जिओ एयरफाइबर क्या है | Jio AirFiber Meaning in Hindi

दोस्तों जब से रिलायंस जियो ने अपने 2022 के AGM (Annual General Meeting) में जिओ 5G की घोषणा की है तो तभी से लोग jio 5G को एक्सपीरियंस करने के लिए उतावले हो रहे हैं लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके एरिया में 5जी आए और वह 5G की तेज स्पीड का आनंद ले सकें।

- Advertisement -

5G को लॉन्च करने के साथ-साथ ही रिलायंस जियो ने अपने इस साल के एजीएम में jio airfiber लाने की भी घोषणा की थी। जैसा कि आपको पता होगा कि जियो हर साल अपने यूजर्स को कुछ ना कुछ नया देने की कोशिश करता है। बहुत सारे लोग इस जियो एयरफाइबर के बारे में जानना चाहते हैं कि यह क्या है और यह कैसे काम करेगा क्या हम इससे 5जी सर्विस इसका आनंद ले सकते हैं।

तो आज हम आपके इसी जिओ एयरफाइबर से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप इस जिओ एयर फाइबर के बारे में विस्तार से जान सके। तो चलिए अब बात कर लेते हैं कि जिओ का एयर फाइबर क्या है?

- Advertisement -

Jio AirFiber क्या है?

अगर हम आपको साधारण भाषा में jio एयरफाइबर के बारे में बताएं तो जिस तरह से 2016 में जिओ ने जिओ 4G को लॉन्च करने के साथ-साथ जिन लोगों के पास 3G smartphones थे उनके लिए jiofi नाम का एक डिवाइस लांच किया था जिसकी मदद से वे सभी लोग अपने 3G डिवाइस में 4G की स्पीड का आनंद ले सकते थे।

Jio AirFiber Meaning in Hindi

ठीक उसी प्रकार जिओ एयरफाइबर के लॉन्च होने के बाद आप अपने किसी भी 4G डिवाइस में 5G की स्पीड का आनंद ले सकते हैं यह एक पोर्टेबल हॉटस्पॉट डिवाइस होगा जिसे आप सिंपल प्लग एंड प्ले करके जिओ की 5जी सर्विस का आनंद ले सकते हैं। इसके एक स्विच को ऑन करते ही इस डिवाइस की मदद से आप अपने घर के किसी भी कोने में जिओ की 5G सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। 

यह डिवाइस ऐसे लोगों के बेहद ही काम आने वाला है जिन्होंने हाल ही में एक 4G डिवाइस ले लिया है लेकिन अब वह किसी कारण दोबारा से 5G डिवाइस नहीं ले सकते। तो वे लोग जिओ के इस डिवाइस की मदद से 5G सर्विसेज का आनंद अपने 4G स्मार्टफोन में ही ले सकते हैं। 

Jio Airfiber के क्या फायदे हैं?

अगर हम जिओ के इस जिओ एयर फाइबर के फायदों की बात करें तो इसके आने वाले समय में बहुत सारे फायदे हैं अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर कोई भी ब्रॉडबैंड या केबल वाले इंटरनेट की सुविधा नहीं है जैसे बहुत सारे गांव व ऐसे छोटे छोटे कस्बे होते हैं जहां पर केवल इंटरनेट उपलब्ध नहीं हो पाता ऐसी जगहों पर जियो का एयरफाइबर आपके बेहद ही काम आ सकता है।

या फिर अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो कि केबल वाले इंटरनेट से परेशान हो चुके हैं क्योंकि यह इंटरनेट ऑप्टिकल फाइबर केबल की मदद से आपके घर तक पहुंचाया जाता है कभी-कभी इन केबलों के क्षतिग्रस्त होने पर आपका  इंटरनेट सही ढंग से नहीं चल पाता और आप उस केबल सर्विस प्रोवाइडर पर शिकायत करते करते थक जाते हैं लेकिन आपकी समस्या का समाधान बड़ी मशक्कत के बाद होता है तो यह डिवाइस आपके बेहद ही काम का है।

- Advertisement -

jio airfiber कैसे लगवाना होगा?

अगर जिओ एयर फाइबर के इंस्टॉलेशन या इसे लगवाने की प्रक्रिया की बात करें तो हमें लगता है कि यह भी जिओ के जिओ फाई की तरह ही होगा आपको बाजार से जियो एयरफाइबर को खरीद कर लाना है और उसमें आपकी इच्छा के मुताबिक प्लान से रिचार्ज करवा लेना है।

और इसके बाद उसे घर में लगाकर आप बेहद ही आसानी से 5जी की तेज स्पीड का आनंद ले सकते हैं अगर हम इसकी उपलब्धता की बात करें कि यह आपको कब तक मिलेगा तो हमें लगता है कि इसी साल दिसंबर या आपको यह डिवाइस जनवरी 2023 तक देखने को मिल जाएगा जिन जिन शहरों व इलाकों में जिओ की 5G सर्विस लॉन्च होती जाएंगी उन उन इलाकों में आप इसको खरीद कर 5G का मजा ले सकेंगे।

जिओ एयर फाइबर लगवाने में कितना पैसा लगेगा?

अगर आप जिओ के इस डिवाइस को खरीदने का मन बना चुके हैं तो अब आपके मन में यह भी सवाल उठ रहा होगा कि इसको लगवाने में कितना खर्चा होगा तो अगर हम आपको इसकी कीमत के बारे में बताएं तो जिओ ने ऑफीशियली इसके बारे में अभी कुछ नहीं बताया है कि यह आपको कितने रुपए तक का देखने को मिलेगा।

लेकिन अगर हम आपको इसके बारे में बताएं तो यह इतना महंगा नहीं होगा जिस तरह से आप JioFi को 2800 रुपए में अपने घर पर ला सकते हैं और जिओ की 4G सर्विस इसका आनंद ले सकते हैं ठीक उसी प्रकार जिओ एयर फाइबर की कीमत भी 3 – 5 हजार रूपये के बीच में हो सकती है। और क्या पता यह आपको जिओ की तरफ से फ्री में भी देखने को मिल जाए तो इसकी कीमत के बारे में तो अभी तक कुछ कहा ही नहीं जा सकता जब तक कि जियो ऑफिशियली इसके बारे में ना बताएं।

सबसे पहले तो अगर आप इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ चुके हैं तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों आज हमने आपको जिओ एयरफाइबर के बारे में बताया और इसके साथ-साथ यह भी बताया कि यह किस तरह से काम करता है और आप इसको किस तरह से अपने घर ला सकते हैं और इसी के साथ-साथ हमने इसकी कीमत के बारे में भी बात की।

Conclusion

तो दोस्तों हमें उम्मीद है आपको जिओ एयरफाइबर से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे आपकी जिओ एयरफाइबर के बारे में क्या राय है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी जियो एयरफाइबर के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके।

अगर आपको ऐसे ही टेक्नोलॉजी और साइंस से जुड़ी हुई खबरों के बारे में विस्तार से जानना है तो जुड़े रहिए techyatri.com के साथ।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories