HomeAPP REVIEWSMX TakaTak App क्या है | MX TakaTak Full Review In Hindi

MX TakaTak App क्या है | MX TakaTak Full Review In Hindi

जब से भारत में TikTok और Pubg जैसे प्रसिद्द Chinese Apps को बैन किया गया है तब से भारतीय Users इनके अल्टरनेटिव ऍप्स की तलाश में है और Chinese Apps बैन होने के बाद काफी सारे Chinese Apps के अल्टरनेटिव स्वदेशी Apps भारत में लांच किये गए है . भारतीय डेवेलपर्स और Apps कंपनियों द्वारा लगातार Chinese Apps के स्वदेशी अल्टरनेटिव Apps बनाये जा रहे है “MX TakaTak App” इसी का एक उदहारण है .

अगर आप नहीं जानते की MX TakaTak App क्या है तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम MX TakaTak App के बारे में पूरी जानकारी आपको हिंदी में में बताने वाले है और MX TakaTak App का पूरा Review करने वाले है .

भारत में TikTok सबसे प्रसिद्द Short Video Apps में से एक था लेकिन इसके बैन होने के बाद TikTok जैसे कई सारे स्वदेशी Short Video Apps भारत में लांच हुए है जो बिलकुल TikTok जैसे है और TikTok की तरह ही काम करते है , Roposo , MX TakaTak जैसी भारतीय एप्प्लीकेशन्स ने आज TikTok की जगह ले ली है .

क्या आप जानते है की MX TakaTak App को MX Media कंपनी ने बनाया है जो की एक भारतीय कंपनी है . आपको बता दें की MX Media पहले भी एक प्रसिद्ध वीडियो प्लेयर ऍप बना चुकी है जिसका नाम है MX Player . अब TikTok बैन होने के बाद MX Media ने MX TakaTak को लांच किया है और लोगों द्वारा भी इस एप्लीकेशन को काफी पसंद किया जा रहा है .

MX TakaTak App क्या है ?

MX TakaTak एक भारतीय Short Video App है जिसे MX Media द्वारा बनाया गया है यह TikTok की तरह ही एक शार्ट वीडियो एप्लीकेशन है जिसमे आप Short Entertainment Videos बना सकते है और दूसरों ने बनाये हुए शार्ट वीडियोस को देख सकते है और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है .

MX TakaTak यूज़ करने में काफी आसान है और इसका इंटरफ़ेस भी लगबघ TikTok की तरह ही है और इसमें आपको Dialogue Dubbing, Comedy, Gaming, DIY, Food, Sports, Memes और अन्य कई प्रकार के वीडियोस देखने को मिलते है .

MX TakaTak App के बारें में –

ऍप का नामMX TakaTak
कंपनी का नामMX Media India
ऍप ओरिजिनIndia
लांच डेट 9 July 2020

इस एप्लीकेशन में आप खुद के Short Videos बना सकते है और उन्हें पोस्ट कर सकते है तथा दूसरों के वीडियोस को भी आप बिलकुल मुफ्त में देख सकते है और वीडियोस को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है .

MX TakaTak कब Launch हुआ ?

TikTok पर बैन लगने के बाद MX TakaTak को 9 जुलाई 2020 को MX Media द्वारा Launch किया गया था और लांच होने के तुरंत बाद इस ऍप के गूगल प्लेस्टोर पर 10,000 से भी अधिक डाउनलोड हुए थे और इस रेटिंग मिली थी . अभी के समय में MX TakaTak App को 100,000,000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड डाउनलोड किया है .

MX Takatak किस देश का App है ?

MX Takatak यह एक भारतीय App है जिसे खास करके भारतीय लोगों के लिए बनाया गया है और इसलिए आपको प्राइवेसी को लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि इस ऍप का सर्वर भी इंडिया में ही स्थित है . इस App को भारत की ही एक कंपनी MX Media ने बनाया है और इसका मुख्यालय (headquarters) भी मुंबई में स्थित है .

MX TakaTak का मालिक कौन है ?

MX Takatak App को MXP Media India नामक एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया है जिसे ९ जुलाई २०२० को लांच किया गया था . MXP Media India कंपनी के पास ही MX Takatak के मालिकाना हक है इसलिए MXP Media India ही इस एप्लीकेशन के मालिक है .

क्या MX Takatak एक Free App है ?

जी हाँ , MX Takatak एक फ्री एप्लीकेशन है जिसे आप Playstore से और Appstore से Free में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है .

MX TakaTak App फीचर्स

MX TakaTak आपको रियल फन वीडियोस ऑफर करता है जीने आप देख सकते और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और इस एप्लीकेशन में आप विभिन्न प्रकार के डायलाग डबिंग , कॉमेडी , गेमिंग , स्पोर्ट्स जैसे बहुत सारी वीडियोस ब्राउज कर सकते है इसके अलावा भी इस App में कई सारे कमाल के फीचर्स उपलब्ध है आइए जानते है उन फीचर्स के बारे में .

Trending videos : इस एप्लीकेशन में आप अलग अलग प्रकार के मजेदार ट्रेंडिंग short videos ब्राउज कर सकते है और उन्हें अपने दोस्तों के साथ अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है .

Beauty Cam : अगर आप शार्ट वीडियोस बनाने के शौकीन है तो आपको बता दें की MX TakaTak में आपको काफी शानदार ब्यूटी इफ़ेक्ट और फिल्टर्स मिलते है जिनकी सहायता से आप क्वालिटी शार्ट वीडियोस बना सकते है .

Languages supported : काफी सारी भाषाओँ को MX TakaTak सपोर्ट करता है और खास बात यह है की यह App इंडियन लैंग्वेजेज को ज्यादा सपोर्ट करता है MX TakaTak हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ तेलुगु , तमिल , कन्नड़ , मलयालम , बंगाली , गुजराती , मराठी और पंजाबी जैसी भारतीय भाषाओँ को भी सपोर्ट करता है .

Video editor : यहाँ पर आप वीडियोस को एडिट भी कर सकते है जैसे वीडियो ट्रिम्मिंग , टाइम एडजस्टिंग , दो वीडियोस को जोड़ सकते है और म्यूजिक भी ऐड कर सकते है .

Photo editor : यहाँ पर आपको फोटो एडिटिंग का भी फीचर दिया हुआ है जिसके सहयता से आपने क्लिक किये हुए फोटो को आप इसी एप्लीकेशन में एडिट कर सकते है .

Music library : इस एप्लीकेशन में आपको म्यूजिक लाइब्रेरी भी दी गयी है जहाँ आपको फ्रेश और एडिटर्स ने बनाये हुए मुसिक्स मिल जायेंगे जिन्हें आप यूज़ कर सकते है .

Save and share status : यहाँ पर आपको काफी मजेदार वीडियो स्टेटस भी मिलते है जिन्हे आप अपने डिवाइस में डाउनलोड/सेव भी कर सकते है MX TakaTak लगबघ 10,000 वीडियो स्टेटस उपलब्ध है .

Shoot and edit : यूजर अपने डिवाइस का कैमरा ऑन करके मजेदार वीडियोस बना सकता है और उन्हें तुरंत MX TakaTak में ही शानदार तरीके से एडिट करके शेयर कर सकते है .

MX Takatak App डाउनलोड कैसे करे ?

अगर आप MX Takatak App को डाउनलोड करना चाहते है और आप नहीं जानते की MX Takatak App डाउनलोड कैसे करे तो निचे वाली स्टेप्स को आप फॉलो कर के MX Takatak को डाउनलोड कर सकते है , यहाँ पर हमने MX Takatak App को डाउनलोड करने का step by step प्रोसेस बताया हुआ है .

Step 1 : सबसे पहले अपने डिवाइस के Playstore/Appstore में जाएं .

Step 2 : Playstore/Appstore में जाने के बाद वहां पर सर्च करें “MX Takatak” .

Step 3 : जैसे ही आप MX Takatak सर्च करेंगे सबसे पहले आपको MX Takatak का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखेगा उसे आप Install बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है .

आप निचे दिए हुए Download बटन पर क्लिक करके भी MX Takatak App को आसानी से डाउनलोड कर सकते है .

MX Takatak पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

इस एप्लीकेशन में आप बिना अकाउंट बनाए भी वीडियोस को देख सकते है लेकिन लाइक , कमैंट्स , फॉलो , चैटिंग जैसी चीजे आप नहीं कर सकते इसके लिए आपको MX Takatak पर एक अकाउंट बनाना होता है .

यहाँ पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है हमने निचे काफी आसान स्टेप्स में बताया है की MX Takatak पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है तथा लॉगिन कैसे किया जाता है इसलिए निचे वाली स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें .

1 . सबसे पहले आपने डाउनलोड किया हुआ MX Takatak एप्लीकेशन ओपन कर लें .

2 . अब सबसे निचे Right Side में आपको एक प्रोफाइल का ऑप्शन नजर आएगा उस प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें .

MX Takatak Profile

3 . Profile आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 Options आएंगे Facebook , Google और Phone Number यहाँ पर आप तीनों में से किसी भी एक को चुन सकते है लेकिन हम आपको Phone Number से अकाउंट बनाने की सलाह देंगे क्योंकि Phone Number से अकाउंट बनाने में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी इसलिए यहापर Phone Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करें .

mx takatak sign up

4 . जैसे ही आप Phone Number वाले Option पर क्लिक करेंगे अगली स्क्रीन पर आपको आपका Phone Number माँगा जायेगा यहाँ पर आपको अपना Phone Number एंटर कर के Next बटन पर क्लिक देना है .

signup in mx takatak with mobile number

5 . आपने जो फ़ोन नंबर एंटर किया था उसपर MX Takatak की तरफ से एक OTP मैसेज आएगा उसमे आपका OTP PIN आएगा जो आपको एंटर करना होगा OTP डालने के बात Continue वाले बटन पर क्लिक करें .

6 . OTP वेरिफिकेशन होने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको अपना जेंडर (Male/Female/Other) सेलेक्ट कर लेना है और Gender सेलेक्ट करने के बाद NEXT वाले बटन पर क्लिक करना है .

gender select mx takatak

7 . अगली स्क्रीन पर आपको अपनी Birth Date यानि जन्म तिथि सेलेक्ट करनी है अगर जन्म तिथि सेलेक्ट करने के बाद NEXT वाले बटन पर क्लिक कर देना है .

DOB in mx takatak

8. Birthdate सेलेक्ट करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको Takatak ID बना लेनी है आपको यहाँ पर एक यूनिक ID बनानी होगी जो पहले से किसी की नहीं होगी हालाँकि MX Takatak की तरफ से एक डिफ़ॉल्ट ID बनकर आती है आप उसे भी रख सकते है और बाद में उसे Change कर सकते है , Takatak ID बनाने के बाद आपको NEXT बटन पर क्लिक करना है .

create takatak id

9 . NEXT पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपके सामने एक पॉपअप मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा की क्या आप अपनी Takatak ID को Update करना चाहते है क्योंकि यह ID आप 180 दिन बाद ही बदल सकते है इसलिए अगर आपको Takatak ID में कुछ चेंज करना है तो यहाँ पर cancel वाले बटन पर क्लिक करके आप ID बदल सकते है अन्यथा आप डायरेक्ट Update ID पर क्लिक कर सकते है

update taktak id

10 . Update ID पर क्लिक करने के बाद आपका MX Takatak अकाउंट सफलतापूर्वक बन के तैयार हो जायेगा !

MX Takatak कैसे इस्तेमाल करें और वीडियो कैसे बनाएं ?

दोस्तों MX Takatak का यूजर इंटरफ़ेस काफी कमाल का और यूज़ करने में आसान है इसलिए यहाँ पर वीडियोस को बनाना भी बहुत ज्यादा आसान है .

MX Takatak पर वीडियोस बनाने के लिए आपको इस ऍप के निचे वाले नेविगेशन में से “+” वाले आइकॉन पर क्लिक करना है जैसे ही आप “+” पर क्लिक करते है आपके सामने ढेर सारे options ओपन हो जाते है तो चलिए जानते है कैसे आपको इन Options को यूज़ करना है .

सबसे पहले तो आपको सेलेक्ट कर लेना है की आपक कितने seconds की वीडियो बनाना चाहते है यहाँ पर आपको 2 Options मिलते है 15s और 60s दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट कर लें .

इसके बाद आपको कैमरा सेट करना है की आप कोनसे कैमरे से वीडियो शूट करना चाहते है फ्रंट कैमरा या बैक कैमरा इसके लिए आपको ऊपर वाले Flip वाले ऑप्शन क्लिक करना होगा , Flip पर क्लिक कर के आप फ्रंट कैमरा और बैक कैमरा बदल सकते है .

अगर आप डबिंग वीडियो बनाना चाहते है तो ऊपर वाले Sounds वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप कोई भी साउंड सेलेक्ट करके अपने वीडियो में यूज़ कर सकते है .

और अगर आप एक नार्मल वीडियो बना रहे है तो आप बिना साउंड लगाए भी वीडियो बना सकते है .

यदि आप वीडियोस में कोई फ़िल्टर लगाना चाहते है तो निचे लेफ्ट साइड में आपको एक Filter का ऑप्शन मिलता है उसके ऊपर क्लिक करके आप कोई भी Filter डाउनलोड करके अपने वीडियो में लगा सकते है .

यहाँ पर आप अपने वीडियो में beauty मोड्स भी लगा सकते है और Ratio , Speed On/Off , timer , Mix , Flash जैसे फीचर्स को अपने वीडियोस में यूज़ कर सकते है .

वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आपको सेण्टर में दिए गए Red कलर के बटन को लॉन्ग प्रेस करना है और वीडियो बनाना है वीडियो बनाने के बाद आप यूज़ सेव कर सकते है अपलोड भी कर सकते है .

MX Takatak पर वीडियो कैसे अपलोड करें ?

इस एप्लीकेशन में वीडियोस को अपलोड करना काफी आसान है आप MX Takatak पर वीडियो अपलोड करने के लिए निचे बताई स्टेप्स को फॉलो कर सकते है .

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में MX Takatak एप्लीकेशन को ओपन करें .
  2. MX Takatak ओपन करने के बाद “+” आइकॉन पर क्लिक करें .
  3. यहाँ पर आप रेड वाले बटन पर क्लिक करके वीडियो बना सकते है और उसे डायरेक्ट अपलोड कर सकते है .
  4. अगर आपने पहले से वीडियो शूट कर ली है और फ़ोन की गैलरी से आप वीडियो को अपलोड करना चाहते है तो यहाँ पर “ALBUM” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें .
  5. एल्बम पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन गैलरी में जितने भी वीडियोस मौजूद है वे सब शो हो जायेंगे यहाँ पर आप जो वीडियो अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके NEXT बटन पर क्लिक करें .
  6. NEXT पर क्लिक करने के बाद आप उस वीडियो को MX Takatak में एडिट भी कर सकते है इसके बाद Complete पर क्लिक कर दें .
  7. Complete पर क्लिक करने के बाद आपका वीडियो MX Takatak में सफलतापूर्वक अपलोड हो जायेगा .

MX Takatak पर Live कैसे आए ?

आपको बता दें की MX Takatak पर Live का ऑप्शन सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इस लाइव के ऑप्शन को Enable कर सकते है इसके लिए आपको अपने ईमेल ID से MX Takatak के [email protected] इस ऑफिसियल ईमेल id पर एक ईमेल भेजना होगा जिसमे आपको आपने बनाएं हुए कुछ वीडियोस के सैंपल भेजने होंगे और ईमेल में आपको लिखना होगा की क्यों आपको यह ऑप्शन चाहिए जैसे ही आप MX Takatak को ईमेल भेजेंगे कुछ समय के बाद आपको MX Takatak के तरफ से भी एक ईमेल मिलेगा जिसमे लिखा होगा की आपको यह ऑप्शन मिलेगा या नहीं दोस्तों अगर आप जितना अच्छा ईमेल में लिखोगे और अपने काम के बारें में MX Takatak को बताएँगे उतने ही ज्यादा चांस होंगे आपको यह ऑप्शन मिलने के .

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा MX TakaTak App क्या है यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा जिसमे हमने MX TakaTak के बारे में बहुत सारी बातों को जाना है अगर आपको MX TakaTak के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको MX TakaTak से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछें .

Related Articles

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories