दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है चिंगारी ऐप क्या है और कैसे इस्तेमाल करे . जैसा की आप सब जानते ही है चाइना और भारत के बिच पिछले कई दिनों से सिमा विवाद चल रहा है . इसे के चलते भारत सरकार द्वारा टिकटॉक समित ५९ ऐप पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. गूगल प्लेस्टोर से भी इस एप्लिकेशन को हटा दिया गया है !
लेकिन अगर आप भी एक टिकटॉक यूजर थे , तो इसके विकल्प के तौर पर भारत में भी एक स्वदेशी ऐप मौजूद है , जो आपको फिरसे स्टार बना सकता है , और आपका मनोरंजन भी कर सकता है , जी हा दोस्तों इस ऐप का नाम है चिंगारी ऐप जिसे की भारत का टिकटॉक कहा जाता है . टिकटॉक भारत में बैन होने के बाद जो टिकटॉक स्टार थे वे काफी परेशान थे !
उन्हें लगता था की अब उनकी तारीफें करने वाले उनके फैंस गायब हो जायेंगे . लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है . टिकटॉक को टक्कर देने के लिए नए भारत की चिंगारी ही काफी है . भारत में बना चिंगारी ऐप तेजी से टिकटॉक की जगह ले रहा है . तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर हम चर्चा करने वाले है की आखिर चिंगारी ऐप क्या है और कैसे इस्तेमाल करे !
और इसे किस प्रकार इस्तेमाल किया जाता है . और साथ ही हम देखेंगे chingari app founder , chingari app details और इसके फीचर्स . तो चलिए शुरू करते है !
चिंगारी ऐप क्या है – What is chingari app
दोस्तों चिंगारी ऐप बिलकुल टिकटॉक की तरह ही एक विडिओ शेयरिंग प्लेटफार्म है . जहाँपर यूजर्स विडिओ डाऊनलोड और अपलोड करने के साथ ही दोस्तों से चैट और कंटेंट शेयर कर सकते है . अगर फीचर्स की बात करे तो चिंगारी ऐप में आपको टिकटॉक से कई ज्यादा अलग अलग फीचर्स देखने मिलेंगे !
और अगर आपको अपना डेटा लिक होने का डर सताता है . तो डरने की कोई बात नहीं ! क्योकि चिंगारी ऐप बहुत ही सुरक्षित ऐप है . जो की आपका मनोरंजन भी करता है . और आपको स्टार भी बनाता है . काफी कम समय में इस ऐप को कई ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है . लोगो द्वारा इस एप्लिकेशन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है !
क्योकि इस ऐप में आपको लोगो द्वारा बनाये गए काफी नए नए मजेदार कंटेंट देखने को मिलते है . जिससे की आपका मनोरंजन होता है . तो चलिए अब जानते है की आप चिंगारी ऐप में आपको अपना अकाउंट किस प्रकार बनाना है !
चिंगारी ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से चिंगारी ऐप को डाऊनलोड करना है .
Step 2 – डाऊनलोड कर ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ भाषाएँ आएगी आपको उनमे से अपनी भाषा सिलेक्ट करनी है .
Step 3 – भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपका चिंगारी ऐप शुरू हो जायेगा . ऐप शुरू होने के बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाना है .
Step 4 – प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयंगे . लॉग इन विथ फोन नंबर और लॉग इन विथ गूगल . आपको लॉग इन विथ फोन नंबर पर क्लिक करना है .
Step 5 – लॉग इन विथ फोन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आ जायेगा . आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना है .
Step 6 – रजिस्टर नाउ पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको वह otp डालकर नेक्स्ट कर देना है .
Step 7 – नेक्स्ट करने के बाद आपको अपना जेंडर सिलेक्ट करना है . और नाम डालना है और नेक्स्ट कर देना है . जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करोगे आपका चिंगारी आयडी एक्टिवेट हो जायेगा
chingari app founder
दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही है की चिंगारी ऐप एक इंडियन एप्लिकेशन है . जिस पर आप अपनी शॉर्ट विडिओ अपलोड कर सकते हो . और साथ ही लोगो द्वारा बनायीं गयी विडिओ भी देख सकते हो . अगर हम बात करे चिंगारी ऐप के फॉउंडर्स की तो इस एप्लिकेशन को छतीसगढ़ के रहने वाले बिस्वात्मा नायक और सुमित घोष ने बनाया है !
भारतीय ऐप होने के कारन यह ऐप अंग्रेजी समेत हिंदी , बंगाली , तमिल , गुजराती , कन्नड़ , मराठी , तेलगु , ओड़िया , मल्यालम और पंजाबी जैसे ११ अलग-अलग भाषाओ में उपलब्ध है . यह ऐप ११ भाषाओ में होने के कारन भारत के हर राज्य का व्यक्ति इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल कर सकता है . और अपनी भाषा में वीडिओज़ का आनंद ले सकता है . इसी के कारन इस एप्लिकेशन को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है
chingari app about in hindi
चिंगारी ऐप एक भारतीय भारतीय एप्लिकेशन है जिसे की बिस्वात्मा नायक और सुमित घोष द्वारा बनाया गया है . अगर हम बात करे इसके लॉन्चिंग डेट की तो २९ नवंबर २०१८ को इसे लॉन्च किया गया था . और साथ ही बात करे चिंगारी ऐप के वर्जन की तो इसका वर्जन 2.6.6 है !
यह ऐप इंडियन ऐप होने के कारन इसे ११ अलग अलग भारतीय भाषाओ के साथ लॉन्च किया गया है . इसके कारन भारत के हर राज्य का व्यक्ति इसे अपने भाषा में इस्तेमाल कर सकता है . चिंगारी एप्लिकेशन के यूजर्स हालही के समय में १ करोड़ से भी ज्यादा है . और इसे गूगल प्ले स्टोर पर लोगो द्वारा की रेटिंग भी दी गयी है चिंगारी ऐप की साइज ७९ mb दी गयी है . और इसका लास्ट अपडेट १९ सितंबर २०२० को आया था !
चिंगारी ऐप कैसे चलाएं
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की चिंगारी ऐप एक शॉर्ट विडिओ ऐप है जिसमे आपको कई तरह के अलग अलग ऑप्शन दिए गए है उन सारे ऑप्शन को विस्तार से समझते है !
होम – इस ऑप्शन में आपको चिंगारी ऐप के जितने भी यूजर्स है उन सारे यूजर्स द्वारा बनाये गए विडिओ देखने मिलेंगे . और साथ आपको होम वाले ऑप्शन में राइट साइड में ६ और ऑप्शन मिलेह्गे . पहला तो आप जो विडिओ देख रहे है वह किस व्यक्ति द्वारा बनाया गया है . उस व्यक्ति की प्रोफाइल देखने मिलेगी . अगर आप चाहे तो उस व्यक्ति की प्रोफाइल में जाकर उसे फॉलो भी कर सकते है !
दूसरा ऑप्शन है लाइक का . आपको प्रोफाइल के निचे एक चिंगारी का सिमबॉल अगर आप उसपर क्लिक करते है तो आप जिस किसी व्यक्ति की विडिओ देख रहे है वह विडिओ लाइक हो जाएगी . तीसरा ऑप्शन है कमेंट का जिससे की आप उस विडिओ पर अपनी कमेंट कर सकते है . चौथा ऑप्शन है शेयर का जिससे की उस विडिओ को अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है !
पांचवा ऑप्शन है अधिक का जिससे की आप उस विडिओ के साथ डुएट बना सकते है , विडिओ पर रिपोर्ट कर सकते है , विडिओ सेव कर सकते है और साथ विडिओ शेयर भी कर सकते है . छठा ऑप्शन है म्यूजिक का जिससे की आपको पता चलता है , की विडिओ में इस्तेमाल किया गया साउंड किसके द्वारा बनाया गया है !
सर्च – सर्च वाले ऑप्शन से आप किसी भी वयक्ति का अकाउंट या फिर विडिओ ढूंढ सकते है . आपको बस सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है . और आप जिस किसी व्यक्ति का अकाउंट सर्च करना चाहते है . उसका नाम डालकर सर्च पर क्लिक कर देना है उस व्यक्ति का अकाउंट आपके सामने आ जायेगा !
अपलोड – अगर आप भी चिंगारी ऐप पर विडिओ बनाना चाहते है . और साथ ही उस विडिओ को चिंगारी ऐप पर अपलोड करना चाहते है . तो आपको बस अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है . क्लिक करते ही आपके फोन का कैमरा ऑन हो जायेगा. उसके बाद आप विडिओ बना सकते है . अगर आपने पहले से ही विडिओ बना ली है और उस विडिओ को आप अपलोड करना चाहते है तो आपको अपलोड के बटन पर क्लिक करना है !
और अपने फोन गैलरी को ओपन करना है . और आप जो भी विडिओ डालना चाहते है उस विडिओ को सिलेक्ट करना है . और नेक्स्ट कर देना है . उसके बाद आप चाहे तो विडिओ के लिए डिस्क्रिप्शन लिख सकते है . और हैशटैग भी लगा सकते है . यह सब करने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है . आपकी विडिओ अपलोड हो जाएगी !
प्रोफाइल – इस ऑप्शन से आप अपने बारे में सम्पूर्ण जानकारी देख सकते है . जैसे की आपके फॉलोवर कितने है , आपकी फॉलोविंग कितनी है , आपके सारे विडिओ को मिलकर लाइक्स कितने आये है , आपके टोटल विडिओ पर व्हिव कितने है इस तरह की सारी जानकारी आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन में देखने मिल जाएगी . अगर आप चाहे तो इस ऑप्शन से अपनी प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते है . आप अपना नाम बदल सकते है और साथ ही अपनी प्रोफाइल फोटो भी इस ऑप्शन से बदल सकते है !
अधिक – दोस्तों इस ऑप्शन की वजह से यह ऐप थोड़ा खास बन जाता है क्योकि इस ओप्शन में तीन और ऑप्शन मिल जाते है !
१) गेम जोन
२) समाचार
३) भाषा
१) गेम जोन – इस ऑप्शन में आपको कई सारे अलग अलग गेम्स दिए गए है . जैसे की बास्केट बॉल , फुटबॉल , क्रिकेट इस तरह के कई सारे मनोरंजन भरे गेम आपको दिए गए है जिन्हे की आप बिलकुल फ्री में खेल सकते है !
२) समाचार – इस ऑप्शन में आपको राष्ट्र , राज्य , खेल , इंटरटेन्मेंट , टेक्नॉलजी से जुडी सभी तजा खबरे देखने को मिलती है इसी लिए अगर आपको भी समाचार पढ़ना या देखना पसंद है . तो आप इस एप्लिकेशन की मदत से आसानी से पढ़ सकते है और विडिओ फॉर्मेट में देख भी सकते हो !
३) भाषा – दोस्तों जैसा की आप सब जानते है चिंगारी ऐप ११ अलग अलग भारतीय भाषाओ में उपलब्ध है . इसी लिए अगर आप अपने ऐप की भाषा बदलना चाहते है तो इस ऑप्शन से आप आसानी से बदल सकते है !
तो दोस्तों यह थे चिंगारी ऐप के सारे फीचर्स. इनकी मदत से आप आसानी से चिंगारी ऐप को चला सकते हो . आपको चिंगारी ऐप चलने में कोई भी समस्या नहीं आएगी !
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था चिंगारी ऐप क्या है और कैसे इस्तेमाल करे . उम्मीद है आपको समज आ गया होगा चिंगारी ऐप क्या है और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा . अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे . और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे . ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे . क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए लाते रहते है . अगर इस आर्टिकल से जुडी आपको कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !
Nice Article. चिंगारी एप क्या हैं
thank you
Chingari app ke bare mein bahut hi vistar mein jankari di aapne.
Thanks..
dhanywad Avinash ji .
nice article sir keep sharing
I’d recover krne ka to koi in option hi nhi
M id password bhul.gi hu