Bat Kahane Ka Dhang Story In Hindi- एक रात बादशाह अकबर को सपना आया कि उनके सारे दाँत गिर गए हैं और मुँह में केवल एक दाँत बचा है। सुबह होते ही अकबर ने एक प्रसिद्ध ज्योतिषी को महल में बुलाया और उससे सपने का अर्थ पूछा। कई ग्रन्थों का अध्ययन करने के बाद ज्योतिषी गम्भीर हो गया और बोला, “बादशाह सलामत! आपका सपना अच्छा नहीं है।
“सपने का जो भी अर्थ है, साफ-साफ कहो। याद रहे, कोई बात छिपाना नहीं है।” बादशाह ने अपना मन कड़ा करके कहा। ज्योतिषी ने कहा, “आपके सभी दाँत गिर जाने का मतलब है कि आपके सभी सगे-सम्बंधी आपकी आँखों के सामने एक-एक कर मर जाएँगे। आपका एक दाँत रह गया, मतलब यह कि अंत में आप अकेले ही रह जाएँगे।
ज्योतिषी की बात सुनकर अकबर को बहुत गुस्सा आया। उन्होंने तुरन्त ज्योतिषी को महल से बाहर निकलवा दिया और आज्ञा दी कि कोई दूसरा ज्योतिषी दरबार में आकर उनके सपने का अर्थ बताए। कुछ घंटों बाद ही एक दूसरा ज्योतिषी आया। वह बीरबल का भेजा हुआ था।
बीरबल ने उसे समझा दिया था कि वह अपनी बात किस ढंग से कहे। उसने बादशाह से उनका सपना पूछा। अकबर ने उसे अपना सपना सुना दिया। ज्योतिषी थोड़ी देर तक तो पोथे-पत्री पलटता रहा, फिर काफी देर तक सोचकर बोला, “आपका सपना तो बहुत अच्छा है महाराज! आपके सभी सगे-सम्बंधियों की अपेक्षा आपकी उम्र लम्बी है।
बहुत समय तक आप सुख से राज्य करेंगे और आपके राज्य में प्रजा बहुत सुखी रहेगी। यह सुनकर अकबर खुश हुआ। उसने ज्योतिषी को ढेर सारा इनाम दिया। ज्योतिषी आशीर्वाद देकर अपने घर लौट आया। बीरबल की सलाह से एक ही बात को दूसरे ढंग से कहने पर ज्योतिषी को काफी लाभ हुआ। दरअसल, किसी को भी कड़वी परन्तु सच्ची बात सुननी अच्छी नहीं लगती, किन्तु समझदार आदमी वही होता है, जो सच्ची बात कह भी देता है। और सुनने वाले को बुरा भी नहीं लगता।
ऐसी ही अन्य प्रेरणादायक हिंदी कहानी के लिए क्लिक करें