डिजिबॉक्स क्या है | DigiBoxx Review in Hindi

इस लेख में हम देखने वाले है “डिजिबॉक्स (Digiboxx) क्या है” दोस्तों आपने इंटरनेट पर कभी न कभी क्लाउड स्टोरेज और फाइल शेयरिंग सेर्विवेस का इस्तेमाल जरूर किया होगा , आजकल गूगल जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां भी अपने Users को फ्री में क्लाउड सेवाएं देती है लेकिन क्या आप जानते है की भारत ने भी अपनी खुद की भारत की सबसे पहली क्लाउड स्टोरेज और फाइल शेयरिंग सर्विस डिजिबॉक्स (Digiboxx) को लांच किया है जो भारत सरकार के NITI आयोग द्वारा बनायीं गयी है .

- Advertisement -

इंटरनेट का इस्तेमाल भारत में दिन प्रतिदिन पढता ही चला जा रहा है इसीलिए डिजिटल डाटा को स्टोर करने और उसे शेयर करने के लिए लोग अलग अलग प्रकार के क्लाउड स्टोरजेस का इस्तेमाल करते है जिनमे गूगल ड्राइव सबसे प्रसिद्ध क्लॉउड स्टोरेज है लेकिन अब भारत का अपना क्लॉउड स्टोरेज Digiboxx लांच हो चूका है .

अब देखने वाली यह बात होगी क्या डिजिबॉक्स मार्किट में पहले से मौजूद गूगल ड्राइव जैसी बड़ी क्लाउड सर्विसेस को टक्कर दे पाएगा या नहीं , कई जानकारों ने Digiboxx को बाकि क्लाउड स्टोरेज से अच्छा और सुरक्षित बताया है क्योंकि इसमें यूजर का डाटा Encrypt होकर सेव होता है .

- Advertisement -

डिजिबॉक्स की कई ऐसी विशेषताएं है जो इसे बाकि क्लाउड स्टोरजेस से अलग और सुरक्षित बनाती है अगर आप भी एक अच्छे क्लाउड स्टोरेज की तलाश में है और Digiboxx को यूज़ करने की सोच साढ़े है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यहाँ पर हम आपको डिजिबॉक्स के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देने वाले है .

डिजिबॉक्स क्या है – Digiboxx In Hindi

Digiboxx भारत की पहली ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज और शेयरिंग सर्विस है जिसे NITI आयोग द्वारा लांच किया गया है यह एक सस्ती, सुरक्षित, तेज़, सहज और आसान ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज और शेयरिंग सर्विस है डिजिबॉक्स में आपको 20 GB फ्री क्लॉउड स्टोरेज मिलता है जिसपर आप अपनी वीडियोस , फोटोज , डाक्यूमेंट्स जैसी डिजिटल फाइल्स को ऑनलाइन स्टोर तथा शेयर कर सकते है डिजिटल डाटा स्टोरेज की बढ़ती डिमांड देख निति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने खुद Digiboxx टीम के साथ इस क्लॉउड सर्विस को बनाने के लिए काम किया है .

Digiboxx की तुलना अगर गूगल ड्राइव से की जाएं तो डिजिबॉक्स गूगल ड्राइव से एक कदम आगे है क्योंकि डिजिबॉक्स में आपको पूरा 20 GB फ्री स्टोरेज मिलता है जबकि गूगल ड्राइव पर सिर्फ 15 GB स्टोरेज मिलता है और Digiboxx की सबसे खास बात यह है की यह एक भारतीय क्लॉउड सर्विस है जो की निति आयोग द्वारा लांच की गयी है इसलिए आपको अपने डाटा के सुरक्षा की चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपका डाटा भारत में ही स्टोर रहता है लेकिन दूसरी तरफ आप गूगल ड्राइव जैसे विदेशी क्लाउड सर्विसेस का यूज़ करते है तो डाटा सुरक्षा को लेकर थोड़ा टेंशन जरूर रहता है .

बाकि क्लाउड सर्विसेस की तरह ही डिजिबॉक्स में भी आपको २ ऑप्शन्स मिलते है FREE और PAID . यहाँ पर आपको फ्री में 20GB का क्लाउड स्टोरेज और 2GB तक फाइल अपलोड लिमिट मिलता है लेकिन अगर आपको 20GB से ज्यादा क्लाउड स्टोरेज की आवश्यकता है तो आप डिजिबॉक्स के PAID प्लान्स भी ले सकते है हालाँकि 20GB क्लाउड स्टोरेज भी एक आम यूजर के लिए काफी होता है लेकिन आप डिजिबॉक्स के पेड प्लान्स को भी जरूर Try कर सकते है क्योंकि Digiboxx के PAID प्लान्स भी काफी सस्ते और शानदार है .

Digiboxx एक भारतीय क्लाउड स्टोरेज होने के साथ साथ इसके फीचर्स भी काफी कमाल के है इसलिए अगर आप Digiboxx यूज़ करना चाहते है तो इसके फीचर्स के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए .

- Advertisement -

डिजिबॉक्स की विशेषताएं – Features of Digiboxx

  • Digiboxx एक भारतीय क्लाउड स्टोरेज सर्विस है
  • डिजिबॉक्स पर 20GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता है
  • 2GB तक फ्री फाइल अपलोड लिमिट
  • Digiboxx के PAID प्लान्स काफी सस्ते है
  • यहाँ पर सिर्फ ₹ 30 प्रति माह में 2TB तक का क्लाउड स्पेस मिलता है
  • Digiboxx पर अनलिमिटेड वाला भी प्लान उपलब्ध है
  • यह एक सिक्योर क्लाउड स्टोरेज है
  • डिजिबॉक्स यूजर का डाटा encrypted किया जाता है

डिजिबॉक्स के स्टोरेज प्लान्स क्या है – Digiboxx Plans In Hindi

दोस्तों अभी तक हमने देखा की Digiboxx क्या है अब बात करते है इसके pricing यानि Digiboxx के प्लान्स के बारे में जैसा ही हमने बताया की बाकि क्लॉउड सर्विसेस की तरह ही डिजिबॉक्स में भी आपको २ ऑप्शन्स मिलते है फ्री और पेड , डिजिबॉक्स को आप थोड़ी लिमिटेशंस के साथ फ्री में भी यूज़ कर सकते है और ज्यादा क्लाउड स्टोरेज के लिए इसके पेड प्लान्स भी खरीद सकते है तो आइए जानते है Digiboxx के अलग अलग प्लान्स के बारे में .

#1 Free User

यह सिंगल यूजर के लिए एक फ्री प्लान है जिसमे आपको 20 GB क्लॉउड स्टोरेज फ्री में मिलता है अगर आप फ्री में डिजिबॉक्स की क्लाउड सर्विस यूज़ करना चाहते है तो इस फ्री वाले प्लान को आप चुन सकते है .

फ्री यूजर प्लान के फीचर्स –

  • प्राइस – FREE
  • सिंगल यूजर
  • अनलिमिटेड एक्सटर्नल कलाबोरटर्स
  • 20GB स्पेस
  • 2GB मैक्स . फाइल साइज
  • SSL सिक्योर्ड
  • जीमेल इंटीग्रेशन
  • रियल टाइम कोलैबोरेशन
  • वेब प्रीव्यू

#2 Individuals/Freelancers

यह डिजिबॉक्स का सबसे पहला और सबसे सस्ता पेड प्लान है जिसे आप सिर्फ ३० रुपये प्रति महीने से खरीद सकते है इसमें आपको 2TB क्लाउड स्टोरेज स्पेस मिलता है और मैक्सिमम 10GB तक फाइल अपलोड लिमिट मिलता है मतलब अगर आप यह प्लान खरीदते है तो आप डिजिबॉक्स पर 10GB तक फाइल को डिजिबॉक्स के क्लाउड स्टोर पर अपलोड करके सेव कर सकते है .

इस प्लान के खास फीचर्स –

  • प्राइस – ₹ 30 माह
  • सिंगल यूजर
  • अनलिमिटेड एक्सटर्नल कलाबोरटर्स
  • 2 TB स्पेस
  • 10 GB मैक्स. फाइल साइज
  • SSL सिक्योर्ड
  • जीमेल इंटीग्रेशन
  • रियल टाइम कोलैबोरेशन
  • वेब प्रीव्यू

#3 SMBs

अगर आप बिज़नेस के लिए क्लाउड स्टोरेज खरीदना चाहते है तो आप इस प्लान को खरीद सकते है इस प्लान की प्राइस 999 प्रति माह है जिसमे आपको 25TB का बड़ा क्लॉउड स्पेस और 10GB तक का फाइल अपलोड लिमिट मिलता है इस प्लान में 500 users तक का लिमिट दिया गया है .

इस प्लान के खास फीचर्स –

  • प्राइस – ₹999 माह
  • 500 users
  • अनलिमिटेड एक्सटर्नल कलाबोरटर्स
  • 25TB स्पेस
  • 10GB मैक्स. फाइल साइज
  • SSL सिक्योर्ड
  • जीमेल इंटीग्रेशन
  • रियल टाइम कोलैबोरेशन
  • एडवांस्ड रियल टाइम कोलैबोरेशन
  • वेब प्रीव्यू
  • ऑटोमेटेड बैकअप
  • यूजर मैनेजमेंट
  • एबिलिटी टू सेट फाइल शेयर एक्सपायरी
  • प्लेटफार्म ट्रेनिंग (ऑप्शनल)

#4 Enterprises

इंटरप्राइजेज यह Digiboxx आखरी और सबसे बड़ा पेड प्लान है जिसमे क्लाउड स्टोरेज की कोई सिमा नहीं है यहाँ पर आप अनलिमिटेड डाटा स्टोर कर सकते है और अगर आप यह प्लान लेते है तो आपको इसमें कुछ एडवांस फीचर्स भी Digiboxx की तरफ से मिलते है .

इस प्लान के खास फीचर्स –

  • प्राइस – कस्टमाइज्ड सलूशन
  • 501+ Users
  • अनलिमिटेड एक्सटर्नल कलाबोरटर्स
  • टू बी डिसकस
  • नो मैक्स फाइल साइज
  • SSL सिक्योर्ड
  • जीमेल इंटीग्रेशन
  • रियल टाइम कोलैबोरेशन
  • एडवांस्ड रियल टाइम कोलैबोरेशन
  • वेब प्रीव्यू
  • ऑटोमेटेड बैकअप
  • यूजर मैनेजमेंट
  • एबिलिटी टू सेट फाइल शेयर एक्सपायरी
  • प्लेटफार्म ट्रेनिंग (ऑप्शनल)
  • ऑन-प्रीम. इंस्टालेशन (ऑप्शनल)

डिजिबॉक्स पर अकाउंट कैसे बनाये ?

दोस्तों डिजिबॉक्स का इस्तेमाल करना काफी सरल है Digiboxx का इस्तेमाल करने के लिए सबसे आपको Digiboxx की ऑफिसियल वेबसाइट digiboxx.com जाना होगा , चलिए step by step देखते है की कैसे आप इसका इस्तेमाल करना है .

1 . सबसे पहले आपको Digiboxx की ऑफिसियल वेबसाइट digiboxx.com पर जाना है .

2 . वेबसाइट पर जाने के बाद Sign Up वाले बटन पर क्लिक करे .

3 . Sign Up पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर Free User वाला ऑप्शन चुने और उसके निचे वाले Join Now बटन पर क्लिक करे .

4 . Join Now बटन पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर Digispace नाम डालने को बोलै जायेगा यहापर आपको अपना कुछ यूनिक नाम डालना है और CREATE DIGISPACE बटन पर क्लिक कर देना है .

5. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी है जैसे आपका नाम , ईमेल एड्रेस , मोबाइल नंबर आदि . यह सब डिटेल्स भर दें और निचे वाले CONFIRM DETAILS बटन पर क्लिक करें .

6. CONFIRM DETAILS पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपने फील की हुई डिटेल्स को आपको एकबार फिर से चेक कर लेना है और COMPLETE REGISTRATION बटन पर क्लिक कर देना है .

7. जैसे ही आप COMPLETE REGISTRATION बटन पर क्लिक करते है आपका डिजिबॉक्स अकाउंट बन जायेगा और आपने जो ईमेल एड्रेस डाला है उसपर आपका username और password मतलब लॉगिन डिटेल्स डिजिबॉक्स की तरफ से सेंड कर दिया जायेगा .

Digiboxx App डाउनलोड कैसे करे ?

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आप Digiboxx App का इस्तेमाल कर सकते है Digiboxx App आपको गूगल प्लेस्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर मिल जायेगा यह एप इन दोनों स्टोर्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है . आप निचे वाले डाउनलोड बटन्स का इस्तेमाल करके भी इस एप्लीकेशन को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है .

डिजिबॉक्स को डाउनलोड करने के बाद आपको यहाँ पर एक डिजिबॉक्स अकाउंट बनाना है जो हमने अभी ऊपर वाली स्टेप में बताया है की कैसे यह अकाउंट आपको बनाना है इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स डाल के इस ऍप में लॉगिन कर लेना है .

दोस्तों आजके इस लेख में हमने देखा की डिजिबॉक्स क्या है अगर आपको डिजिबॉक्स की यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में Digiboxx सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूंछे .

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories