दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है की DD फ्री डिश में गेम कैसे खेल सकते हैं? आज के ज़माने में सभी लोग अच्छी और पेड़ डिश का इस्तेमाल करते है जिसमे आपको चैनल देखने के लिए कंपनी को हर महीने पैसे देने होते है जिस डिश में आपको कई अलग-अलग प्रकार के चैनल देखने मिलते है लेकिन आज के ज़माने में कुछ ऐसे लोग भी है जो की DD की फ्री डिश इस्तेमाल करना पसंद करते है इस डिश को इस्तेमाल करने की हर किसी की निजी वजह होती है लेकिन अगर आप इस डिश का इस्तेमाल करते है तो पेड़ डिश के मुकाबले आपको इसमें काफी कम फीचर्स दिए जाते है.
पेड़ डिश के मुकाबले आपको DD के फ्री डिश में चैनल भी काफी कम दिए जाते है जैसा की आपने देखा होगा की जो लोग पेड़ डिश का इस्तेमाल करते है उनके डिश में कई अलग-अलग प्रकार के मनोरंजन से भरे गेम भी होते है जिन्हे की वे लोग अपने डिश के रिमोट के जरिये खेल सकते है लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने फ्री DD डिश में भी गेम खेल सकते है? जी है दोस्तों आप अपने फ्री DD डिश में भी गेम खेल सकते है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी संदर्भ में जानकारी देने वाले है.
DD फ्री डिश क्या है (What Is DD Free Dish In Hindi)
डीडी फ्री डिश भारत की सेवा के लिए निशुल्क उपग्रह सेवा प्रदान करने वाली भारत की पहली उपग्रह सेवा है डीडी फ्री डिश को पहले डीडी डायरेक्ट+ के नाम से भी जाना जाता था अगर हम बात करे डीडी के सुविधा की तो डीडी की सुविधा भारत के सभी राज्य में उपलब्ध है इस डिश का उपयोग सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाको में किया जाता है क्योकि ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोग मजदूरी करके अपने गुजारा करते है इसी लिए वे डिश का खर्चा नहीं उठा सकते इसी लिए ग्रामीण इलाको में इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
डीडी फ्री डिश में प्रत्येक छ: महीने मे एक ई ऑक्शन का आयोजन किया जाता है जिसमे ब्रॉडकास्टर अपने चेंनल को डीडी फ्री डिश में जोड़ सकते है अभी हाल ही में जून 2020 में डीडी फ्री डिश पर 45वां ई ऑक्शन आयोजित हुआ था तो दोस्तों यह थी DD की फ्री डिश की कुछ जानकारी अब हम जानते है की आप किस प्रकार से DD फ्री डिश में गेम कैसे खेल सकते हैं? तो अगर आप भी DD फ्री डिश का इस्तेमाल करते है और अपने DD के डिश में गेम खेलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
DD फ्री डिश में गेम कैसे खेल सकते हैं?
तो दोस्तों अगर आप अपने DD फ्री डिश में गेम खेलना चाहते है तो इसकी सारी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गयी है उस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
Step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने TV को ऑन कर लेना है TV ऑन करने के बाद आपको डिश का रिमोट अपने हाथ में लेना है और उसमे आपको Menu का बटन दबाना है.
Step 2- Menu में जाने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे आपको आठवे नंबर पर एक Game का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3- Games पर क्लिक करने के बाद आपके सामने DD डिश में मजूद गेम आ जायेंगे आपकी जानकारी के लिए बता दे की DD डिश में अभी के समय सिर्फ ३ गेम मौजूद है जिसमे Snake, Othello, Pushbox आदि का समावेश है लेकिन आने वाले समय DD डिश में और गेम भी आ सकते है.
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने DD डिश में गेम खेल सकते है यह हो गया गेम के बारे में अब हम DD डिश जुड़े अन्य सवालो के जवाब जानते है.
DD फ्री डिश FAQ
DD फ्री डिश में Snake, Othello, Pushbox आदि गेम मौजूद है.
DD फ्री डिश में गेम खेलने के लिए आपको Menu में जाना है उसके बाद Game में जाना है.
आप DD फ्री डिश में बहारी गेम डाऊनलोड नहीं कर सकते.
DD फ्री डिश भारत की डिश है.
DD फ्री डिश की स्थापना १६ दिसम्बर २००४ में हुई है.
DD फ्री डिश का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था DD फ्री डिश में गेम कैसे खेल सकते हैं? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की आप किस प्रकार अपने DD फ्री डिश में गेम खेल सकते है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.