HomeINTERNETएलोन मस्क ने ट्विटर क्यों खरीदा | Why Elon Musk Bought Twitter?

एलोन मस्क ने ट्विटर क्यों खरीदा | Why Elon Musk Bought Twitter?

एलोन मस्क ने ट्विटर क्यों खरीदा: टेस्ला के मालिक एलोन मस्क ने 26 अप्रैल 2022 सोमवार को मिक्रोब्लॉग्गिंग और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा. एलोन मस्क धरती के सबसे आमिर व्यक्ति है जिन्होंने अब ट्विटर जैसे प्रसिद्द सोशल-मीडिया कंपनी को खरीद लिया है, Twitter पिछले कुछ सालों से घाटे में चल रहा था फिर भी एलोन मस्क ने ट्विटर क्यों खरीदा? और ट्विटर खरीदने के पीछे की वजह क्या थी इसी के बारे में इस लेख में हम जानेंगे.

काफी दिनों से एलोन मस्क ट्विटर को खरीदने की आयोजन में थे और वो इसे खरीदने के लिए मुँह मांगी कीमत देने के लिए तैयार थे और आखिरकार मस्क ने ट्विटर को $44 बिलियन में खरीद ही लिया लेकिन अब आगे क्या होगा? ट्विटर का भविष्य अब क्या होगा? क्या ट्विटर में नए फीचर्स आएंगे या फिर काफी बड़ा बदलाव ट्विटर में देखने को मिलेगा? इस प्रकार के अनेक सवाल लोगों के मन में उठ रहे है.

आने वाले जो भी बदलाव ट्विटर में आएंगे वो सब तो हमे समय के साथ पता चल ही जायेंगे लेकिन इससे पहले यह सवाल आता है की आखिर एलोन मस्क ने ट्विटर को इतनी भारी कीमत में क्यों ख़रीदा जबकि Twitter कंपनी अपने 15 साल के इतिहास में 9 से 10 साल घाटे में रही है फिर भी इसे एलोन मस्क ने क्यों ख़रीदा चलिए जानते है.

एलोन मस्क ने ट्विटर क्यों खरीदा – Why Elon Musk Bought Twitter?

एलोन मस्क ने कहा है की वो कारोबार करने के मकसद से ट्विटर नहीं खरीद रहे है बल्कि वो ट्विटर जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदकर यह सुनिश्चित करना चाहते है की दुनिया में ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके माध्यम से Freedom of speech मिलती रहे और वो इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपने विचार और अपनी बात दुनिया तक पहुंचाते रहे

Why Elon Musk Bought Twitter

एलोन मस्क के मुताबिक उन्होंने ट्विटर को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यानी Freedom of speech के लिए ख़रीदा है, मस्क के मुताबिक Twitter पर अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है इसलिए उन्होंने ट्विटर को ख़रीदा है ताकि वो उसमे आवश्यक बदलाव कर सकेंगे और उनका यह भी मानना है की Twitter का अल्गोरिथम ओपन सोर्स होना चाहिए जिससे यूज़र्स का ट्विटर के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

काफी दिनों से एलोन मस्क ट्विटर में दिलचस्पी दिखा रहे थे और कई बार उन्होंने ट्विटर को खरीदने के ऑफर भी ट्विटर कंपनी को दिए, मुँह मांगी कीमत पर ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क तैयार थे.

“नई सुविधाओं के साथ उत्पाद को बढ़ाकर, एल्गोरिदम को विश्वास बढ़ाने के लिए खुला स्रोत बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी मनुष्यों को प्रमाणित करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता है।” – मस्क

एलोन मस्क अच्छे से जानते है की आजके इस इंटरनेट के युग में जो काम सिर्फ एक Tweet कर सकता है वही काम दुनिया की बड़ी से बड़ी पॉवर भी नहीं कर सकती है! ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना यह मस्क मिशन हो सकता है लेकिन एलोन मस्क ने ट्विटर क्यों खरीदा जबकि ट्विटर कंपनी घाटे में है, इस सवाल से यूज़र्स कम से कम अंदाजा तो लगा ही सकते है की आखिर दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति एलोन मस्क ने बिज़नेस करने के मकसद से Twitter ख़रीदा है और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को खरीदने में इतनी दिलचपी क्यों थी. चलिए जानते है!

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of speech)

एलोन मस्क के मुताबिक ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है और Twitter के अल्गोरिथ्म्स में बदलाव की जरुरत है! पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कई बड़े बड़े प्रोफाइल्स को ट्विटर ने हमेशा के लिए बैन कर दिया है इसलिए एलोन मस्क Freedom of speech को लेकर Twitter को खरीदना चाहते थे ताकि वो उसमे आवश्यक बदलाव कर सके.

एलोन मस्क ट्विटर की क्षमता को अच्छे से समझते है!

एलोन मस्क ऐसे व्यक्ति है जो एक ट्वीट करके पूरा Stock market हिला सकते है मतलब लोग एलोन मस्क के एक ट्वीट से काफी ज्यादा लोग इन्फ्लुएंस हो जाते है. और इसी पॉवर की वजह से एलोन मस्क को ट्विटर से इतना ज्यादा लगाव है की उन्होंने ट्विटर को ही खरीद लिया है, मस्क नहीं चाहते की उनका यह पॉवर चला जाए! अब तो एलोन मस्क ने पूरा ट्विटर ही खरीद लिया है तो इस इन्फ्लुएंस पॉवर का उपयोग एलोन मस्क काफी अच्छे से कर सकते है.

ट्विटर की सॉफ्ट-पॉवर से दुनिया को नियंत्रित कर सकते है मस्क!

वर्ष 2020 के आंकड़ों की अगर बात करे तो कुल 186 million Users ट्विटर का इस्तेमाल करते है यूँ कहे तो अब 186 मिलियन लोगों को एलोन मस्क अपने हिसाब से नियंत्रित करने की क्षमता रखते है. ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर हर गवर्नमेंट ऑर्गनाइज़ेशन का अकाउंट होता है, बड़ी संस्थाओं का भी ट्विटर अकाउंट जरूर होता है, राजनैतिक लोग, सेलिब्रिटी और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते है और अब ट्विटर खरीदने के बाद एलोन मस्क इन सब लोगों को आसानी से इंफ्लुएंस कर पाएंगे.

बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए मस्क कर सकते है ट्विटर का उपयोग!

दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति एलोन मस्क कई सारे बिज़नेस और ब्रांड्स के मालिक है और अब एलोन मस्क Twitter के माध्यम से अपनी अन्य कंपनियों को प्रमोट कर सकते है! Tesla , SpaceX जैसी कंपनियों को एलोन मुश्क ट्विटर के माध्यम से बढ़ावा दे सकते है. जबकि अब Twitter के मालिक स्वयं एलोन मस्क है तो वो जैसा चाहे वैसा अपने ब्रांड्स को ट्विटर से प्रमोट भी कर सकते है.

Conclusion

सोशल मीडिया और मिक्रोब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Twitter को Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है. इस आर्टिकल में हमने देखा की एलोन मस्क ने ट्विटर क्यों खरीदा – Why Elon Musk Bought Twitter? वैसे तो मस्क ने कहा है की उन्होंने Freedom of speech के लिए ट्विटर को ख़रीदा है लेकिन यहाँ पर हमने आपको कट्विटर खरीदने के पीछे के कुछ अन्य कारणों के बारे में भी बताया है. अब कुछ ही दिनों में धीरे धीरे पता चल ही जायेगा की आखिर एलोन मस्क ने घाटे में चल रहे ट्विटर को इतने भारी कीमत में क्यों ख़रीदा! उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसे शेयर करना ना भूले.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories