Instagram Bug:  इन्स्टाग्रामपर '#Embeded'

इस हैशटैग को गलती से भी क्लिक न करें, नहीं तो बड़ा नुकसान होगा। जानिए क्या है आखिर #EMBEDED

Instagram पर हो रहा एक Hashtag ट्रेंड :

पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप  इंस्टाग्राम पर बीते कल  यानी बुधवार से एक  हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

क्या होगा अगर आप सर्च करेंगे #EMBEDED 

अगर हम उस हैशटैग को इंस्टाग्राम में सर्च करते हैं और उस हैशटैग पर क्लिक करते हैं, तो इंस्टाग्राम अकाउंट तुरंत लॉग आउट हो जाता है।

इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है #embeded

कल पूरे दिन इंस्टाग्राम पर हैशटैग #embeded ट्रेंड कर रहा था। कई पोस्ट ने इस हैशटैग को शेयर किया और लोगों से इस पर क्लिक करने का आग्रह किया।

Instagram यूजर्स को कैसे हुई परेशानिया 

कई यूजर्स को अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड नहीं पता था, लेकिन उन्हें या तो पासवर्ड रीसेट करना पड़ा या फिर अपना अकाउंट खो दिया।

#EMBEDED सर्च करने से क्यों हो रहा है अकाउंट लॉगआउट 

कुछ टेक्नो-सेवी YouTubers के अनुसार, यह हैशटैग स्पेशल प्रोग्रामिंग (Coding) द्वारा बनाया गया है।

#EMBEDED सर्च करने से आपका अकाउंट हो सकता है Hack

विशेषज्ञों ने बताया की इससे आपका अकाउंट खतरे में पड़ सकता है और हैक भी हो सकता है।

#EMBEDED सर्च करने से यूजर्स को करना पड़ा पासवर्ड रिसेट 

कई यूजर्स को अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड नहीं पता था इसी लिए उन्हें पासवर्ड रीसेट करना पड़ा

विशेषज्ञों ने #EMBEDED सर्च न करने की सलाह दी 

विशेषज्ञों ने बताया की इससे आपके अकाउंट को परेशानियों का सामना करना पद सकता है इसी लिए इस Hashtag को सर्च ना करे

दोस्तों के साथ शेयर करे 

दोस्तों अगर आपको यह स्टोरी इंफॉर्मेटिव लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि सभी लोग इस Hashtag का शिकार होने से बच सके

Share