HomeHindi Storiesअनोखा बुद्धिमान | Anokha Budhhiman Story In Hindi

अनोखा बुद्धिमान | Anokha Budhhiman Story In Hindi

Advertisement
2.5/5 - (2 votes)

Anokha Budhhiman Story In Hindi- एक दिन बादशाह ने बीरबल से कहा, “बीरबल, कोई एक ऐसा आदमी ढूंढकर लाओ जो बुद्धिमानों से भी ज्यादा बुद्धिमान हो। “जैसा हुक्म जहाँपनाह! बहुत जल्दी ऐसा आदमी आपके सामने हाजिर कर दूँगा, पर इसके लिए समय और धन की आवश्यकता पड़ेगी।

Advertisement
Bat Kahane Ka Dhang Story In Hindi

“पाँच सौ स्वर्ण मोहरें ले लो और तुम्हें एक सप्ताह का समय दिया जाता है। “बीरबल समय और धन पाकर अपने घर पर आराम करने लगे। अधिकांश धन को उन्होंने दीन-दुःखियों की सहायता में लगा दिया। सातवें दिन बीरबल ने इधर-उधर घूमकर गाय भैंस चराते एक ग्वाले को पकड़ा।

उसे नहला-धुलाकर अच्छे वस्त्र पहनाए। फिर सौ स्वर्ण मुद्राएँ देकर उसे राज दरबार में ले गए। साथ ही उसे रास्ते में अच्छी तरह सिखा-पढ़ा दिया कि वहाँ जाकर उसे क्या करना है। दरबार में पहुँचकर ग्वाले ने निःशब्द हाथ जोड़कर बादशाह को प्रणाम किया, तत्पश्चात् बीरबल ने बादशाह से कहा, “आपके आदेशानुसार मैं बुद्धिमानों से भी बुद्धिमान व्यक्ति ले आया हूँ।

बादशाह ने ग्वाले से पूछा, “तुम कहाँ रहते हो? तुम्हारा नाम क्या है? तुम कौन-सा विशेष कार्य जानते हो? “बादशाह ने उससे प्रश्न पर प्रश्न किए, परन्तु वह तो बीरबल द्वारा सिखा-पढ़ाकर लाया गया था। अतः उसने कोई उत्तर नहीं दिया। बादशाह सवाल करते रहे और वह व्यक्ति खामोशी से बैठा उनका चेहरा देखता रहा। बादशाह को लगा कि यह तो उनका अपमान है कि मैं बोलता जा रहा हूँ और ये व्यक्ति खामोश है।

जब उसकी खामोशी उनसे और बरदाश्त न हुई तो झुंझला कर वे बोले, “यह तुम किस बेवकूफ को पकड़ लाए बीरबल ? यह गूँगा – ब इसने नहीं दिया।” -बहरा तो नहीं? मेरे किसी प्रश्न का उत्तर तब बीरबल ने मुस्कराकर कहा, “यह इसकी बुद्धिमत्ता है अन्नदाता ! बुजुर्गों से इसने सुन रखा है कि राजा और अपने से अधिक बुद्धिमान व्यक्ति के सामने चुप रहने में ही भलाई है। इसलिए यह उन सुनी हुई बातों पर अमल कर रहा है।

Advertisement

आपको शायद याद नहीं कि आपने मुझसे कहा था कि कोई ऐसा व्यक्ति ढूँढकर लाऊँ जो बुद्धिमानों से भी बुद्धिमान हो। यह वही आदमी है। “बादशाह अकबर बीरबल की हाजिरजवाबी सुनकर मुस्कराए और ग्वाले को इनाम देकर विदा कर दिया।

ऐसी ही अन्य प्रेरणादायक हिंदी कहानी के लिए क्लिक करें

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Raj d Patil
Raj d Patilhttps://techyatri.com/
Raj , टेक यात्री के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हे तकनिकी और गेमिंग के बारे में लिखना अच्छा लगता है. राज, टेक्नोलॉजी को आसान शब्दों में लोगों तक पहुँचाने में विश्वास रखते है इसलिए वो अपना अधिकतम समय हाई क्वालिटी टेक्नोलॉजी लेख लिखने में बिताते है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE