10 सबसे अच्छे गाड़ी वाले गेम | Best Racing Game

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है 10 सबसे अच्छे गाड़ी वाले गेम जैसा की आप सब जानते गेमिंग इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है और हर दिन नए-नए गेम्स यहाँ पर आते रहते है. उनमे से कुछ गेम चलते है तो कुछ गेम फ्लॉप हो जाते है. गेम इंडस्ट्री इतनी तेजी से इस लिए बढ़ रही है क्योकि गेम खेलने वाले लोगो की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. हर व्यक्ति अलग-अलग प्रकार के गेम्स खेलना पसंद करता है !

- Advertisement -

जैसे की एक्शन गेम , बैटल रॉयल गेम , एडवेंचर गेम , बोर्ड गेम और गाड़ी वाला गेम तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही 10 सबसे अच्छे गाड़ी वाले गेम के बारे में जानकारी देने वाले है जो की काफी लोकप्रिय है और उनके ग्राफिक्स भी काफी अच्छे है. तो चलिए देखते है वे गेम कोनसे है !

इस लिस्ट में हमने सिर्फ रेसिंग और गाड़ी वाले गेम्स को ही ऐड किया है यदि आपको दूसरी केटेगरी के जैसे Solitaire, action आदि जैसी category के सबसे अच्छे गेम्स जानने है तो इस आर्टिकल को आप चेक कर सकते है दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौनसा है?

- Advertisement -

10 सबसे अच्छे गाड़ी वाले गेम

Srl No.Game Name DownloadsDownload Size
1Hill Climb Racing500 मिलियन52.66 MB
2Real Bike Racing100 मिलियन19.83 MB
3Modern Bus Simulator10 मिलियन37.87MB
4Racing In Car 2100 मिलियन61MB
5Real Bike Racing100 मिलियन20MB
6Traffic Rider100 मिलियन93MB
7Dr. Driving100 मिलियन12MB
8Real Car Race10 मिलियन33MB
9Indian Car Racing Game10 मिलियन46MB
10Street Racing 3D100 मिलियन83MB

दोस्तों आपको निचे 10 गाड़ी वाला गेम (Racing Games) दिए गए है जिन्हे की गूगल प्ले स्टोर पर ज्यादा डाउनलोड्स है. आपको हर एक गेम की जानकारी निचे विस्तार से बताई गयी है और आपको हर एक गेम के निचे Download बटन दिया गया है जहा से आप उस गेम को डाउनलोड कर सकते है !

#1 Hill Climb Racing

Game NameHill Climb Racing
Downloads500 मिलियन
Download Size52.66 MB
Offered ByFingersoft
Released On22 Sep 2012

Hill Climb Racing गेम रेसिंग गेम की कैटगरी में सबसे अधिक डाउनलोड किया गया गाड़ी वाला गेम है जिसके गूगल प्ले-स्टोर पर ५०० मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है. आप इस गेम की डाउनलोड की संख्या से ही लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है. इसी के साथ १० मिलियन लोगो ने इस गेम पर प्रतिक्रियाएं भी दी है इस गेम की रेटिंग 4.3 है !

Hill Climb Racing फीचर्स

  • इस गेम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से खेल सकते है.
  • २९ से अधिक गाड़िया आपको इस गेम में दी गयी है जिन्हे आप अनलॉक कर सकते है.
  • गाड़ी डैमेज होने पर आप उसे रिपेयर भी कर सकते है.
  • इस गेम को कम RAM वाले डिवाइस में भी अच्छे से खेला जा सकता है.
  • गेराज मोड – इस मोड़ के माध्यम से आप अपने तरीके से खुद की गाड़ी बना सकते है.

#2 Real Bike Racing

Game NameReal Bike Racing
Downloads100 मिलियन
Download Size19.83 MB
Offered ByItalic Games
Released On20 Sep 2016

Real Bike Racing एक बाइक रेसिंग गेम है जिसे की Italic Games कंपनी द्वारा बनाया गया है. इस गेम के गूगल प्ले-स्टोर पर १०० मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है जो की एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. अगर हम इस गेम की साइज की बात करे तो इस गेम की साइज सिर्फ 19.83 MB है जिसे की काम RAM वाले डिवाइज में भी आराम से खेला जा सकता है. निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके आप इस गेम को डाऊनलोड कर सकते है !

- Advertisement -

Real Bike Racing फीचर्स

  • गेम में आपको बाइक के १० अलग-अलग प्रकार के टायर दिए गए है जो की बाइक के लुक को पूरी तरह से बदल देते है.
  • गतिशील प्रकाश प्रभाव के साथ 3 डी ग्राफिक्स.
  • वीआर मोड (virtual reality) जो Google कार्डबोर्ड और आदि का समर्थन करता है.
  • अलग-अलग प्रकार की सुपर बाइक इस गेम में मजूद है.

#3 Modern Bus Simulator

Game NameModern Bus Simulator
Downloads10 मिलियन
Download Size37.87MB
Offered ByFrolics Free Games
Released On5 Oct 2017

Modern Bus Simulator एक बस ड्राइविंग गेम है जिसे Frolics Free Games कंपनी द्वारा बनाया गया है. अगर आप एक हेवी वाहन का गेम खेलना चाहते है तो यह गेम आपके लिए है. इस गेम के ग्राफिक भी बहुत अच्छे है इस गेम को खेलते समय आपको रियल की तरह फीलिंग आती है. इस गेम में आपको बस को एक जगह से लेकर दूसरी जगह तक पहुँचना होता है. जैसे-जैसे आपके लेवल बढ़ते जाते है वैसे-वैसे आपको कठिन रास्तो से गुजरना पड़ता है. यह एक लोकप्रिय गेम है जिसके प्ले-स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाऊनलोड है और इस गेम की साइज सिर्फ 37.87MB है !

Modern Bus Simulator फीचर्स

  • इस गेम में आपको बस चलाने के लिए स्टेरिंग और बटन्स दोनों सुविधाएं उपलब्ध है.
  • इस गेम में आपको हर बस स्टॉप से लोगो को जमा करना होता है और उनके ठिकाने तक पहुँचाना होता है.
  • गेम को खेलते समय आपको ट्रैफिक नियमो का भी पालन करना होता है.
  • गेम में आपको ३ तरह के अलग-अलग एंगेल दिए गए है.

#4 Racing In Car 2

Game NameRacing In Car 2
Downloads100 मिलियन
Download Size61MB
Offered ByFast Free Gmaes
Released On12 Nov 2016

सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम में चौथे नंबर पर नाम आता है Racing In Car 2 गेम का. अगर आप एक अच्छा कार रेसिंग गेम ढूंढ रहे है तो यह गेम आपके लिए है. इस गेम में आपको कई अलग-अलग तरह के फीचर्स देखने मिलते है. आपको एक असली कार चलने का अनुभव प्राप्त होता है. इस गेम में अलग-अलग मोड़ दिए गए जिसमे की हर एक मोड़ खेलने का अलग मजा आता है. साथ ही आपको कर चलने के लिए स्टेरिंग मोड़ भी दिया गया है.

Racing In Car 2 फीचर्स

  • गेम को समझना और ड्राइव करना एकदम आसान है.
  • 3D मोड़ सक्रीय है.
  • अलग-अलग मैप और गाड़ियों को चुन सकते है.
  • कार कंट्रोल को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है.

#5 Real Bike Racing

Game NameReal Bike Racing
Downloads100 मिलियन
Download Size20MB
Offered ByItalic Games
Released On20 Sep 2016

Real Bike Racing एक बाइक रेसिंग गेम है जिसे की Italic Games कंपनि द्वारा 20 Sep 2016 को लॉन्च किया गया था. यह गेम काफी स्मूथ चलता है साथ ही इस गेम में आपको अलग-अलग प्रकार की सुपर बाइक दी गयी है. जैसे-जैसे आप लेवल पर करते जाओगे वैसे-वैसे आपकी सुपर बाइक्स अनलॉक होती जाएगी. इस गेम में आपको अपने प्रतिद्वंदी को हराना होता है. तभी आप नेक्स्ट लेवल में पहुंच पाते है. आपको हर एक लेवल में अलग-अलग मैप यानि अलग-अलग रास्ते दिए जाते है. जैसे-जैसे आपके लेवल आगे जायेंगे वैसे-वैसे आपके लिए कठिन मैप दिए जायेंगे !

Real Bike Racing फीचर्स

  • इस गेम में आपको १० अलग-अलग प्रकार की सुपर बाइक दी गयी है.
  • सुपर बाइक के साथ १० अलग-अलग प्रकार के पहिये (टायर) भी दिए गए है.
  • बाइक में आपको रियर व्हिव वाला स्पीड मीटर दिया गया है.
  • लाइटिंग इफ़ेक्ट के साथ ही 3D ग्राफिक्स भी मौजूद है.
  • VR मोड़ उपलब्ध है जो Google कार्डबोर्ड का समर्थन करता है.

#6 Traffic Rider

Game NameTraffic Rider
Downloads100 मिलियन
Download Size93MB
Offered BySoner Kara
Released On11 Jan 2016

Traffic Rider भी एक बाइक रेसिंग गेम है अगर हम बात करे इस गेम के खासियत की तो इस गेम की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है. और इसी के साथ-साथ इस गेम के ग्राफिक भी काफी अच्छे है. यहाँ पर भी आपको कई सारी बाइक दी गयी है जिन्हे आप कॉइन दे कर अनलॉक कर सकते है. इस गेम में आपको ३० अलग-अलग प्रकार की सुपर बाइक दी गयी है इस गेम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से खेल सकते है. अगर हम बात करे इस गेम के डाऊनलोड की तो इस गेम के गूगल प्ले-स्टोर पर १०० मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है. इसी चीज से आप इस गेम की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है निचे दिए गए Download वाले बटन पर क्लिक करके आप इस गेम को डाऊनलोड कर सकते है !

गेम खेलने के लिए कुछ टिप्स

  1. जितनी तेजी से आप सवारी करते है, उतने ही अधिक कॉइन प्राप्त कर सकते है.
  2. 100Kmh से अधिक की ड्राइव करते समय, बोनस स्कोर और नगदी प्राप्त करने के लिए ट्रैफिक से आगे निकल जाये.
  3. दो तरह से विपरीत दिशा में ड्राइविंग अतिरिक्त स्कोर और नकद देता है.
  4. अच्छी सुपर बाइक ख़रीदे और तेजी के साथ कॉइन प्राप्त करे.

Traffic Rider फीचर्स

  • इस गेम में ३० सुपर बाइक मौजूद है.
  • बाइक का साउंड असली बाइक से रिकॉर्ड किया गया है.
  • गेम में ७० से अधिक मिशन मौजूद है.
  • इस गेम की लैंग्वेज को आप १९ अलग-अलग भाषाओ में बदल सकते है

#7 Dr. Driving

Game NameDr. Driving
Downloads100 मिलियन
Download Size12MB
Offered BySUD Inc.
Released On19 Jun 2013

Dr. Driving गेम एक काफी अच्छा एंड्रॉइड गाड़ी वाला गेम है जिसे की SUD Inc. कंपनि द्वारा लॉन्च किया गया है. इस गेम की साइज कम है इसी लिए कोई कम रैम वाला एंड्रॉइड यूजर भी इसे आसनी से खेल सकता है. अगर हम बात करे इस गेम के साइज की तो इस गेम की साइज सिर्फ 12MB है. इस गेम में आपको ६ अलग-अलग प्रकार के मोड़ दिए गए है. उदाहरण के लिए ट्रैफिक मोड़ , पार्किंग मोड़, स्ट्रीट मोड़ etc. ट्रैफिक मोड़ में आपको गाड़िओ की ट्रैफिक से गुजर कर अपनी कार को ठिकाने तक पहुँचाना होता है. पार्किंग मोड़ में आपको दी गयी जगह पर गाड़ी को पार्क करना होता है. और स्ट्रीट मोड़ में आपको एक सीधा रास्ता मिलता है जिसमे आपको ट्रैफिक से गुजर कर समय से पहले पोहचना होता है कुछ इस प्रकार के मोड़ आपको इस गेम में देखने मिलते है !

Traffic Rider फीचर्स

  • Dr. Driving में आपको ३ तरह के अलग-अलग कैमरा मोड़ दिए गए है.
  • १० से अधिक गाड़िया मजूद है जिन्हे आप कॉइन दे कर खरीद सकते है.
  • गाड़ी चलाने के लिए स्टेरिंग के साथ-साथ रोटेड मोड़ उपलब्ध है.

#8 Real Car Race

Game NameReal Car Race
Downloads10 मिलियन
Download Size33MB
Offered ByGamexis
Released On3 Dec 2018

Real Car Race इस गेम को Gamexis कंपनि द्वारा बनाया गया है जो की काफी प्रचलित गेमिंग कंपनि है. इस गेम की साइज 33MB है जिसे की कोई भी एंड्रॉइड फोन यूजर बड़ी आसनी से खेल सकता है. गेम की साइज कम होने की वजह से आपको लैगिंग प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता. साइज कम होने के बावजूद भी इस गेम के ग्राफिक्स काफी अच्छे है. गाड़ियों के साथ-साथ रियल एक्सपीरियंस के लिए इस गेम के मैप में ट्रेन और हेलीकॉटर भी दिए गए है. अगर हम बात करे इस गेम के डाऊनलोड की तो इस गेम के गूगल प्ले-स्टोर पर १० मिलियन से भी अधिक डाउनलोड्स है जो की एक बहुत अच्छा आंकड़ा है. आप निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके इस गेम को आसानी से डाऊनलोड कर सकते है और खेल सकते है !

Real Car Race फीचर्स

  • पावरफुल गियर शिफ्टिंग मौजूद है.
  • कार और सुपरबाइक की रेस कर सकते है.
  • स्पीड लिमिट के हिसाब से कॉइन इखट्टा कर सकते है.
  • कमाए गए कॉइन्स की मदत से अन्य कार्स खरीद सकते है.

#9 Indian Car Racing Game

Game NameIndian Car Racing Game
Downloads10 मिलियन
Download Size46MB
Offered ByGamexis
Released On6 Jan 2018

जैसा की हमने आपको बताया की Gamexis प्रचलित गेमिंग कंपनि है यह Indian Car Racing Game भी इसी कंपनि द्वारा बनाया गया है. आप निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके इस गेम को आसानी से डाऊनलोड कर सकते है. अगर हम बात करे इस गेम की साइज की तो इस गेम की साइज 46MB है जो की काफी कम है. इसी लिए कोई भी एंड्राइड यूजर इस गेम को आसानी से खेल सकता है. इस गेम में आपको कई अलग-अलग प्रकार के मैप दिए गए है. मैप के साथ ही आपको अलग-अलग प्रकार की गाड़िया भी दी गयी है आप कॉइन्स दे कर उन गाड़ियों को खरीद सकते है. अब आपके मन में यह सवाल आया होगा की कॉइन्स आएंगे कहा से. तो आप जब यह गेम खेलते है तो आपको रोड पर कॉइन्स भी मिलते है जिन्हे आपको जमा करना होता है. कॉइन्स जमा करने के बाद आप उन कॉइन्स से दूसरी कार खरीद सकते है !

Indian Car Racing Game फीचर्स

  • इस गेम में जो साउंड दिया गया है वह साउंड रियल रिकॉर्ड किया गया है.
  • गेम के ग्राफिक रियल का अनुभव कराते है.
  • 3D कैमरा मौजूद है जिसकी मदत से गाड़ी को ४ अलग ऐंगल से देखा जा सकता है.

#10 Street Racing 3D

Game NameStreet Racing 3D
Downloads100 मिलियन
Download Size83MB
Offered Byivy
Released On10 Aug 2017

Street Racing 3D गेम को आप निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते है. दोस्तों अगर हम बात करे इस गेम के ग्राफिक्स की तो इस गेम के ग्राफिक्स बोहत ही अच्छे है. इस गेम में आप दूसरे प्लेयर के साथ रेसिंग मैच भी लगा सकते है इसी के साथ इस गेम में टूर्नामेंट भी खेल सकते है. इस गेम की साउंड क्वालिटी भी काफी अच्छी है अगर हम बात करे इस गेम के डाऊनलोड की तो इस गेम के गूगल प्ले-स्टोर पर १०० मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है. इस आंकड़े से ही आप इस गेम की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है

Street Racing 3D फीचर्स

  • 20 से अधिक गाड़िया इस गेम में मौजूद है.
  • टूर्नामेंट मोड़ उपलध है आप इस गेम में टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते है.
  • अन्य प्लेयर के साथ रेसिंग मैच खेल सकते है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह थे 10 सबसे अच्छे गाड़ी वाले गेम आशा करते है आपको इन गाड़ी वाले गेम से कोई न कोई गाड़ी वाला गेम जरूर पसंद आएगा क्योकि यह गूगल प्ले-स्टोर पर टॉप रैंकिंग के गेम है. उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे. क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories