दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Free Fire Game कैसे खेले – free fire game guide in hindi 2021. जैसा की आप सभी को पता ही है आज के समय में free fire एक लोकप्रिय बैटलग्राउंड गेम है !
जिस गेम के गूगल प्ले-स्टोर पर ५०० मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है इससे आप फ्री फायर गेम की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है !
इस गेम की साइज भी बहुत कम है जिसके चलते कम ram वाला एंड्राइड फ़ोन यूजर भी इस गेम को आसानी से खेल सकता है free fire गेम को 111dots Studio द्वारा विकसित किया गया है और गारिना द्वारा प्रकाशित किया गया है !
फ्री फायर गेम को २० नवंबर २०१७ को सिर्फ बीटा वर्जन के लिए लॉन्च किया गया था उसके बाद ४ दिसंबर २०१७ को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉइड और आईओएस के लिए भी लॉन्च किया गया !
एक गेम में पचास से अधिक खिलाडी होते है जिन्हे एक मैप पर छोड़ा जाता है और उन्हें एक दूसरे को मरना होता है जो खिलाडी सबसे आखिर तक बच जाता है वह विजेता कहलाता है जो जीतता है उसे बुयाह (BOOYAH) दिया जाता है !
तो चलिए जानते है की free fire game कैसे खेलते है और free fire pro player कैसे बने !
About Free Fire Game
Developer | 111 Dots Studio |
Publisher | Garena |
Platform | Android , iOS |
Release | ४ दिसंबर २०१७ |
Mode | Multiplayer |
Downloads | 500M+ |
Size | 668MB |
Free Fire ID कैसे बनाये ?
दोस्तों free fire गेम खेलने से पहले आपको गेम के अंदर अपना एक अकाउंट यानि ID बनानी होती है जिससे की आपकी पहचान हो सके !
अगर आप भी free fire ID बनाना चाहते है और आपको नहीं पता की free fire ID कैसे बनाते है तो निचे आपको सारे स्टेप्स बताये गए है उन स्टेप्स को फॉलो करे !
Step 1- दोस्तों free fire id बनाने के लिए आपको सबसे पहले फ्री फायर गेम को गूगल प्ले-स्टोर से डाऊनलोड कर लेना है !
Step 2- डाऊनलोड कर ओपन करने के बाद आपके सामने अकाउंट बनाने के लिए दो ऑप्शन आएंगे पहला गेस्ट अकाउंट और दूसरा फेसबुक अकाउंट आपको फेसबुक पर क्लिक करना है क्योकि इससे आपका अकाउंट सेफ रहता है !
Step 3- फेसबुक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन में जो भी अकाउंट लॉगिन होगा वह ऑटोमॅटिकली डिटेक्ट हो जायेगा आपको बस निचे दिए गए कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है !
Step 4- उसके बाद आपको अपना अच्छा गेम कैरेक्टर का नाम डालना है याद नाम डालने के बाद आपको निचे दिए गए कन्फर्म वाले बटन पर क्लिक करना है !
Step 5- उसके बाद आपको अपना अवतार यानि की कैरेक्टर सिलेक्ट करना है आप मेल है तो मेल कैरेक्टर सिलेक्ट कर सकते है और फीमेल है तो फीमेल कैरेक्टर सिलेक्ट कर सकते है !
Step 6- आप जैसे ही आपने अवतार यानि कैरेक्टर सिलेक्ट करेंगे आपकी आयडी तैयार हो जाएगी उसके बाद आप आसानी से free fire गेम खेल सकते है !
Free Fire Game कैसे खेले – how to play free fire game ?
दोस्तों सबसे पहले आपको free fire की ID बनानी है ID बनाने के बाद आप आसानी से गेम को खेल सकते है free fire गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले गेम को ओपन करना है !
ओपन करने के बाद आपके सामने free fire गेम का होम पेज खुल जायेगा जहा पर आपको कई सारे अलग अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे !
गेम को स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे निचे START का बटन दिखाई देगा उस बटन पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके लिए लॉबी ढूंढ़ना शुरुर हो जायेगा !
लॉबी मिलते ही आपको एक प्लेन में बिठा कर मैप के ऊपर से ले जाया जायेगा आप जहा भी उतरना चाहते है उस जगह पर आपको jump के बटन पर क्लिक कर देना है !
जम्प करते ही आपको जगह पर उतारा जायेगा उतरते ही सबसे पहले आपको गन्स ढूंढ़नी है जिससे की आप अपने दुश्मनो को मर सके एक साथ ५० लोगो को प्लेन से छोड़ा जाता है !
उसके बाद ब्लू ज़ोन आना शुरू हो जाता है आपको वक्त रहते ही ज़ोन के अंदर जाना होता है नहीं तो आपकी हेल्थ कम हो जाती है और आप हार जाते है !
ज़ोन के अंदर जानकर आपको दुश्मनो को मारना होता है अगर आप आखिर तक बच जाते है और अपने आखरी दुश्मन को मर देते है तो आप जित जाते है और आपको बुयाह (BOOYAH) दिया जाता है !
Free Fire Game guide इन हिंदी
दोस्तों जैसे ही आप फ्री फायर गेम को ओपन करते है आपके सामने फ्री फायर गेम का होम पेज खुल जायेगा वहा पर आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन नजर आएंगे !
होम पेज पर आपको मुख्य रूप से 5 तरह के ऑप्शन नजर आते है.
- STORE
- LUCK ROYAL
- CHARACTER
- PET
- COLLECTION
तो चलिए अब इन सारे ऑप्शन के कार्यो को विस्तार से समज़ते है. और देखते इनका उपयोग आप किस प्रकार कर सकते है !
1. STORE – स्टोर वाले ऑप्शन से आप गेम इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीजों को खरीद सकते है जैसे की कपडे , स्किन , करेक्टर , पेट , नेम कार्ड और भी बहुत सी चीजे आप यहाँ से खरीद सकते है !
अगर आपको अपनी गन्स के लिए स्किन खरीदनी है तो इस ऑप्शन से पैसे दे कर खरीद सकते है या फिर डायमंड दे कर खरीद सकते है साथ आप अपने कैरेक्टर के लिए पेट भी खरीद सकते है जो की मैच के दौरान आपके साथ रहेगा !
2. LUCK ROYAL – दोस्तों लक रॉयल यह एक स्पिन का ऑप्शन होता है जहा से आप डायमंड दे कर स्पिन कर सकते है स्पिन करने पर आपको अलग-अलग प्रकार के इनमे यहाँ से मिलते है जिनका इस्तेमाल आप गेम के दौरान कर सकते है !
इस ऑप्शन में स्पिन करके इनाम जितने के लिए आपको एक स्पिन के लिए ३ डायमंड की आवश्यकता होती है इसी लिए आपके पास डायमंड होना आवश्यक है !
3. CHARACTER – इस ऑप्शन की मदत से आप अपना अवतार यानि की करेक्टर बदल सकते है आप मेल या फीमेल कैरक्टर इस ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है !
आपको मेल या फीमेल में भी कई अलग-अलग प्रकार के करेक्टर देखने मिलते है लेकिन शुरुवाती समय में वह लॉक होते आप जैसे-जैसे अपने लेवल पुरे करोगे वैसे-वैसे आपके नए करेक्टर अनलॉक होते जायेंगे !
4. PET – इस ऑप्शन में आपको अलग-अलग प्रकार के पेट यानि जानवर या पंछी देखने को मिलते है आप पैसे दे कर या डायमंड दे कर इन पेट्स को खरीद सकते है !
अगर आप इनमे से किसी भी एक पेट को खरीद लेते है तो वह पेट मैच के दौरान आपके साथ ही रहेगा पूरी मैच ख़तम होने तक वह आपके पीछे-पीछे घूमते रहेगा !
5. COLLECTION – आप जब अपने free fire गेम के लेवल को पूरा करते है तब आपको हर लेवल पूरी करने पर या मैच जितने पर कॉइन्स दिए जाते है और अलग-अलग प्रकार के रिवार्ड्स दिए जाते है !
आप उन कॉइन्स को और रिवार्ड्स को इस ऑप्शन से कलेक्ट कर सकते है और उन कॉइन्स से आप फ्री फायर गेम के स्टोर से अच्छी-अच्छी चीजे खरीद सकते है !
FREE FIRE में Name Change कैसे करे ?
दोस्तों जब आप शुरुवाती समय में free fire गेम का अकाउंट बनाते है तो आप अपना नाम कुछ भी डाल देते है क्योकि शुरुवाती समय में आपको ज्यादा नॉलेज नहीं होता !
लेकिन जब आप बड़े गेमर्स की स्ट्रीम देखते है तो उनके नाम अलग ही होते और आप भी यह चाहते है की काश मैंने भी ऐसा नाम रखा होता लेकिन आपको पता नहीं होता की नाम कैसे चेंज करना है !
FREE FIRE में nick Name Change करने के लिए आपको सबसे पहले गेम को ओपन करना है और अपने प्रोफाइल में जाना है !
प्रोफाइल में जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में एक एडिट का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने नेम चेंज करने का ऑप्शन आ जायेगा !
आप जो चाहे वो निक नेम वह पर डाल सकते है अगर आप फैंसी नेम डालना चाहते है तो आप फैंसी टेक्स्ट जनरेटर का उपयोग करके फैंसी नेम भी जनरेट करके डाल सकते है !
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था Free Fire Game कैसे खेले आशा करते की आप समझ गए होंगे की free fire game कैसे खेलते है. उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा !
अगर आपको Free Fire Game कैसे खेले यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे !
ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है !
अगर आपको Free Fire Game कैसे खेले इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !
Bhai mene aapka video dekha tha youtube par Pawan Agarwal sir ke sath.
Thanks , Video Kaisa lagga apko ?
Bahut badhiya tha bhai…. Sir ne jo bola tha wo implement kiya fir aapne
Bhai mera ITI Kho Gaya please meri madad kar do 2422765369
Madad Kar Do Bhai mera Beti Hai Google please yaar
Greetings from Idaho! I’m bored to tears at work so I decided to check out your website on my iphone during lunch break.
I love the information you present here and can’t wait to take a look when I
get home. I’m shocked at how quick your blog loaded on my cell phone ..
I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, superb blog!
Thanks bhai….. Very good information
Bhai aapke pass adsense ka approval nahi he kya?
Big yellow people diamond
Bahut acha likha bhai aapne….. Or bhai mene aapke studio ka video dekha he YouTube pr msg he
Hello
फ्री फायर को में पिछले दो सालो से खेल रहा हूँ। कोई मुझे प्रो प्लेयर बना दो