दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Bolo indya app क्या है ? bolo indya app से पैसे कैसे कमाए . जैसे की आप सब जानते है की भारत में टिक-टॉक पूरी तरह से बैन हो चूका है . तो अगर आप टिक-टॉक ऍप की तरह ही कोई अल्टरनेटिव ऍप तलाश रहे है तो आज आपकी तलाश ख़त्म हो जाएगी. क्योकि आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसा ही ऍप जिसका नाम है Bolo indya app !
यह एक इंडियन एप्लिकेशन है . जिसमे आपको हर तरह के फीचर्स देखने मिलेंगे इस एप्लिकेशन में टिक-टॉक से भी ज्यादा फीचर्स आपको देखने मिलेंगे . इस ऍप में हम किस तरह से अपना अकाउंट बनाये , किस तरह से विडिओ अपलोड करे इसी विषय पर हम आज चर्चा करने वाले है तो आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको यह एप्लिकेशन यूज करते समय कोई भी परेशानी ना हो तो चलिए शुरू करते है !
Bolo indya app क्या है ?
दोस्तों Bolo indya app एक इंडियन ऍप है जिसे की ११ मई २०१९ में लॉन्च किया गया था अगर Bolo indya app के फाउंडर की बात करे तो इस ऍप को वरुण सक्सेना द्वारा बनाया गया है दोस्तों Bolo indya app एक शॉर्ट विडिओ ऍप है जिसे की १३ विभिन्न भाषाओ में बनाया गया है !
इसे आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, हरियाणवी, भोजपुरी, ओडिया और अंग्रेजी जैसे भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है इस ऍप में आपको टिक-टॉक से भी ज्यादा फीचर्स देखने मिलेंगे आप इस एप्लिकेशन की मदत से पैसे भी कमा सकते है और वीडिओज़ को डाऊनलोड और शेयर भी कर सकते है !
Bolo indya App पर अकाउंट कैसे बनाए
1) जैसे ही आप bolo indya ऍप को डाऊनलोड कर ओपन करोगे आपके सामने भाषा का ऑप्शन आ जायेगा आपको अपनी भाषा सिलेक्ट कर नेक्स्ट कर देना है .
2) उसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आ जायेगा आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर नेक्स्ट कर देना है . नेक्स्ट करते ही आपके नंबर पर OTP आएगा आपको वह OTP वेरीफाई कर लेना है .
3) उसके बाद आपको डिरेक्ट्ली आपकी प्रोफाइल दिखाई जाएगी आपको आपने प्रोफाइल पर क्लिक करना करना है . जहासे आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है .
4) आप जैसे ही एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करोगे आपके सामने डिटेल फॉर्म आ जायेगा आपको वह डिटेल भरनी है जैसे की नेम, यूजर नेम, बायो, डेथ ऑफ़ बर्थ, पेटीएम् नंबर इस तरह की इन्फॉर्मेशन आपको भरनी है .
5) उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल फोटो लगा कर इन्फॉर्मेशन को सेव कर देना है . जैसे ही आप सेव करोगे आपका bolo indya app पर अकाउंट बन जायेगा .
bolo indya app से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आप इस एप्लिकेशन से दो तरीके से पैसे कमा सकते है पहला तरीका है वीडिओज़ बनाकर और दूसरा तरीका है रेफर कर के . जरिये तो चलिए इन दोनों तरीको को विस्तार समझते है !
1) विडिओ बनाकर पैसे कमाए – दोस्तों आप इस एप्लिकेशन से विडिओ बनाकर पैसे कमा सकते है . आपको जिस किसी टॉपिक में इंट्रेस्ट है आपको उस टॉपिक पर विडिओ बनानी है . जैसे की अगर आपका लाइफस्टाइल में इंट्रेस्ट है तो उसपर विडिओ बना सकते है . अगर आपका फिटनेस में इंट्रेस्ट है तो आप उसपर विडिओ बना सकते है . और अपनी विडिओ बनाकर bolo indya ऍप पर अपलोड कर सकते है . अब दोस्तों इस एप्लिकेशन में आपको व्हिव के पैसे मिलते है . जितने ज्यादा आपके व्हिव होंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे . इसके लिए भी आपको कुछ शर्ते रखी गयी है की आपको अपना अकाउंट मॉनिटाइज करने के लिए क्या करना होता है, कितने व्हिव पर कितने पैसे मिलते है तो चलिए वह जानते है !
मॉनीटाइज़ेशन कैसे शुरू होगा – दोस्तों अगर आप bolo indya ऍप पर अपना अकाउंट मॉनिटाइज करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ रूल्स दिए गए है . जैसे की आपके फॉलोवर्स ज्यादा होने चाहिए, आपके विडिओ पर अच्छे व्हिव होने चाहिए, आपके विडिओ पर अच्छा प्ले टाइम होना चाहिए, और आपको डेली विडिओ अपलोड करनी पड़ती है . अगर आपके वीडिओज़ पर महीने के ७५ हजार व्हिव आते है और आपके विडिओ को अगर ८ घंटे का वाच टाइम मिलता है तो आप इससे पैसे कमा सकते है . अब देखते है कितने व्हिव पर कितने पैसे मिलते है
कितने व्हिव पर कितने पैसे मिलते है –
दोस्तों bolo indya ऍप में तीन तरह के क्रियेटर होते है .
- नॉर्मल क्रियेटर
- स्टार क्रियेटर
- सुपर स्टार क्रियेटर
नॉर्मल क्रियेटर – अगर आप एक नॉर्मल क्रियेटर है और आपके वीडिओज़ पर महीने के 1,00,000 व्हिव और ८ घंटे का वॉच टाइम आ जाता है तो आपको महीने के 3000 रुपयों से 10,000 रूपये तक मिलते है !
स्टार क्रियेटर – अगर आप इसके स्टार बोलो इंडियन क्रियेटर बन जाते है और आपके वीडिओज़ पर महीने के 2,00,000 व्हिव और ८ घंटे का वॉच टाइम आ जाता है तो आपको महीने के 5000 से 30,000 रुपयों तक मिल जाता है
सुपर स्टार क्रियेटर – अगर आप इसके सुपर स्टार बोलो इंडियन क्रियेटर बन जाते है और आपके वीडिओज़ पर महीने के 4,00,000 व्हिव और ८ घंटे का वॉच टाइम आ जाता है तो आपको महीने के 7,000 से 75,000 रुपयों तक मिल जाते है !
अब दोस्तों आप यह सोच रहे होंगे की स्टार क्रियेटर और सुपर स्टार क्रियेटर कैसे बने तो दोस्तों आपको बीएस हर रोज अपने अकाउंट पर वीडिओज़ डालनी है आपको नए नए कंटेंट पर वीडिओज़ बनानी है . जैसे आपके फॉलोवर्स और व्हिव बढने लगेंगे तब आप भी इस कैटगरी में शामिल हो सकते है !
२) रेफर एंड अर्न – दोस्तों आप इस एप्लिकेशन से रेफर करके भी पैसे कमा सकते है . आपको बस प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाना है . आपको सबसे ऊपर तीन डॉट्स दिखेंगे और आपको पहले नंबर पर ही ऑप्शन मिलेगा रेफर एंड अर्न का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है . आप जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके दो ऑप्शन आ जायेंगे पहला कनेक्ट का और दूसरा इन्वाइट का . कनेक्ट वाले ऑप्शन से आप अपने व्हाट्सअप वाले फ़्रेंस को इन्वाइट कर सकते है !
और अगर आप इन्वाइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके मोबाइल के सभी कॉन्टैक्ट आ जायेंगे . आप अपने कॉन्टैक्ट से भी लोगो को इन्वाइट कर सकते है . अब देखते है की आपको इससे किस तरह से पैसे मिलते है . अगर आपके द्वारा भेजे गए लिंक से कोई भी आपका फ्रेंड इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड करता है तो आपको उसके बदले १० रुपये दिए जाते है . जैसे वह इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर लॉग इन करेगा आपके पेटीएम् अकाउंट में १० रुपये आ जायेंगे तो यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का !
bolo indya app कैसे इस्तेमाल करे – फीचर्स
दोस्तों bolo indya app इस्तेमाल करने में काफी आसान होता है इसे किस तरह से इस्तेमाल करते है इसके हर एक ऑप्शन को विस्तार से समझते है !
होम – दोस्तों अगर आप bolo indya app डाऊनलोड कर ओपन करते है तो आपके सामने इस ऍप का होम पेज आ जाता है . होम पेज पर आपको bolo indya app के सभी यूजर्स के विडिओ देखने मिलेंगे आप टिक-टॉक की तरह वीडिओज़ को ऊपर निचे स्लाइड करके चेंज कर सकते हो . आपको होम पेज पर ऊपर दो तरह के ऑप्शन मिलेंगे पहला ट्रेंडिंग का और दूसरा फॉलोविंग का . ट्रेंडिंग वाले ऑप्शन में आपको जो विडिओ लोगो द्वारा पसंद किये जा रहे है जिन विडिओ पर ज्यादा लाइक आ रहे है वह विडिओ देखने मिलते है . और अगर आप फॉलोविंग के ऑप्शन पर जाते है तो आपने जिन यूजर्स को फॉलो किया उनके विडिओ आपको देखने मिलते है !
डिस्कवर – दोस्तों इस ऑप्शन में आपको कही सारी कैटोगरी मिल जाती है . जैसे की इंटरटेनमेंट, फैशन एंड ब्यूटी, शॉपिंग एंड रिव्हीव्ज, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, मोटिवेशन, फिटनेस, इंग्लिश लर्निंग, स्पोर्ट, जनरल नॉलेज, कविड १९, फ़ूड एंड कुकिंग, लाइफस्टाइल एंड ट्रैवेल, स्टोरी टेलिंग, अस्टोलॉजी, टैलेंट, रिलेशनशिप, बिजनेस, जॉब्स, ओपन पॉडकास्ट कुछ इस तरह से आपको इस ऑप्शन में कैटगरी मिल जाती है . आप जिस किसी विषय पर विडिओ देखना चाहते है आपको बस वह कैटगरी सिलेक्ट करनी है !
आपके सामने सारी विडिओ आ जाएगी और विडिओ अपलोड करते समय आपको भी इस बात का ध्यान जरूर रखना है की आप जिस किसी विषय पर विडिओ बना रहे है आपको उसी कैटगरी में उस विडिओ का डालना है . ताकि वह विडिओ सही लोगो तक पहुँच सके . अगर आप किसी यूजर को खोजना चाहते है या फिर कोई विडिओ खोजना चाहते है तो इसी ऑप्शन में आपको सर्च का बटन भी मिल जाता है वहा से आप सर्च कर सकते है !
विडिओ अपलोड – दोस्तों आपको सबसे निचे बिच में एक प्लस का आइकॉन दिखेगा आप वहा से विडिओ अपलोड कर सकते है . आप जैसे प्लस के आइकॉन पर क्लिक करोगे आपके फोन का कैमरा खुल जायेगा . आप चाहे तो फोन के कॅमेरे से विडिओ बना सकते है . अगर आप अपने फोन गैलरी से कोई विडिओ अपलोड करना चाहते है तो आपको उसका भी ऑप्शन निचे मिल जायेगा . आपको ऊपर एक फ़्लैश का ऑप्शन दिखेगा अगर आप उसे ऑन करते है तो विडिओ बनाते समय आपके फोन का फ़्लैश लाइट ऑन हो जायेगा . आपको फ़्लैश के लेफ्ट साइड में ड्राफ्ट का ऑप्शन मिल जायेगा उसमे आप अपने विडिओ सेव कर सकते है . ड्राफ्ट का मतलब उन विडिओ को सिर्फ आप ही देख सकते हो !
नोटिफिकेशन – इस ऑप्शन में आपको सभी नोटिफिकेशन देखने मिलते है . जैसे की आपको किसने फॉलो किया, आपकी विडिओ किसने लाइक की, आपके विडिओ पर किसने कमेंट की है इस तरह के सारे नोटिफिकेशन देखने मिलेंगे . अगर आप इन नोटिफिकेशन डिलेट करना चाहते है तो आपको बस नोटिफिकेशन पर लॉन्ग प्रेस करना है आपके सामने डिलेट का ऑप्शन आ जायेगा . और अगर आप सारे नोटिफिकेशन को एक साथ डिलेट करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको एक स्पेशल ऑप्शन दिया गया है . आपको राइट साइड में एक डिलेट ऑल का बटन मिलेगा अगर आप उस बटन पर क्लिक करते है तो आपके सारे नोटिफिकेशन एक साथ डिलेट हो जायेंगे . यह एक बहुत ही अच्छा फीचर दिया गया है !
प्रोफ़ाइल – दोस्तों इस ऑप्शन में आपको अपनी सारी इन्फॉर्मेशन देखने मिलेगी . जैसे की आपके फॉलोवर कितने है, आपकी फॉलोविंग कितनी है, आपके वीडिओज़ कितने है, आपके टोटल व्हिव कितने है. इस तरह की सारी इन्फॉर्मेशन आपको देखने मिलेगी . ऊपर आपको तीन डॉट देखने मिलेंगे उसमे भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे . अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो पैसे कमाने के दोनों ऑप्शन आपको इन तीन डॉट्स में ही मिलेंगे, अगर आप इस एप्लिकेशन की भाषा बदलना चाहते है वह ऑप्शन भी आपको यही मिलेगा अगर आप अपना अकाउंट लॉग आउट करना साहहते है तो वह ऑप्शन भी आपको यही मिलेगा . आप प्रोफाइल के ऑप्शन से अपनी परसनल इन्फॉर्मेशन को भी एडिट कर सकते हो !
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था Bolo indya app क्या है ? bolo indya app से पैसे कैसे कमाए . हमने आपको आसान से भाषा में इस एप्लिकेशन को समझाने का प्रयास किया है . उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा . अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.और वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को ऑन करदे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे . क्योकि हम ऐसे ही फायदेमंद आर्टिकल आप तक पहुँचाते रहते है . अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !