आजके आर्टिकल में हम जानने वाले है की PUBG जैसे बैटलग्राउंड गेम्स कौन से है ? क्या PUBG के आलावा भी बैटल ग्राउंड गेम मौजूद है ? आज में आपको PUBG गेम जैसे ही १० गेम्स के बारे में बताने वाला हु . PUBG एक लोकप्रिय गेम है . लेकिन कही गेम के शौक़ीन PUBG जैसे ही और भी बैटल ग्राउंड गेम की तलाश में है . यह आर्टिकल उन्ही लोगो की तलाश समाप्त वाला है . इस आर्टिकल में आपको इन्ही सवालों के जवाब मिल जायेंगे.
अगर आप एक गेमर है तो PUBG गेम के बारे में आपको अलग से कुछ नया बताने की आवश्यकता नहीं है .
तो दोस्तों मै आज आपको PUBG के समान १० बैटल ग्राउंड गेम के बारे में बताने जा रहा हु जो आपको PUBG के समान ही मजा देने वाले है . और खास बात यह है की, ये सभी गेम बैटल ग्राउंड गेम है . जिस में आपको PUBG के समान ही एक दूसरे से युद्ध करना है .और खास बात यह है की ये सभी गेम ऑनलाइन है. जिससे आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ भी खेत सकते हो . और एक खास बात यह है की, इन सभी गेम के ग्राफ़िक्स PUBG गेम जैसे ही शानदार है .जो आपको खेलने में ज्यादा आनंद देने वाले है .
PUBG के समान टॉप १० गेम कौनसे है ?
तो दोस्तों अब हम जानेंगे की PUBG जैसा गेम कोन सा है ? मै आपको टॉप १० PUBG के समान गेम्स की जानकारी देने जा रहा हु .तो चलिए एक एक गेम के बारे में थोड़ा विस्तृत से जानते है .
1. Call Of Duty Mobile
PUBG जैसा गेम कोन सा है इस प्रश्न के उत्तर में सबसे पहला नाम आता है Call Of Duty Mobile आपको तो पता ही है कॉल ऑफ़ ड्यूटी गेम पुराने ज़माने से ही लोगो को अपनी और आकर्षित करता है . जब बैटल ग्राउंड गेम नहीं थे उस समय भी कॉल ऑफ़ ड्यूटी गेम लोगो के दिलो पर राज कर चूका है .
लेकिन अब कॉल ऑफ़ ड्यूटी का बैटल ग्राउंड वर्शन भी आ चूका है जिसका नाम है ,Call Of Duty Mobile. यह गेम PUBG मोबाइल से भी ज्यादा अच्छे ग्राफ़िक्स देता है .और अगर साइज की बात करे तो Call Of Duty मोबाइल की साइज PUBG गेम से ज्यादा है .यह गेम खेलने के लिए आपके पास अच्छा मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है .अगर गेमिंग फंक्शन की बात करे तो यह गेम PUBG मोबाइल को भी पीछे छोड़ देता है .तो दोस्तों अगर आप बैटल ग्राउंड गेम के शौक़ीन है. और PUBG के आलावा कुछ नया गेम खेलकर देखना चाहते हो तो यह गेम एक बेहतर विकल्प हो सकता है .
2. Pixel’s Unknown Battle Ground
अगर आपको कार्टून ग्राफ़िक्स वाले गेम पसंद है तो आप यह गेम जरूर डाउनलोड करे .क्योंकि यह एक ऐसा बैटल ग्राउंड गेम है जो PUBG गेम के समान ही है लेकिन गेम के ग्राफ़िक्स पूरी तरह से कार्टून है कार्टून है .तो अगर आप PUBG जैसा गेम कार्टून ग्राफ़िक्स में खेलना चाहते हो, तो यह गेम आप के लिए ठीक है . गेम के नाम से ही पता चल सकता है की गेम के ग्राफ़िक्स पिक्सेल कार्टून जैसे बनाये गए है . यह गेम बच्चे भी बड़ी आसानी से खेल सकते है .
अगर आप PUBG गेम के विपरीत कोई नया गेम खेलना कहते हो , तब भी यह आपकी लिए ठीक गेम है . इस गेम में आपको सब मिलने वाला है जो PUBG गेम में उपलब्ध है ,लेकिन यह सब कार्टून ग्राफ़िक्स में होगा .अगर आप बच्चो के लिए PUBG जैसा गेम कोन सा है? खोज रहे है तो यह एक बेहतर गेम है.
3. Survival Royale
यह एक सर्वाइवल स्क्वाड जैसा गेम है .इस गेम में आपको काफी बेहतरीन ग्राफ़िक्स क्वालिटी मिल जाती है .यह गेम PUBG गेम के सामान ही है . अगर इसके साइज के बारे बताया जाये तो , इसकी साइज लगभग १गब- है .आप इसे २ या ३ जब राम वाले मोबाइल फ़ोन अच्छे से खेल सकते हो. इस के ग्राफ़िक्स अच्छे होने के कारन काफी लोगो ने इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है . क्योंकि जब आप यह गेम खेलेंगे तो आपको यह उसकी जैसा अनुभव देने वाला है .
तो दोस्तों अगर आप बैटल ग्राउंड गेम के शौक़ीन है और आप PUBG गेम के आलावा और भी दूसरा बैटल ग्राउंड गेम खेलना चाहते हो तो यह आप के लिए एक अच्छा विकल्प है .
4. PUBG Mobile Lite
PUBG Mobile Lite यह गेम असली PUBG Mobile Game का Lite Version है .अगर आप के फ़ोन की RAM कम है फिर भी आप PUBG गेम खेलता चाहते हो. तो यह गेम आप के लिए है . इस गेम में आपको PUBG मोबाइल गेम जैसा की अनुभव आने वाला है . यह लगभग PUBG Mobile Game के समान ही है ,केवल इसमें कुछ ग्राफ़िक्स काम किये गए है . इसमें आपको सब कुछ मिल जाता है जो असली PUBG मोबाइल गेम में उपलब्ध है .
यह गेम भी PUBG मोबाइल जितना ही प्रसिद्ध है .क्योंकि कुछ लोगो को PUBG मोबाइल से भी ज्यादा यह गेम ज्यादा पसंद आ रहा है .और यह गेम वह लोग भी खेलते है जिनके मोबाइल फ़ोन की रांम काम है .तो इसे भी प्ले स्टोर पर लगभग PUBG मोबाइल के समान ही डाउनलोड है .
5. Knives Out
PUBG जैसा गेम कोन सा है ? इसके उत्तर में अगला गेम आता है Knives Out. यह भी एक बैटल ग्राउंड गेम है .अगर इसके ग्राफ़िक्स की बात करे तो ग्राफ़िक्स काफी अच्छे मिल जाते है. इस गेम के ग्राफ़िक्स इतने अच्छे है की आपको यह PUBG गेम जैसा ही अनुभव दे. यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध है .अगर इसके साइज के बारे में बात करे तो इसका साइज प्ले स्टोर पे दिखाता है केवल 35MB+. लेकिन वास्तव में डाउनलोड करने के पश्च्यात आप जैसे ही गेम को शुरू करते है ,तो आपको फिरसे कुछ फाइल्स डाउनलोड होती हुई नजर आएगी .यह फाइल्स की साइज लगभग 1MB+ है .इस गेम में लगभग वह सब मिल जाता है जो की ,PUBG में उपलब्ध होता है .
तो दोस्तों अगर आप PUBG के आलावा भी कुछ नया गेम खेलना चाहते हो जो आपको PUBG के ही सामान अनुभव दे तो यह गेम जरूर डाउनलोड करे .
6. Survival Squad
यह गेम उन लोगो के लिए बेहतर है जिनके पास ज्यादा राम वाला मोबाइल फ़ोन नहीं है फिर भी वह PUBG जैसा बैटल ग्राउंड गेम खेलना चाहते है .तो अगर हम बात करें इस गेम के ग्राफ़िक्स की तो इसमें आपको गेम की साइज के हिसाब से अच्छे ग्राफ़िक्स मिल जाते है . अब सबसे बड़ी बात जो इस गेम को अगल बनती है वह है इस गेम की साइज. इस गेम गेम की साइज केवल 100MB+ है . Hopeless आइलैंड से अगर तुलना करें तो इस गेम की ग्राफ़िक्स थोड़ी कम है. फिर भी साइज के हिसाब से यह काफी अच्छी है . यह गेम आपको काम राम वाले मोबाइल फ़ोन में भी PUBG जैसे बैटल ग्राउंड गेम का अनुभव करने में सक्षम है .इसमें आपको PUBG जैसे ही ड्राप और दूसरी चीजे मिल जाएगी .
तो आप समज ही सकते है की यह गेम उन लोगो को PUBG गेम जैसा अनुभव देने में सक्षम है जो PUBG खेलना चाहते है. लेकिन कम RAM वाला मोबाइल होने के कारन नहीं खेल पाते. तो अगर आप भी इसी तरह की RAM की समस्या के कारन PUBG खेलने से वंचित है तो यह अच्छा पर्याय है .
7. Crossfire Legends
Crossfire Legends गेम PUBG के समान ही ग्राफ़िक्स क्वालिटी देता है . यह गेम PUBG जितना ही अच्छा है क्योंकि, PUBG गेम की पार्टनर कंपनी Tencent ने ही इसे बनाया है . तो इसी बात से आपको अंदाजा आ गया होगा की यह गेम भी कितना बेहतर होता . यह गेम PUBG गेम जैसा ही है लेकिन इसमें आपको कुछ नया मिलने वाला है . जैसे की इस गेम का मैप , जिसमे आपको अलग सिटी मिलने वाली है . और भी बहुत सी चीजे है जो आपको काफी आकर्षित करेगी .
इस गेम की ग्राफ़िक्स क्वालिटी PUBG के समान होने के कारन आपको यह गेम असली लाइफ जैसा अनुभव कराएगा .तो दोस्तों अगर आप PUBG गेम से थोड़े बोर हो गए हो या अलग कुछ गेम खेलना चाहते हो जो PUBG जैसा ही अनुभव दे. तो आप यह गेम जरूर डाउनलोड करें यह आपलो पसंद आने ही वाला है .
8. Hopeless Island
अगर आपके पास ज्यादा RAM वाला मोबाइल फ़ोन नहीं है फिर भी आप बैटल ग्राउंड गेम खेलना चाहते हो. तो यह गेम आपके लिए है . यह गेम 1 या 1 GB इतनी कम RAM वाले मोबाइल फ़ोन में भी अच्छे से चल जाता है . अगर ग्राफ़िक्स की बात करें तो यह कम साइज होने पर भी अच्छे से ग्राफ़िक्स क्वालिटी देता है .अगर इस गेम की साइज की बात करें तो यह आपको केवल 300MB इतनी कम साइज में प्ले स्टोर से मिल जायेगा . यह गेम लगभग PUBG गेम जैसे ही अनुभव देता है . और इस गेम के कंट्रोल भी अच्छे से काम करते है .
तो दोस्तों अगर आप बैटल ग्राउंड गेम के शौक़ीन है . लेकिन कम RAM वाला मोबाइल फ़ोन होने के कारण आप PUBG जैसा बैटल ग्राउंड गेम नहीं खेल पा रहे हो तो इस गेम को जरूर डाउनलोड करें .
9. Free Fire
फ्री फायर गेम की अगर हम बात करे तो ,यह गेम PUBG से भी ज्यादा प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया गया है .इस गेम के लगभग 100M + डाउनलोड है . इस गेम के ग्राफ़िक्स की अगर बात करे तो ग्राफ़िक्स PUBG जितने अच्छे नहीं है . लेकिन फिर भी फ्री फायर गेम को PUBG से ज्यादा डाउनलोड कैसे मिले ? यह सवाल आपको जरूर आया होगा . तो इसका जवाब है इस गेम की साइज. जो PUBG से भी आधी है (600MB+). इस गेम की खासियत यह भी है की, इसे आप कम RAM वाले मोबाइल फ़ोन में भी चला सकते हो .
तो अगर आपके पास अच्छी RAM वाला फ़ोन नहीं है, और आप बैटल ग्राउंड गेम खेलना चाहते हो जो की PUBG गेम के सामान ही अनुभव दे तो आप फ्री फायर गेम जरूर डाउनलोड करे .
10. Rules of survival
Rules of survival यह काफी प्रसिद्ध गेम है . जिसे आप में से भी बहुत से लोग खेल चुके होंगे .लेकिन अगर आप ने यह गेम अभीतक नहीं खेला है, तो आप इसे डाउनलोड कर ले और खेले .क्योंकि यह गेम आपको बिलकुल PUBG के समान अनुभव देने वाला है .
दोस्तों अगर हम इस गेम की ग्राफ़िक्स की तुलना PUBG गेम से करे तो, इस गेम के ग्राफ़िक्स PUBG से भी ज्यादा अच्छे है . लेकिन अगर गेम के साइज की बात करे तो , गेम की साइज PUBG से काफी ज्यादा है .Rules of survival गेम की साइज लगभग 2GB के आसपास है .तो आप लोगो को अंदाजा आ गया होगा की इसे खेलने के लिए अच्छी RAM वाला फ़ोन ही बेहतर रहेगा .अगर आप यह गेम खेलते है तो, आपको इस में PUBG से अलग मैप और cars मिल जाती है .
तो दोस्तों मै आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा . जिसमे हमने देखा की ,कोनसे ऐसे गेम है जो PUBG जैसे ही है . और कौन से ऐसे बैटल ग्राउंड गेम है जो आप लोक कम RAM वाले मोबाइल फ़ोन में भी खेल सकते है . धन्यवाद !
This is a topic which is near to my heart… Thank you!
Where are your contact details though?
Good article – educational and useful!
Best view i have ever seen !