आज के इस दिलचस्प पोस्ट में हम सीखेंगे गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करे और कैसे हम सिर्फ गाडी के नंबर से जान सकते है वाहन मालिक की पूरी जानकारी हिंदी में .
आज के टाइम में गाड़ियों का काफी महत्व है आजकल हर व्यक्ति सफर करने के लिए मोटर गाडी का इस्तेमाल करता है क्योंकि इससे काफी समय भी बच जाता है और यात्रा भी आराम से होती है .
गाड़ियों के इस सफर में कई बार कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती है की हमे गाडी का नंबर तो पता होता है लेकिन गाड़ी के मालिक का नाम नहीं पता होता है .
वाहन के नंबर से मालिक का नाम पता करना बहुत जरुरी होता है , मान लीजिये किसी अनजान जगह पर कभी एक्सीडेंट हो जाता है तो वहाँ से हमे गाडी का नंबर तो मिलता है लेकिन उस गाडी के मालिक का नाम पता नहीं चलता है.
हमसे बहुत बार यह सवाल पूछा गया है की गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करे इसलिए हम आज की इस पोस्ट में इसी के ऊपर विस्तार से बात करेंगे .
दोस्तों आज की ऑनलाइन दुनिया में यह काम बिलकुल आसान हो गया है आप किसी भी गाडी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम आसानी से पता कर सकते है .
गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करे ?
“gadi ke number se malik ka naam kaise pata karen ?” क्या आपको भी यह सवाल परेशान करता है ?
No Problem , इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों के जवाब मिलने वाले है वो भी सरल और आसान हिंदी भाषा में !
दोस्तों वैसे तो गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम ढूंढना पुराने ज़माने में एक काफी मुश्किल काम था इसके लिए आपको RTO ऑफिस वगैरा के चक्कर काटने होते थे .
लेकिन अभी के समय में ऐसा बिलकुल भी नहीं है !
अभी के समय में गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम पता करना बहुत आसान काम हो चूका है , हम आसानी से अपने फ़ोन से ही फ्री में यह जानकारियां पता कर सकते है .
अगर हम gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare की बात करे तो इसके मुख्य रूप से ३ तरीके है इन तीनो तरीको से हम गाड़ी के नंबर से उसके मालिक की डिटेल्स निकाल सकते है .
- Online Websites की मदत से
- SMS के जरिए
- Mobile Apps से
हम ” गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करे “ इस पोस्ट में तीनो तरीको के बारे में जानेंगे , इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े .
1. Online Websites की मदत से वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से कैसे पता करे ?
यह तरीका सबसे आसान तरीका है इसीलिए सबसे पहले हम इसके बारे में बात करते है , इसमें आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना है सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र में ही वाहन मालिक का नाम पता कर सकते है .
इंटरनेट पर आपको ऐसी कई सारी RC Status दिखाने वाली websites देखने को मिलती है जिनकी मदत से आप गाड़ी के नंबर से वाहन मालिक का नाम पता कर सकते है लेकिन आपको हमेशा एक असली और अच्छी वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए .
ऐसे में में सरकारी websites का इस्तेमाल कर सकते है , भारत में किसी भी वाहन का स्टेटस देखने के लिए parivahan.gov.in यह एक आधिकारिक वेबसाइट है .
परिवहन के इस वेबसाइट वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से पता करने के लिए आप निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करें .
Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में इस https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/ लिंक को ओपन करें
Step 2 : लिंक ओपन होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसे आपको भरना होगा .
Step 3 : फॉर्म में सबसे पहला फील्ड होगी Registration No यहाँ पर आपको उस गाडी का रेजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा जिसकी आप जानकारी निकालना चाहते है .
Step 4 : दूसरे नंबर पर आपको Enter Verification Code का फील्ड मिलता है उसमे वही कोड सही से एंटर करना है जो उन्होंने दिखाया है .
Step 5 : दोनों फील्ड भरने के बाद आपको निचे Check Status पर क्लिक कर देना है .
जैसे ही आप Check Status पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस गाड़ी के बारे में और उसके मालिक के बारे में जानकारी आ जाएगी !
दोस्तों अगर इस वेबसाइट से आपका काम नहीं बन रहा है तो इंटरनेट ब्राउज़र में आपको ऐसी अन्य बहुत सारी websites मिल जाएगी जिसकी मदत से आप आसानी से गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम जान सकते है.
फिर भी अगर आपको Online Websites की मदत से वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से पता करने में समस्या हो रही है तो हमारे आगे के 2 तरीकों के बारे जरूर जाने !
2. SMS के जरिए वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से कैसे पता करे ?
दोस्तों यह तरीका भी बेहद आसान और सबके लिए है यह तरीका उनके लिए बहुत अच्छा है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है और सिंपल कीपैड वाला मोबाइल है .
इस तरीके में आप कीपैड वाले मोबाइल से भी किसी भी गाड़ी के नंबर के मदत से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है .
आपको बता दूँ दोस्तों SMS के जरिए वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से पता करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में थोड़ा बहुत बैलेंस होना जरुरी है क्योंकि अफ़सोस की यह सर्विस फ्री में नहीं है .
SMS के जरिए वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से पता करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ने वाली है इसलिए इसे एक अच्छा तरीका भी कहा जा सकता है !
SMS की मदत से गाड़ी के नंबर से वाहन मालिक का नाम पता करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करें .
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Message Box ओपन कर लेना है .
Step 2 : मैसेज बॉक्स में आपको टाइप करना है VAHAN और उसके बाद स्पेस देकर उस गाड़ी का नंबर लिखना है जिसके मालिक का नाम आप जानना चाहते है .
Step 2 : मैसेज टाइप करने के बाद आपको उसे 7738299899 पर सेंड कर देना है .
SMS भेजने के थोड़े ही समय बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे उस गाड़ी की और उसके मालिक की डिटेल्स आ जाएगी .
3. Mobile Apps से वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से कैसे पता करे ?
“गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करे” इस पोस्ट का हमारा आखरी और सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाला तरीका है Mobile Apps से वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से पता करना .
Websites की तरह ही Apps में भी आपको कई तरह के अलग अलग थर्ड पार्टी Apps देखने को मिलेंगे जिनकी मदत से आसानी से आप किसी भी गाडी के नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है .
ऐसे में हम आपको यही suggest करेंगे की आप सरकारी apps को ही यूज़ करें !
क्योंकि playstore और बाकी के apps stores पर जो RC Status दिखाने वाले apps है वह सभी गवर्नमेंट के parivahan.gov.in से ही data लाते है .
अगर आप गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम पता करने के लिए किसी मोबाइल App का इस्तेमाल करना चाहते है तो mParivahan App को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है .
mParivahan को यूज़ करना बहुत आसान है और इसमें RC status के साथ ही वाहन से जुडी अन्य बहुत सारी जानकारिया मिलती है .
mParivahan Mobile App की मदत से वाहन मालिक का नाम गाड़ी नंबर से पता करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स फॉलो करें .
Step 1 : सबसे पहले आपको mParivahan मोबाइल ऍप डाउनलोड कर लेना है .
Step 2 : ऍप डाउनलोड करने के बाद आपके सामने बहुत सारे options आएंगे उसमे से आपको RC Status वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है .
Step 3 : RC के ऑप्शन में आपको गाड़ी का नंबर माँगा जायेगा वहाँ पर आपको गाडी का नंबर एंटर करके सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके मालिक का नाम आप ढूँढना चाहते है .
सर्च करने के बाद आपको उस गाड़ी की डिटेल और उसके मालिक का नाम पता चल जायेगा .
Note : इन सभी तरीकों में आपको गाड़ी के मालिक की पूरी डिटेल जैसे एड्रेस और बाकी पर्सनल डिटेल नहीं पता चलेगी क्योंकि यह RTO के रूल्स के खिलाफ होता है !
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम कैसे पता करे उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल रही होगी यदि आपको इससे रिलेटेड कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट करके जरूर पूछे हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देते है , धन्यवाद !