HomeAPP REVIEWSसबसे अच्छा फोटो एडिटर एप | Best Photo Editor Apps In Hindi

सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप | Best Photo Editor Apps In Hindi

क्या आप भी अपनी फोटोज को बेहतर तरीके से एडिट करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की “सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप कौनसा है” तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकि यहाँ पर हम बात करने वाले है Best Photo Editor Apps के बारे में और आज हम जिन Photo Editor Apps के बारे में आपको बताने जा रहे है वो Android और IOS दोनों डिवाइस पर आप इनस्टॉल करके यूज़ कर सकते है यह पूरा आर्टिकल Hindi में है जिसमे हम काफी सरल भाषा में इन सभी Best Photo Editor Apps के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें .

- Advertisement -

आजकल चाहे बिज़नेस हो या सोशल मीडिया सभी जगह पर फोटोज की डिमांड काफी ज्यादा होती है , एक अट्रैक्टिव फोटो किसी को भी आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है इसलिए बड़ी बड़ी कम्पनिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी एक अच्छे Photo Editor App का इस्तेमाल करते है .

एक फैक्ट है की सोशल मीडिया पर कोई भी फोटो डालने से पहले अगर उसे अच्छे तरीके से एडिट किया जाये तो उसपर ज्यादा लाइक्स और कमैंट्स आते है लेकिन फोटो एडिट करने के लिए एक अच्छे Photo Editor App का चुनाव करना बहुत आवश्यक होता है इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम Best Photo Editor App का चुनाव करने में आपकी सहायता करने वाले है इसलिए बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है हमारा आज का टॉपिक .

- Advertisement -

Best Photo Editor Apps In Hindi

दोस्तों अब हम जिन Best Photo Editor Apps के बारे में करने जा रहे है वो सब फ्री है और आप आसानी से उन्हें अपने Android और IOS डिवाइस में यूज़ कर सकते है .

1. Photoshop Express

फोटोशॉप एक्सप्रेस यह Adobe द्वारा एक फ्री आल-राउंडर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है .

Photoshop Express

दोस्तों Adobe का शुरूआती समय से ही Photo Editors Softwarers में नाम रहा है और इनके फोटो एडिटर्स दुनियाभर में प्रसिद्द है , प्रोफेशनल फोटो एडिटर्स आज भी Adobe का Photoshop का Desktop Software इस्तेमाल करना पसंद करते है लेकिन Photoshop अब सिर्फ डेस्कटॉप तक ही सिमित नहीं रहा है आजके समय में आप अपने मोबाइल पर भी Photoshop चला सकते है .

इस एप को यूज़ लिए आपको सबसे पहले एक Adobe account बनाना होता है जो बिलकुल फ्री में बन जाता है , Photoshop Express में आपको लगबघ सभी फोटो एडिटिंग के बेसिक फीचर्स मिल जाते है इस एप में आपको फिल्टर्स , red-eye correction , बॉर्डर्स ,क्रॉपिंग , ब्राइटनेस , कंट्रास्ट जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है .

2. Snapseed

स्नैपसीड गूगल द्वारा बनाया गया एक फ्री एडवांस्ड फोटो एडिटिंग एप है जो Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है .

- Advertisement -
Snapseed

Snapseed बाकि फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन से थोड़ी अलग एप्लीकेशन है क्योंकि आपको इसमें बेसिक वीडियो एडिटिंग फीचर्स के साथ कुछ एडवांस्ड फोटो एडिटिंग फीचर्स भी देखने को मिलते है जो शायद ही आपको किसी फ्री ऍप्लिकेशन्स में देखने को मिलेंगे .

स्नैपसीड में आपको क्लासिक फोटो एडिटिंग टूल्स जैसे क्रॉपिंग, फ्रेम्स स्ट्राइटेनिंग , टेक्स्ट , विग्नेटस आदि मिलते है और साथ में आपको इसमें कस्टम फिल्टर्स का भी ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपना खुद का फ़िल्टर बना सकते है .

3. Instagram

इंस्टाग्राम भी एक अच्छा फ्री फोटो एडिटिंग और फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया एप है जो Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है .

Instagram

अगर आप सोच रहे होंगे की इंस्टाग्राम तो एक सोशल मीडिया एप है लेकिन दोस्तों इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे विशेष रूप से फोटो शेयरिंग के लिए बनाया गया है और यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है , इंस्टाग्राम में भी काफी शानदार फोटो एडिटिंग फीचर्स आपको देखने को मिलते है इसलिए अगर आप सोशल मीडिया के लिए फोटोज एडिटिंग करना चाहते है तो इंस्टाग्राम एक बढ़िया प्लेटफार्म है .

इंस्टाग्राम में भी आपको बेसिक फोटो एडिटिंग ऑप्शंस के साथ फिल्टर्स , इफेक्ट्स , टेक्स्ट , स्टिकेर्स , ओवरलेस और कई एडवांस्ड फोटो एडिटिंग ऑप्शंस भी देखने को मिलते है .

4. PicsArt

पिक्सआर्ट एक काफी प्रसिद्द फ्री एडवांस्ड फोटो एडिटिंग एप है जो Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है .

PicsArt

Picsart एक काफी शानदार और लोकप्रिय एप है जिसे दुनियाभर में कई लोग यूज़ करते है , दोस्तों Picsart की तुलना अगर बाकि Photo Editor Apps से की जाये तो Picsart सब एप्स पर भारी पड़ता है क्योंकि यहाँ पर आपको लगबघ सभी फोटो एडिटिंग फीचर्स मिल जाते है एक ही एप में .

इस एप में आपको क्रॉपिंग , ब्लर , कट जैसे बेसिक फीचर्स के साथ काफी शानदार फिल्टर्स , टेक्स्ट इफेक्ट्स , स्टिकेर्स , और collages जैसे कमाल के फीचर्स मिलते है .

5. AirBrush

AirBrush भी एक अच्छा और प्रसिद्द फोटो एडिटिंग एप है जो Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है .

AirBrush

अगर आप किसी इंसान की फोटो को अच्छे से एडिट करना चाहते है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है क्योंकि इस App में लोगों की फोटोज एडिट करने वाले फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया है इसमें आपको पिम्पल रिमूवल, स्किन स्मूथिंग , red eye removal जैसे उपयोगी फीचर्स देखने को मिलते है .

इस एप में आप बैकग्राउंड को भी काफी अच्छी तरीके से ब्लर कर सकते है और AirBrush में फिल्टर्स , इफेक्ट्स , टेक्स्ट , क्रॉपिंग , कटिंग जैसे बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर्स मिल भी मिलते है .

6. Pixlr

Pixlr जिसे Pixlr Express नाम से भी जाना जाता है यह एप्लीकेशन भी एक फ्री एप है जो Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है .

Pixlr

Pixlr को AutoDesk द्वारा बनाया गया है और यह काफी पावरफुल फोटो एडिटिंग एप है Pixlr की खास बात यह है की यह यूज़ करने में काफी यूजरफ्रेंडली और स्मूथ एप है इसमें भी आपको बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर्स के साथ blemish removers और teeth whiteners जैसे कमाल के फीचर्स मिलते है .

Bonus photo editor App – Wallpics

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है आपको Best Photo Editor Apps के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी जिसमे हमने आपको कुछ प्रसिद्ध सबसे अच्छे फोटो एडिटर एप्स के बारे में बताया है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो कमेंन्ट करके जरूर पूछें .

- Advertisement -

Related Articles

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories