दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Pinterest से Photos और Videos कैसे डाउनलोड करे आप में से बहुत से लोग Pinterest App का इस्तेमाल करते होंगे. Pinterest एक सोशल बुकमार्किंग टूल है जिसका उपयोग किसी व्यवसाय, उत्पाद, सेवा आदि को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है. यह एक ऑनलाइन वर्चुअल पिनबोर्ड है यह आपको बोर्ड बनाने की अनुमति देता है जहां आप इमेज, वीडियो को पिन कर सकते हैं और उन्हें अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर कर सकते हैं !
यह पूरी तरह से विजुअल्स द्वारा संचालित होता है यानी आप किसी इमेज या वीडियो का उपयोग किए बिना विचारों को शेयर नहीं कर सकते आपने Pinterest पर कई सारे विडिओ या फोटो देखते होंगे लेकिन उन्हें डाऊनलोड करने का कोई भी पर्याय Pinterest की तरफ से नहीं दिया गया है इसी लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप किस तरह से Pinterest फोटो या विडिओ डाउनलोड कर सकते है !
About Pinterest App इन हिंदी
Application Name | |
Founded | दिसंबर 2009 |
Launched Date | January 2010 |
Employees | 1600 |
Version | 9.3.0 |
Downloads | 500 मिलियन |
Offered By | |
Download Size | 20.25 MB |
Pinterest से Photos कैसे डाउनलोड करे
सबसे पहले हम जानते है की Pinterest से Photos कैसे डाउनलोड करे? आपने बहुत सी बात Pinterest पर अलग-अलग प्रकार के फोटो देखे होंगे और आपको उनमे से बहुत से फोटो पसंद भी आते होंगे लेकिन अगर आपको नहीं पता की उन फोटोज को डाऊनलोड कैसे किया जाता है. तो बता दे की Pinterest से फोटो डाऊनलोड करने करने के लिए आपको किसी भी अन्य बहारी एप्लिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती. Pinterest ने इसके लिए खुद का ऑप्शन दिया है. Pinterest से विडिओ डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे !
Step 1 – Pinterest से Photo डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Pinterest एप्लिकेशन को ओपन करना है.
Step 2 – एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आप जिस इमेज को डाऊनलोड करना चाहते है उस इमेज पर आपको क्लिक करना है.
Step 3 – इमेज पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर थ्री डॉट दिखाई देंगे आपको उन थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है.
Step 4 – थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Download Image का ऑप्शन आ जायेगा जैसे ही आप उस Download Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी इमेज आपके फ़ोन गैलरी में सेव हो जाएगी.
Pinterest से Videos डाउनलोड करने वाला App
दोस्तों अभी हमने देखा की हम किस प्रकार से Pinterest से Photo डाऊनलोड कर सकते है अब हम जानेंगे की Pinterest से Videos कैसे डाउनलोड करे. जैसा की आपने देखा की Pinterest से Photo डाऊनलोड करने के लिए आपको किसी भी एप्लिकेशन या वेबसाइट की जरूरत नहीं पड़ती, Pinterest की तरफ से फोटो डाऊनलोड करने का पर्याय दिया गया है !
लेकिन अगर हम बात करे वीडियो की तो Pinterest की तरफ से वीडियो डाउनलोड करने का कोई भी पर्याय नहीं दिया गया है. इसके लिए आपको अन्य एप्लिकेशन की जरूरत पड़ती है इसी लिए हम आपको कुछ ऐसे एप्लिकेशन और वेबसाइट बताने वाले है जिनकी मदत से आप आसानी से Pinterest से वीडियो डाऊनलोड कर सकते है. दोनों एप्लिकेशन के निचे आपको Download का बटन दिया गया है जिसपर क्लिक करके आप उन एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है !
1. Video Downloader For Pinterest
Application Name | Video Downloader For Pinterest |
Version | 11 |
Download Size | 4.38 MB |
Downloads | 1 मिलियन |
Released On | 11 सितंबर |
Offered By | SmartApps 38 |
दोस्तों Video Downloader For Pinterest एक काफी अच्छा और लोकप्रिय एप्लिकेशन जिसके गूगल प्ले-स्टोर पर १ मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है. इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना काफी आसान और सरल है. इस एप्लिकेशन को आप निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते है. तो चलिए जानते है की इसका इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है !
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Pinterest ऍप को ओपन करना है. ऍप को ओपन करने के बाद आप जिस विडिओ को डाऊनलोड करना चाहते है उस विडिओ के लिंक को आपको कॉपी करना है. लिंक कॉपी करने के लिए आपको विडिओ पर क्लिक करना है और ऊपर दिए गए थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है. थ्री डॉट्स पर क्लिक करते ही आपके सामने “copy link” का ऑप्शन आ जायेगा वहा से आपको लिंक को कॉपी कर लेना है !
Link Copy करने के बाद आपको फिर से इस एप्लिकेशन को ओपन करना है एप्लिकेशन को ओपन करते ही आपके सामने पेस्ट लिंक का ऑप्शन आ जायेगा आपको वहा पर लिंक पेस्ट करनी है और Download के बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप डाऊनलोड के बटन पर क्लिक करोगे आपका विडिओ डाऊनलोड होना शुरू हो जायेगा. विडिओ डाऊनलोड होने के बाद आपको विडिओ पर क्लिक करना है और अपनी गैलरी में शेयर करना है !
2. Pinterest Video Downloader
Application Name | Video Downloader for Pinterest – GIF & Story saver |
Version | 21.2.4 |
Download Size | 6.67 MB |
Downloads | 1 लाख |
Offered By | Angolix |
Released On | 31 जुलाई 2019 |
इस एप्लिकेशन की मदत से आप Pinterest से फोटो , विडिओ और स्टोरीज डाऊनलोड कर सकते है. इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल भी ऊपर दिए गए एप्लिकेशन के सामान है. आपको सबसे पहले Pinterest से विडिओ की लिंक को कॉपी करना है लिंक को कॉपी करने के बाद इस एप्लिकेशन में आकर पेस्ट कर देना है !
लिंक पेस्ट करने के बाद आपको साइड में दिए गए “Download” वाले बटन पर क्लिक करना है Download के बटन पर क्लिक करते ही आपका विडिओ डाऊनलोड होना शुरू हो जायेगा. डाऊनलोड होने के बाद आप उस विडिओ को अपने फोन गैलरी में सेव कर सकते है. ठीक इसी तरह से आप फोटोज और स्टोरी भी डाऊनलोड कर सकते है. आपको बस लिंक कॉपी करनी है और इस एप्लिकेशन में आ कर पेस्ट कर देनी है !
Pinterest से Video डाउनलोड करने वाली Website
दोस्तों अगर आप Pinterest से Video डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप expertsphp.com इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है. उस वेबसाइट पर क्लिक करके आप वहा से Pinterest Video डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना है pinterest video downloade उसके बाद आपके सामने expertsphp.com यह वेबसाइट आ जाएगी आपको इस वेबसाइट को ओपन करना है !
वेबसाइट को ओपन करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा और होमपेज पर ही आपको “Paste Link” का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको वहा पर कॉपी किये गए विडिओ के लिंक को पेस्ट कर देना है और “Download” के बटन पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप डाऊनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे आपका विडिओ डाऊनलोड होना शुरू हो जायेगा. इस तरह से आप बिना एप्लिकेशन की मदत से Pinterest से Video डाउनलोड कर सकते है !
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था Pinterest से Photos और Videos कैसे डाउनलोड करे आशा करते है की आपको Pinterest से फोटो और विडिओ डाऊनलोड करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी और उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे. क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या या सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !
Mai kitne din yahi soch rhi thi kaise karte hai download pinterest se, finally aap pata chal gya thanks!
Thanks