Apne Kiye Ka Kya Elaj Story In Hindi – गांव के किनारे एक किसान का घर था। घर के सामने ही उसके खेत थे। खेतों में गेहूं की पकी फसल खड़ी हुई थी। खेतों की रखवाली में पूरा परिवार रात-दिन लगा रहता था। कई साल बाद इतनी अच्छी फसल हुई थी। सभी लोग प्रसन्न थे। इस फसल के भरोसे किसान ने कई मनसुबे पूरे करने के विचार बना लिए थे।
उसने गाय और बकरी के साथ मुर्गियां तथा बतखें भी पाल रखी थीं। मुगियों और बतखों के लिए घर के बाहर ही दरवे बना रखे थे दरवाजे पर ही गाय और बकरी बंधी रहती थीं घर के बाई ओर 1 एक छोटा तालाब था। मुर्गियां और बतखें तालाब तक डोलती रहती थीं। चुगती रहती थीं। बतखे पानी में तैरती भी थी।
पास में एक जंगल था उस जंगल की एक लोमड़ी किसान के घर तक चक्कर लगा जाती थी। एक दिन मौका पाकर किसान की एक मुर्गी को ले गई। किसान को बड़ा दुख हुआ। घर के सभी लोग चौकन्ने रहकर मुर्गियों और बतखों की देख-रेख करने लगे। लोमड़ी अब और जल्दी-जल्दी चक्कर लगाने लगी।
अब वह सुबह-झुटपुटे और दिन डूबे के अंधेरे में चक्कर लगाने लगी। मौका पाते ही कभी बतख को मार जाती और कभी मुर्गी को ले जाती। किसान ने लोमड़ी को पकड़ने और मारने के कई उपाय किए, लेकिन सफल नहीं हो सका। एक दिन उसने जाल फैलाकर लोमड़ी को पकड़ लिया। किसान ने उसे तड़पाकर मारने की सोची।
उसने लोमड़ी की पूंछ में फटे-पुराने कपड़ों को लपेटकर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। लोमड़ी के गले में रस्सी बांधकर एक खूंटे से बांध दिया था। पूंछ में आग लगते ही लोमड़ी उछल-कूद करने लगी। बच्चे हो-हो करके हंसने लगे। कभी-कभी लोमड़ी पीछे हटकर गले से फंदा निकालने की कोशिश करती।
उछल-कूद में रस्सी में आग लग गई। रस्सी टूट गई और लोमड़ी निकल भागी । लोमड़ी ने सबसे पहले पूंछ में लगी आग बुझाने की सोची। वह सामने ही किसान के खेत में घुस गई। वह आग बुझाने के लिए खेत में इधर से उधर और उधर से इधर अपनी पूंछ को पौधों से रगड़ती हुई भागती रही। दौड़ती रही।
देखते-ही-देखते सारा खेत धू-धूकर जलने लगा। खेत आग की लपटों से भर गया। एक-दो घंटे में किसान की लहलहाती फसल जलकर राख हो गई। किसान के घर में मातम सा छा गया। रात को सोते समय उसे नींद नहीं आई। वह लेटा लेटा सोचता रहा- ‘अपने किए का क्या इलाज’।
अन्य हिंदी कहानियाँ एवम प्रेरणादायक हिंदी प्रसंग के लिए चेक करे हमारा मास्टर पेज – Hindi Kahani