Google Chrome में Incognito Tabs की सहायता से सुरक्षित ब्राउज़िंग कर सकते है लेकिन कई बार हमारे क्रोम ब्राउज़र में हमारी Incognito Tabs अपने आप गायब हो जाती है जबकि हमने उन्हें क्लोज भी नहीं किया होता है। इसी समस्या हो हल करने के लिए एंड्राइड के लिए गूगल क्रोम नया फीचर लेकर आया है जो आपको Incognito Tabs को Lock करने की अनुमति देगा।
अब फ़िंगरप्रिंट के माध्यम से क्रोम के Incognito Tabs अनलॉक करें
Android के लिए Google Chrome अब नयी सुविधा लेकर आया है और यह Incognito Tabs से सम्बंधित है जैसा की हम जानते है सिक्योर ब्राउज़िंग के लिए Incognito Tabs फीचर्स को क्रोम द्वारा लाया गया था लेकिन इसको और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए अब इसमें एक नया फीचर जोड़ दिया गया है जो आपको इन्कॉग्निटो टैब्स को लॉक करने की अनुमति देता है। जी हाँ अब आप क्रोम ब्राउज़र में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ Incognito Tabs को लॉक कर पाएंगे।
यह फीचर तब आपके बहुत काम आ सकता है जब आप Incognito mode का इस्तेमाल करते वक़्त एग्जिट कर जाते हो। जब आप फिर से क्रोम खोलेंगे तब आपके सामने एक ग्रे स्क्रीन “अनलॉक इनकॉग्निटो” के विकल्प के साथ दिखाई देगी यहाँ पर आपको फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग की आवश्यकता होगी और जैसे ही आप biometric authentication पूरा करेंगे आप फिर से इन्कॉग्निटो मोड में चले जायेंगे और आप यहाँ पर फिर से Incognito टैब्स पर सिक्योर ब्राउज़िंग कर सकते है।
यदि आपका फ़ोन किसी दूसरे व्यक्ति के पास है तब आपको यह फीचर बहुत काम आएगा क्योंकि आपकी अनुमति के बिना वह आपके फ़ोन के अंदर Incognito mode को एक्सेस नहीं कर पायेगा। और एक बात, अगर biometric authentication का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप PIN भी लगा सकते है, यदि आपको पता न हो तो आपको बता दूँ की PIN वाला फीचर IOS के क्रोम में पहले से उपलब्ध है अब आप एंड्राइड में भी इसका उपयोग कर सकते है।
क्रोम में Incognito Tabs कैसे लॉक करें?
Android में Google Chrome के Incognito Tabs को lock करने से पहले आपको बता दूँ की यह फीचर उपयोगकर्ताओं के लिए व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आप कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पहले Chrome flag को enable करना होगा , इसको इनेबल करना काफी आसान है बस आपको यह “chrome://flags/#incognito-reauthentication-for-android” यह कोड आपके क्रोम ब्राउज़र में सर्च करना होगा। एक बार flag enabled होने के बाद आपको relaunch पर टैप कर देना है इसके बाद Google Chrome को फिर से ओपन करें और निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
- Google Chrome को ओपन करके टॉप राइट साइड में दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें ।

- अब “Settings” के ऊपर क्लिक करें।

- सेटिंग्स में जाने के बाद Privacy and security वाले विकल्प को चुने।

- अब “Lock Incognito tabs when you leave Chrome” को इनेबल कर दें।

- Enabled करने के बाद अपने fingerprint को verify करे और आपकी Incognito Tabs lock हो जाएगी।
उम्मीद है Incognito Tabs से सम्बंधित यह फीचर आपको अच्छा लगा होगा , सुरक्षा के दृष्टि से यह फीचर काफी अच्छा लग रहा है इसलिए is जानकारी को अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें और कमेंट में अपनी राय जरूर दें।