दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Facebook पासवर्ड भूल गए तो क्या करें? जैसा की आप सब जानते है की Facebook एक काफी लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल करोडो लोग करते है काफी सारे लोग Facebook का इस्तेमाल अपने मनोरंजन तथा अपने दोस्तों के साथ बाते करने के लिए करते है कई सारे लोग तो Facebook की मदत से महीने के लाखो रुपये भी कमाते है Facebook का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Facebook एप्लिकेशन तथा वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल आयडी की आवश्यकता होती है.
Facebook Account बनाते समय आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए आपको एक Password भी बनाना होता है जिससे की आपका अकाउंट आपके सिवा कोई दूसरा व्यक्ति ओपन ना कर सके लेकिन बहुत से लोग अकाउंट बनाते समय Password डालने के बाद Password भूल जाते है ऐसे में वे अपना खुद का अकाउंट Log In नहीं कर पाते तो ऐसे में क्या करे? तो आपके इसी सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है जिसमे हम आपको बतायेंगे की Facebook पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?
Facebook पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?
अक्सर कई लोग अकाउंट बनाते समय तो कोई भी मुश्किल पासवर्ड डाल देते है लेकिन थोड़े दिन बाद वही लोग अपना पासवर्ड भूल जाते है और अपना खुद का अकाउंट Log In नहीं कर पाते ऐसे में आपको क्या करना चाहिए इसकी सारी जानकारी आपको निचे विस्तार से दी गयी है उस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
Step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के इंटरनेट कनेक्शन को on कर देना है और अपने मोबाइल में Facebook एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है.
Step 2- Facebook एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने Log In का ऑप्शन आएगा क्योकि आपका अकाउंट पहले से ही Log Out है और आप उसका Password भूल चुके है आपको Log In के निचे एक “Forgot Password” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है.
Step 3- Forgot Password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Enter Mobile Number Or Gmail का ऑप्शन आ जायेगा आपने अगर Gmail से अपना Facebook अकाउंट ओपन किया है तो आपको वहा पर Gmail डालना है, अगर आपने Mobile Number से अपना Facebook अकाउंट ओपन किया है तो आपको वहा पर अपना Mobile Number डालना है, और निचे दिए गए Find Your Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step 4- Find Your Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जहा पर आपको अपना अकाउंट दिखाई देगा और उसके निचे आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा और निचे आपको एक Continue का बटन दिखाई देगा आपको उस Continue के बटन पर क्लिक करना है.
Step 5- Continue के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने OTP डालने का ऑप्शन आ जायेगा अब आपने जो मोबाइल नंबर या ई-मेल आयडी डाला था उसपर आपको OTP भेजा जायेगा आपको उस OTP को वहा पर डाल देना है और Continue के बटन पर क्लिक करना है.
Step 6- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे लिखा आएगा Log Out From Other Device यानि की आप से पूछा जायेगा की क्या आप अपना अकाउंट अन्य सारे Device Logout करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए Log Me Out Of Other Device पर टिक करना है और निचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक करना है.
Step 7- उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आ जायेगा Type A New Password का आपको वहा पर नया Password डाल देना है और निचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक करना है.
Step 8- जैसे ही आप Continue पर क्लिक करेंगे आपका Facebook अकाउंट ओपन हो जायेगा और आपका Password भी चेंज हो जायेगा.
तो दोस्तों आप कुछ इस प्रकार से अपना Facebook Password भूल जाने पर अपने अकाउंट को वापिस Login कर सकते है लेकिन याद रहे इन स्टेप्स को फॉलो करते समय आप जो नया Password बना रहे है वह ऐसा Password बनाये जो आपको हमेशा याद रहे ताकि आने वाले समय में आपको फिर से इस परेशानी का सामना न करना पड़े.
Facebook Password कैसे चेंज करे?
Facebook Password चेंज करने की हर किसी की निजी वजह हो सकती है जैसे की आपका Password किसी ने देख लिया हो या आपका अकाउंट किसी अन्य Device में Log In हो ऐसे में आपको आपको Facebook Password चेंज करने की आवश्यकता पड़ती है तो अगर आप भी अपना Facebook Password चेंज करना चाहते है और आपको नहीं पता की Facebook Password कैसे चेंज किया जाता है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Facebook एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है Facebook एप्लिकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने Facebook का Home Page खुल जायेगा.
2. अब आपको Facebook के होम पेज पर सबसे ऊपर राइट साइड में थ्री लाइन्स दिखाई देगी आपको उन थ्री लाइन्स पर क्लिक करना है.
3. थ्री लाइन्स पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है निचे आपको “Settings & Privacy” का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
4. Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको निचे एक “Settings” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
5. settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके Facebook की Settings खुल जाएगी अब आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है जहा पर आपको एक “Security And Login” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
6. उसके बाद आपके सामने Security And Login का पेज खुल जायेगा अब आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है निचे आपको “Change Password” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
7. Change Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Password change करने का ऑप्शन आ जायेगा जहा पर आपको सबसे पहले अपना Current Password डालना है, उसके निचे आपको New Password डालना है, उसके निचे आपने जो New Password डाला था उसे वापिस डालकर कन्फर्म कर लेना है और निचे दिए गए “Save Changes” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
8. जैसे ही आप Save Changes पर क्लिक करेंगे आपके Facebook Account का Password Change हो जायेगा.
Facebook से जुड़े FAQ
आप जिओ फ़ोन में मौजूद Facebook एप्लिकेशन की मदत से अपने Facebook Account का Password चेंज कर सकते है.
फेसबुक की तरफ से यह कहा गया है की स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपने पासवर्ड में Number, character और Symbol का इस्तेमाल करना होता है.
Facebook पासवर्ड भूल जाने पर आप Forgot Password करके नया पासवर्ड सेट कर अकाउंट Login कर सकते है.
अगर आपने Login करते समय Save Password किया है तो आप Privacy Setting में जा कर Password देख सकते है.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था Facebook पासवर्ड भूल गए तो क्या करें? में आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की Facebook Password भूल जाने पर आप किस प्रकार से अपने अकाउंट को वापिस Log In कर सकते है और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.