दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है koo app क्या है ? जैसे की आप सब जानते है भारत सरकार द्वारा ५९ चाइनीज एप्लिकेशन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है . इसी के चलते भारतीय डेवलपर्स के लिए एक बढ़िया औसर निकल कर आया है !
भारतीय एप्लिकेशन बनाने का . और बहुत से ऐप डेवलपर इसका फायदा भी उठा रहे है . और इसी के चलते नए-नए एप्लिकेशन भारतीय डेवलपर द्वारा बनाये जा रहे है . उसी में से एक एप्लिकेशन है कू ऐप जिसे की भारत का ट्विटर भी कहा जाता है . तो आज हम कू ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देखने वाले है !
जैसे की koo app kya hai , koo app founder और how to use koo app . इन सरे विषय पर हम सविस्तार जानकारी देखने वाले है . तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि koo app के बारे में आप सम्पूर्ण जानकारी जान सके . तो चलिए शुरू करते है !
Koo App क्या है – What is koo app in hindi
दोस्तों चाइनीज एप्लिकेशन बैन होने के बाद भारतीय डेवलपर द्वारा लगभग सभी चाइनीज एप्लिकेशन के अल्टरनेटिव एप्लिकेशन बनाये गए है . जैसे की फेसबुक + इंस्टाग्राम + व्हाट्सअप इन तीनो का अल्टरनेटिव बनाकर भारत द्वारा एलिमेंट्स ऐप को लॉन्च किया गया है . और भी ऐसे एप्लिकेशन है जिनके अल्टरनेटिव भारतीय डेवलपर द्वारा बनाये गए है !
उसी में से एक ऐप था ट्विटर जिसका भी अल्टरनेटिव आ चूका है . जिसका नाम है koo app . दोस्तों इस एप्लिकेशन को भारतीय डेवलपर द्वारा बनाया गया है . जिसे की भारत का ट्विटर कहा जाने लगा है . यह एप्लिकेशन बिलकुल ट्विटर की तरह ही है . आप अपने विचार इस एप्लिकेशन की मदत से लोगो तक पहुंचा सकते है . आपको ट्विटर की तरह कू ऐप में भी अपना खुद का अकाउंट बनाना होता है !
इस एप्लिकेशन में भी आप किसी भी व्यक्ति को फॉलो कर सकते है . कू ऐप का इंटरफेस भी बिलकुल ट्विटर की तरह ही बनाया गया है . कू ऐप में आपको सारे ऑप्शन ट्विटर की तरह ही देखने मिलेंगे .
Koo App Founder
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है कु ऐप एक इंडियन ऐप है . और उसे भारतीय डेवलपर द्वारा बनाया गया है . इस ऐप के फाउंडर है मयंक बिदावतका और प्रमेय राधाकृष्ण . इन दोनों द्वारा इस एप्लिकेशन को मार्च २०२० में लॉन्च किया गया . था यह ऐप १८ अलग अलग भारतीय भाषाओ में लॉन्च किया गया है !
कु ऐप हिंदी , कन्नड़ ,तमिल ,तेलगु , मराठी , बंगाली ,गुजराती , मल्यालम , पंजाबी , ओरिया , आसामी , उर्दू , संस्कृत , नेपाली , मणिपुरी , कोकणी , कश्मीरी और अंग्रेजी जैसे १८ भाषाओ में लॉन्च किया गया है जिसे की भारत का हर राज्य का व्यक्ति अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकता है . तो चलिए जानते है की कू ऐप में लॉग इन कैसे करना है !
Koo App में अकाउंट कैसे बनाये ?
1) सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से कू ऐप को डाऊनलोड करना है . जिसकी साइज सिर्फ ११ mb दी गयी है .
2) डाऊनलोड कर ओपन करने के बाद आपको अपनी कोई भी एक भाषा सिलेक्ट करनी है . और नेक्स्ट कर देना है .
3) भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है . और मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट कर देना है .
4) नेक्स्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा वे otp डालकर आपको नेक्स्ट कर देना है .
5) otp डाल नेक्स्ट करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल आ जायेगे . आप चाहे तो आपने फोटो प्रोफाइल पर लगा सकते है . फोटो लगाने के बाद आपको नेक्स्ट है . कर देना नेक्स्ट करने के बाद आपका कु ऐप अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा
koo app कैसे इस्तेमाल करे
दोस्तों देखा जाये तो कु ऐप में आपको कई अलग अलग ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे . उन सभी ऑप्शन के कार्य हम विस्तार से समझते है !
होम – दोस्तों आप जैसे ही कु ऐप में लॉगइन कर उसे ओपन करते है . आपके सामने कु ऐप का होम पेज खुल जाता है . होम वाले ऑप्शन में लोगो द्वारा किये गए पोस्ट दिखेंगे . जिसे की इस एप्लिकेशन में कु कहा जाता है . हर पोस्ट के निचे आपको बिलकुल ट्विटर की तरह ही ऑप्शन दिखेंगे लाइक , कमेंट , रिकूक , शेयर फेसबुक और शेयर व्हाट्सअप . दोस्तों रिकूक मतलब जैसे आप ट्विटर पर रीट्वीट करते है . वैसे ही आपको कु ऐप में रिकूक का ऑप्शन मिलता है !
फीड – दोस्तों फीड वाले ऑप्शन में आपको ४ अलग अलग ऑप्शन दिखेंगे उन्हें विस्तार से समझते है
१) ट्रेंडिंग टैग्स
२) लेटेस्ट
३) राजनीती
४) खेल
१) ट्रेंडिंग टैग्स – दोस्तों आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ टैग्स आजायेंगे . वो टैग्स जो की हालही के समय में ट्रेंडिंग पर चल रहे है . यानि की ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पोस्ट में उस टैग का इस्तेमाल कर रहे है . वे सरे टैग्स आपको इस ऑप्शन में देखने कोमिल जायेंगे !
२) लेटेस्ट – इस ऑप्शन में आपको लेटेस्ट यानि की नवनीतम पोस्ट , न्यूज़ देखने मिलेंगे . यानि जिन लोगो ने अभी कोई पोस्ट कु ऐप पर की है . वे सारे पोस्ट आपको इस ऑप्शन में देखने मिलेंगे !
३) राजनीती – इस ऑप्शन में आपको राजनीती से जुडी सभी खबरे और कु देखने मिलेंगे . आपको यह खबरे विडिओ के फॉर्मेट में देखने मिलेंगी . आप जैसे ही किसी खबर पर क्लिक करते है आप इस ऐप से सीधा वेबसाइट में पहुँच जाओगे . और वहा से आप खबरे देख सकते है !
४) खेल – इस ऑप्शन में आपको खेल से जुडी सभी खबरे देखने को मिलेगी . आप जैसे ही किसी खबर पर क्लिक करते है . आप दूसरे वेबसाइट पर पहुँच जाओगे . उस वेबसाइट पर जिस वेबसाइट पर यह खबर पोस्ट की गयी है . और वहा पर पहुँचने पर आप आसानी से खबर देख सकते है !
सर्च – इस ऑप्शन से आप किसी भी व्यक्ति , हैशटैग और किसी वयक्ति के द्वारा किया गया कु खोज सकते है . आपको बस सर्च वाले ऑप्शन में जाना है . और वहा पर वयक्ति का नाम , टैग या फिर कु सर्च करना है . आपको आसानी से मिल जायेगा !
मेसेज – इस ऑप्शन से आप किसी भी व्यक्ति से बाते कर सकते है . आपको बस मेसेज वाले ऑप्शन में जाना है . और जिस किसी व्यक्ति से आप बात करना चाहते है . उस व्यक्ति का नाम आपको सर्च करना है . सर्च करने के बाद आपके सामने रिक्वेस्ट का ऑप्शन आएगा आपको उस व्यक्ति को मेसेज रिक्वेस्ट भेज देनी है . जैसे ही जैसे ही वह वयक्ति आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेगा उसके बाद आप उस व्यक्ति से बात कर सकते है !
नोटिफिकेशन – इस ऑप्शन में आपको सभी तरह के नोटिफिकेशन देखने मिलेंगे . जैसे की आपको किसने फॉलो किया , आपके कु को किसने लाइक किया किसने रि कू किया इस तरह के सारे नोटिफिकेशन आपको इस ऑप्शन में देखने मिल जायेंगे
प्रोफइल – दोस्तों इस ऑप्शन से आप अपने प्रोफाइल की सम्पूर्ण जानकारी देख सकते है . और एडिट भी कर सकते है इस ऑप्शन में आपको सेटिंग का ऑप्शन भी मिलता है . जिससे आप अपने प्रोफाइल को एडिट कर सकते है . अगर आपको कु ऐप की भाषा बदलनी है . तो इसी ऑप्शन से बदल सकते है !
koo कैसे करे – दोस्तों अगर आपको कु ऐप पर अगर ट्वीट करना है यानि की कु करना है , तो अपने होम पेज पर जाना है वहा पर आपको पिले रंग का एक बड़ा सा बटन दिखेगा का आपको उस बटन पर क्लिक करना है . क्लिक करने के बाद आपका कीबोर्ड ओपन हो जायेगा . उसके बाद आप जो चाहे वे लिखकर कु कर सकते है . और साथ में फोटो या विडिओ भी डाल सकते है !
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था koo app क्या है ? उम्मीद है आपको कु ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी . और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा . अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे . और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे . ताकि आने वाले समय आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे . अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !
बहुत ही बढ़िया पोस्ट है
आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है
Thank You Pushpa Ji
Jankari dene ke liye dhanbad
Peculiar article, totally what I needed.