दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Google meet क्या है और Google meet ऐप कैसे यूज करे. दोस्तों गूगल मीट एक गूगल द्वारा लॉन्च किया गया ऐप है. वैसे तो विडिओ कॉल के लिए काफी सारे एप्लिकेशन प्लेस्टोर पर मौजूद है. उसी में से एक एप्लिकेशन है गूगल मीट. जिसकी मदत से आप विडिओ कॉल कर सकते है. और भी बहुत सी चीजे है जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे !
दोस्तों आपने बहुत सी जगह पर सर्च किया होगा Google meet क्या है. लेकिन अगर आपको आपके सवाल का सही जवाब नहीं मिला तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google meet के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे. साथ ही हम आपको बताएँगे की गूगल मीट कैसे यूज किया जाता है इसके फीचर क्या है तो चलिए शुरू करते है !
गूगल मीट क्या है – What is google meet ?
दोस्तों गूगल मीट गूगल द्वारा बनाया गया ऐप है. जिसके फाउंडर Larry Page है. गूगल मीट को पहले Hangouts Meet के नाम से जाना जाता था. दोस्तों गूगल मीट में एक साथ २५० लोग विडिओ कॉल कर सकते है. जिसमे वह मीटिंग भी कर सकते है और प्रेजेंटेशन भी दे सकते है. गूगल मीट एप्लिकेशन को कंप्यूटर , लैपटॉप और मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है !
दोस्तों पहले गूगल मीट एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते थे. लेकिन अभी के समय में गूगल मीट इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ते. इसे आप बिलकुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है. और साथ ही इसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल दोनों पर इस्तेमाल कर सकते है !
जिसकी मदत से आप कोई मीटिंग कर सकते है , एजुकेशन पर्पस के लिए इस्तेमाल कर सकते है , स्टडी के लिए इस्तेमाल कर सकते है, दोस्तों जैसा की आप जानते है की गूगल मीट एप्लिकेशन को मोबाइल के साथ लैपटॉप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी लिए इस एप्लिकेशन को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है !
Google meet अकाउंट कैसे बनाये ?
दोस्तों गूगल मीट पर अकाउंट बनाना काफी आसान है. आपको बस ३ से ४ स्टेप करने होते है. गूगल मिट पर अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे !
- गूगल मीट अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से google Meet एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर लेना है .
- डाऊनलोड कर ओपन करने के बाद आपके सामने एक कंटीन्यू का ऑप्शन आ जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है .
- कंटीन्यू करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको उसे ALLOW क़र देना है .
- परमिशन देने के बाद आपसे ईमेल आयडी माँगा जायेगा आपको कोई सा भी ईमेल आयडी डालकर नेक्स्ट क़र देना है .
- जैसे ही आप ईमेल आयडी सिलेक्ट करेंगे आपका google Meet अकाउंट तैयार हो जायेगा .
Google meet पर मीटिंग कैसे होस्ट करे ?
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है गूगल मीट एक विडिओ कॉल या मीटिंग करने के लिए बहुत ही अच्छी एप्लिकेशन है. अगर आप भी कोई बिजनेस करते है या फिर बच्चो को पढ़ाते है. तो आप अपनी बिजनेस मीटिंग या एजुकेशन मीटिंग इस एप्लिकेशन की मदत से होस्ट क़र सकते है. जिसमे आप एक साथ २५० लोगो को या बच्चो को जोड़ सकते है !
मीटिंग होस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल मिट ऐप को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपके सामने गूगल मीट ऐप का होम पेज खुल जायेगा. उसके बाद आपको निचे एक new meeting का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है. new meeting पर क्लिक करने के थोड़े समय में आपकी मीटिंग क्रिएट हो जाएगी !
उस मीटिंग में लोगो को जोड़ने के लिए आपको निचे एक शेयर का ऑप्शन मिल जाता है. जिसे आप लोगो को शेयर क़र सकते है. शेयर करते ही लोगो के पास लिंक जाएगी और उस लिंक के माध्यम से लोग आपके मीटिंग में जुड़ सकेंगे. अगर आप लोगो को लिंक की जगह कोड से ऐड करना चाहते है तो आप ऐसा भी क़र सकते है !
जिसके लिए आपको विडिओ के निचे एक आय बटन ( i ) मिलेगा. आपको उस आय बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके मीटिंग का एक कोड जनरेट होगा. और उस कोड के निचे आपको एक शेयर का बटन मिलेगा. उसके जरिये आप लोगो को उस कोड को शेयर क़र सकते है. और उस कोड को इंटर क़र के भी लोग आपके मीटिंग में जॉइन हो सकते है !
Google meet मीटिंग कैसे जॉइन करे ?
दोस्तों अगर आपको लगता है की गूगल मीट पर मीटिंग जॉइन करना मुश्किल है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. गूगल मीट पर मीटिंग जॉइन करना बहु ही आसान है. अगर आप कोई स्टूडेंट है या फिर जॉब करते है तो जाहिर सी बात है अभी के समय में आपके सभी काम ऑनलाइन ही होते होंगे. अगर आप स्टूडेंट है तो आपको ऑनलाइन क्लास करना पड़ता है. अगर आप जॉब करते है तो आपको बिजनेस मीटिंग जॉइन करनी पड़ती है. और ज्यादातर ऑनलाइन मीटिंग के लिए गूगल मिट का ही इस्तेमाल किया जाता है !
गूगल मीट पर लोगो को ऐड करने के लिए दो तरह के ऑप्शन होते है. पहला होता है लिंक शेयर का और दूसरा होता है कोड का. अगर आपको जॉइन होने के लिए व्हाट्सअप के माध्यम से या टेक्स्ट के माध्यम से लिंक भेजी गयी है तो आप डिरक्टली उस लिंक पर क्लिक करके आसानी से उस मीटिंग में जॉइन हो सकते है !
अगर आपको लिंक की जगह कोड भेज गया है तो आपको उस कोड को कॉपी करना है. और अपने गूगल मीट एप्लिकेशन को ओपन करना है. ओपन करने के आपको निचे meeting code का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको उसपर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने इंटर कोड का ऑप्शन आ जायेगा आपको उस कोड को वहा पर पेस्ट कर देना है !
उस कोड को पेस्ट करने के बाद आपको जॉइन मीटिंग के बटन पर क्लिक कर देना है. जॉइन मीटिंग पर क्लिक करने बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा आस्क टू जॉइन का आपको उसपर क्लिक करना है. जिससे जिस किसी व्यक्ति ने मीटिंग होस्ट की है उस व्यक्ति के पास आपकी जॉइनिंग रिक्वेस्ट जाएगी. अगर वह व्यक्ति आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तो आप उस मीटिंग में जॉइन हो जाओगे !
Google meet PC में कैसे यूज करे ?
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है गूगल मीट ऐप मोबाइल के साथ ही लैपटॉप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर के क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपको अपने क्रोम ब्राउजर के ऐप सेक्शन में जाना है. वहा पर जाने के बाद आपको गूगल के सभी एप्लिकेशन दिखाई देंगे !
उसी में आपको गूगल मीट भी दिखाई देगा. आपको अलग से गूगल मिट को डाऊनलोड करने की जरूरत नहीं होती. गूगल के सभी ऐप पहले से आपके ऐप स्टोर में मौजूद होते है. उसके बाद आपको गूगल मिट को ओपन करना है. ओपन करने के बाद मोबाइल की तरह ही सेम पेज देखने को मिल जायेगा. और इसका इस्तेमाल भी उसी प्रकार किया जाता है !
आपको मोबाइल ऐप की तरह इंटरफेस pc में भी देखने को मिलता है. आपको मीटिंग होस्ट करने का ऑप्शन मिलता है. जहा से आप मीटिंग होस्ट कर सकते है और उस लिंक को लोगो को शेयर कर सकते है. उसके बाद आपको मीटिंग जॉइन करने के लिए मीटिंग कोड का ऑप्शन मिलता है. जिससे आप कोड के जरिये मीटिंग जॉइन कर सकते है !
Google meet Features in hindi
- एक वेब ब्राउज़र या एंड्रॉइड या आईओएस ऐप के माध्यम से बैठकों में शामिल होने की क्षमता .
- वीडियो के लिए लो-लाइट मोड उपलब्ध है .
- गूगल मीट में आप एक बार ६० मिनट तक ही विडिओ मीटिंग कर सकते है उसके बाद आपको फिरसे मीटिंग क्रिएट करनी पड़ती है .
- मीटिंग के दौरान आपको कोई भी बैकग्राउंड व्हाइस नहीं सुनाई देंगी .
- आप अपने प्रतिभागियों ( मीटिंग में जुड़े लोग ) के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते है .
- आप मीटिंग के दौरान प्रतिभागियों के साथ टेक्स्ट मेसेज में भी बात कर सकते है .
- आप गूगल मीट पर मीटिंग के समय अपना बैकग्राउंड बदल सकते है .
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था Google meet क्या है और google meet कैसे यूज करे. आशा करते है आपको गूगल मीट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी. और गूगल मीट इस्तेमाल करते समय आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी. उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !
और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे. ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस न करे. क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !