SICO गेम क्या है ? एक्शन गेम्स प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि जल्द ही SICO (SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS) नामक एक Pubg जैसा मल्टीप्लेयर Made In India गेम भारत में लांच होने वाला है जिसे आप ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है इस गेम को भारत की ही एक गेम डेवलपमेंट कपंनी Indic Arena द्वारा बनाया गया है और हाल ही में कुछ दिनों पहले इस गेम का एक शानदार ट्रेलर रिलीज़ किया गया है .
भारत में Pubg बैन होने के बाद कई गेम लवर्स नाराज हो गए थे क्योंकि Pubg एक काफी शानदार मल्टीप्लेयर battleground गेम था और Pubg बैन होने के बाद भारत में एक Battleground Game की काफी कमी महसूस हो रही थी ऐसे में भारतीय गेम इंडस्ट्री में एक अच्छा हाई क्वालिटी भारतीय Battleground Game बनाने की कोशिश कई गेम डेवलपमेंट कंपनियों द्वारा जारी है .
कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक भारतीय Battleground Game लांच किया गया था जिसका नाम था FAU-G यह भी एक अच्छा Battleground एक्शन गेम था लेकिन इसमें भी कई सारी कमिया थी जैसे इसमें मल्टीप्लेयर , वेयरहाउस जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स नहीं दिए गए थे हालाँकि यह गेम अभी भी डेवलपमेंट प्रोसेस में है और शायद भविष्य में इसमें हमे अच्छे बदलाव देखने को मिलें लेकिन फ़िलहाल के लिए हमारे लिए खुशखबर यही है की SICO यह FAU-G जैसा एक ओर नया गेम आ रहा है जो सीधा PUBG को टक्कर देने लायक गेम लग रहा है .
SICO गेम क्या है (What Is SICO Game)
SICO जिसका पूरा नाम SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS है और यह एक भारतीय फ्री मल्टीप्लेयर एक्शन गेम और मॉडर्न कॉम्बैट ऑनलाइन गेम है जिसे आप ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है इस गेम को Indic Arena नामक एक भारतीय गेम डेवलपमेंट कंपनी द्वारा बनाया गया है . SICO में आपको ढेर सारे Game modes , multiple characters , engaging maps और full-fledged campaign जैसे मजेदार फीचर्स मिलते है .
इस गेम का हाल ही में एक शानदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ है यह गेम अभी लांच नहीं हुआ है लेकिन SICO का Pre Registration भी गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हो चूका है , अगर आप PUBG जैसे Battleground गेम की तलाश में है तो SICO आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है .
SICO गेम में आपको काफी जगहों पर भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है इस गेम के मैप्स के नाम , characters , locations के नाम भी आपको भारतीय देखने को मिलेंगे और अगर आपने ट्रेलर ठीक से देखा होगा तो आपको इसमें गणेश जी और नटराज जी की शानदार मूर्तियां देखने को मिलती है .
SICO Game खेलने के लिए डिवाइस स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो आप इसे Android 7 और 3 GB RAM वाले किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में खेल सकते है हालाँकि स्पेसिफिकेशन्स के बारे में इन्होने अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हमने लोवेस्ट एंड्राइड डिवाइस से Pre-Registration करके इसके बारे में एक अनुमान लगाया है .
SICO Game की विशेषताएं (SICO Game Features)
इस गेम के काफी फीचर्स PUBG जैसे ही है क्योंकि SICO भी PUBG जैसा एक मल्टीप्लेयर एक्शन गेम है . SICO के ग्राफिक्स की अगर बात करे तो इसके ग्राफिक्स भी काफी शानदार दिए गए है और गेम कंट्रोल्स भी इसके काफी अच्छे लग रहे है , इस गेम में आपको गेम मोड्स भी मिलते है जिससे SICO को आप Multiplayer और Singleplayer दोनों मोड्स में खेल सकते है . इसके अलावा SICO में आपको मल्टीप्लेयर एक्शन, फर्स्ट पर्सन शूटर, स्नाइपर , किल स्ट्रीक्स, एंगेजिंग मल्टीपल मैप्स और सर्वाइवल जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते है .
SICO के सभी फीचर्स काफी शानदार लग रहे है आइये विस्तार से जानते है इसके फीचर्स के बारे में –
Different Game Modes
इस गेम में आपको ५ गेम मोड्स दिए गए है Free For All (SOLO) , Multiplayer Team Death Match , Gun Range , Domination और Battle Royal Multiplayer Mode . इन मोड्स के साथ साथ आपको SICO कुछ और भी शानदार modes देखने को मिलने वाले है जिनके बारे में अभी SICO द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है .
SICO एक मल्टी प्लेयर एक्शन गेम है जिसमे आप आप अपने दोस्तों के साथ इस गेम को ऑनलाइन खेल सकते है , यहाँ पर आप अपनी टीम बनाकर दुश्मनों से मुकाबला कर सकते है और Squad vs Squad मैचेस भी आप SICO में खेल सकते है क्योंकि इस गेम के classic mode में एक साथ 100 प्लेयर्स खेल सकते है और PUBG की तरह ही आप गेम खेलते वक़्त अपने दोस्तों के साथ Mic की सहायता से बात भी कर सकते है .
Unique Maps
SICO में आपको ४ अलग अलग मैप्स मिलते है जिनके नाम है मंडप , वणम , पर्वत और वेयरहाउस जिनमे मंडप मैप एक ट्रेडिशनल मैप है जिसमे आपको परंपरागत कुछ चीजे देखने को मिल सकती है , Vanum मैप में आपको कुछ जंगल और तालाब जैसे लोकेशन वाली जगह देखने को मिलेगी , पर्वत मैप में में आपको Hills जिन्हे हिंदी में पर्वत बोलते है तो आपको इसमें पर्वत से सम्बंधित लोकेशन देखने को मिल सकता है और आखिर में है वेयरहाउस जो अपने pubg में देखा होगा .
Friendly Controls
SICO गेम आपको अत्यधिक अनुकूल नियंत्रण के साथ देखने को मिलेगा और इसके कंट्रोल्स काफी स्मूथ होंगे ऐसा SICO के डेवेलपर्स का मानना है , स्मूथ कंट्रोल्स के साथ आप इस गेम में अलग अलग मोड्स में गेम खेलने का मजा ले सकते है मजा ले सकते है .
Attractive Graphics
कई जानकारों का मानना है की इस गेम के ग्राफिक्स Fauji गेम की तुलना में काफी अच्छे है और जैसा की आप SICO के ट्रेलर में देख सकते है इसके ग्राफिक्स काफी अट्रैक्टिव लग रहे है .
Interesting & Unique Characters
SICO में भी आपको PUBG की तरह अलग अलग characters देखने को मिलेंगे इस गेम में आपको कप्तान शौर्य सिंह , एना रुद्रा और शिव ऐसे ३ अलग अलग पुरुष Characters और एना (Ana) नामक एक महिला करैक्टर देखने को मिलेंगे .
More Guns
जिस प्रकार PUBG में आपको अलग अलग Guns देखने को मिलती है ठीक उसी प्रकार SICO में भी आपको AR , पिस्तौल , स्नाइपर , शॉर्टगन जैसी अलग अलग Guns देखने को मिलेगी .
SICO गेम के characters (पात्रों) के बारें में जानकारी
SICO (SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS) के Characters की अगर बात करे तो इसमें आपको ४ charachters देखने को मिलेंगे जिसके नाम कुछ इस प्रकार है – कप्तान शौर्य सिंह , एना (Ana) , रुद्रा और शिव . Characters के नाम भी इस गेम में काफी अच्छे दिए गए है और एक बात इसमें Ana नाम की एक महिला करैक्टर भी दिया गया है क्योंकि आजकल Battleground Games सिर्फ लड़के नहीं बल्कि लड़किया भी खेलती है .
1. कप्तान शौर्य सिंह
Captain Shaurya Singh यह SICO गेम का एक सबसे मुख्य Character है , कप्तान शौर्य सिंह भारतीय पैरा रेजिमेंट की बेहतरीन Recruits में से एक है और यह Character हमारे भारत राष्ट्र की महिमा रखता है .
2 . रूद्र
Rudra एक वह खुफिया अधिकारी है जिसने कई मिशनों में कप्तान शौर्य सिंह के साथ काम किया है और SICO में भी Rudra नाम का Character देखने को मिलने वाला है .
3 . एना (Ana)
Ana एक Female करैक्टर है जो आपको SICO गेम में देखने को मिलेगा एना एक सैन्य विश्लेषक है लेकिन परिस्थितियां उन्हें फील्ड जॉब में ले गईं और श्रीलंका में अपने पहले काउंटर ऑपरेशन के बाद से वह इसे प्यार करती हैं .
4 . शिव
Shiv यह एक बुद्धिमान नागरिक है , पहले वह एना के लिए सिर्फ एक संपत्ति थी लेकिन अब श्रीलंकाई मिशन के सफल होने के बाद , वह एक विद्रोही काउंटर एजेंट है .
SICO गेम के Map’s की जानकारी
गेम characters के साथ ही इस गेम के मैप्स के नाम भी काफी यूनिक और मजेदार लग रहे है SICO में आपको ४ अलग अलग मैप्स मिलते है जिनके नाम है मंडप , वणम(Vanam) , पर्वत और वेयरहाउस यह सभी मैप्स काफी अलग लग रहे है सिर्फ वेयरहाउस मैप थोड़ा जान पहचान वाला लग रहा है क्योंकि हमने इससे पहले PUBG में वेयरहाउस मैप देखा है .
वेयरहाउस मैप
इस नक्शे को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है PUBG Mobile में हमने जो Warehouse Map देखा है ठीक उसी प्रकार SICO में भी आपको यह मैप देखने को मिलेगा .
पर्वत मैप
इसका नामकरण संस्कृत से मूल नाम है यह एक खुली शैली का मानचित्र है जो चारों ओर से पहाड़ियों, चट्टानों, पहाड़ों, ट्री हाउस, टावर्स इत्यादि से घिरा है .
वनम मैप
जंगल मैप के नाम से ही आप पता लगा सकते है की यह मैप किस तरह का रहने वाला है इस मैप में पेड़ों से भरा एक जंगल हो सकता है आप पेड़ों के बिच में लड़ाई कर सकते है और पानी में गोता भी लगा सकते है .
मंडप मैप
इस नक्शे को वास्तव में हमारे भारतीय वास्तुकला शैली से प्रेरित होकर बनाया गया है इसमें आप भारतीय शैली और संस्कृति की झलक देख सकते है .
SICO गेम कैसे डाउनलोड करे ?
SICO Game का ट्रेलर अभी कुछ दिनों पहले रिलीज़ किया गया है लेकिन यह गेम फ़िलहाल के लिए प्लेस्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि इस गेम की अभी लॉन्चिंग बाकि है जैसे ही यह गेम Launch होता है आप इसे playstore से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे .
SICO गेम Pre-Register कैसे करे ?
जैसा की हमने बताया की यह गेम अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको इस गेम के लांच होने तक इंतजार करना पड़ेगा लेकिन आप इस गेम को गूगल प्लेस्टोर पर Pre-Register कर सकते है जिससे जैसे ही यह गेम रिलीज़ होता है आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा और आप Pre-Register करते वक़्त Auto Download वाला ऑप्शन भी इनेबल कर सकते है जिससे लांच होने के बाद यह गेम आपके फोन में आटोमेटिक इनस्टॉल हो जायेगा .
SICO का Pre-registration करने के लिए आप playstore पर जाकर कर सकते है लेकिन अगर आपको प्लेस्टोर पर यह गेम नहीं मिल रहा है तो आप निचे वाले Pre-Register बटन पर क्लिक करके प्लेस्टोर से इस गेम का pre-जिस्ट्रेशन कर सकते है .
SICO Game FAQ In Hindi
SICO(SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS) एक मल्टीप्लेयर एक्शन गेम है जिसे Indic Arena नामक एक भारतीय गेम डेवलपमेंट कंपनी ने बनाया है .
SICO का Full Form है – SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS
यह एक भारतीय गेम है जिसे Indic Arena नामक एक भारतीय गेम डेवलपमेंट कंपनी द्वारा बनाया गया है .
SICO गेम की Launching Date अभी तक सामने नहीं आयी है और यह गेम कब लांच होगा इसके बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है .
SICO गेम के लिए pre रेजिस्ट्रेशन्स शुरू हो चूका है आप गूगल प्लेस्टोर से SICO गेम का Pre-registration कर सकते है .
SICO गेम में कुल 5 Modes होने वाले है जो इस प्रकार है – फ्री फॉर आल (सोलो) , मल्टीप्लेयर , टीम डेथ मैच , गन रेंज , डोमिनेशन और बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर मोड .
SICO गेम में कप्तान शौर्य सिंह , रूद्र , एना और शिव नामक कुल 4 Characters है .
अभी इस गेम के डेवेलपर्स द्वारा इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है की यह गेम फ्री होगा या Paid लेकिन ज्यादा संभावना यही है की SICO गेम फ्री होगा .
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने देखा की SICO (SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS) गेम क्या है और साथ में हमने इसके फीचर्स के बारे में और इसके Pre-Registration के बारे में जाना , दोस्तों SICO गेम के लॉन्चिंग को लेकर हम सब को काफी Excitement है और उम्मीद है यह गेम PUBG को टक्कर देगा . आपको SICO Game के बारे में यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में SICO के बारे में कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछें !
sico game kab tak download karne ke liye melag play store
✍️
I’m not sure what you’re asking, but I think you might be looking for SICO, a company that provides technology solutions for businesses.