HomeHindi Storiesबिच्छू तो डंक मारता ही है | Bichhu To Dank Marta Hi...

बिच्छू तो डंक मारता ही है | Bichhu To Dank Marta Hi Hai Story In Hindi

3/5 - (5 votes)

Bichhu To Dank Marta Hi Hai Story In Hindi- लों की घाटी में एक गांव था। गांव के बाहर हरियाली और खेत थे। घाटी से उतरता हुआ एक पतला-सा फूलों की खाड़ी में एक गाने से होकर के बाहर हरियालुर मैदान में चौपाए सास दर है ये एक तलासी के पास चार-पांच लड़के खड़े थे और पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े पानी में फेंक रहे थे।

Advertisement
Bichhu To Dank Marta Hi Hai Story In Hindi

उधर ही एक साथ जा रहा था बच्चों को पानी में पत्थर के टुकड़े फेंकते देखकर साधु ने पूछा, “बच्चो क्या है? “बाबा बिच्छू है। बहुत जहरीला उसी को मार रहे हैं?!” बच्चे बोले। बच्चों को पत्थर मारने को मना करते हुए साथ उस और बढ़ा और पानी में बहते बिच्छू को निकालने लगा।

साधु ने हाथों की अंजुली बनाकर पानी सहित बिच्छू को उठाया। पानी से थोड़ा ही ऊपर उठा पाया था कि बिच्छू ने डंक मार दिया। साधु का हाथ हिल गया और बिच्छू पानी में गिरकर फिर बहने लगा। साधु ने बिच्छू को फिर पकड़कर उठाया। पानी से थोड़ा ऊपर आते ही बिच्छू ने फिर डंक मार दिया। बिच्छू फिर पानी में गिर गया और बहने लगा साधु फिर हाथ झटककर रह गया। इस प्रकार साधु बार-बार बिच्छू को पकड़कर निकालता और वह बार-बार पानी में गिर जाता। अंत में साधु ने बिच्छू को निकालकर झाड़ी में फेंक दिया।

साधु को सब बच्चे भौंचक्के होकर देख रहे थे। एक बच्चे ने साधु से पूछा, “बाबा, बिच्छू आपको बार-बार डंक मारता रहा आपके हाथ में दर्द होता रहा और आपने उसे बचाकर झाड़ी में फेंक दिया। उसे जान से मार देना चाहिए था।

“बच्चों की बात सुनकर साधु थोड़ा मुस्कराया, उसने अपनी झोली से बिच्छू का जहर उतारने की एक दवा निकाली और उसे हाथ पर मलता हुआ बोला, “बच्चो, “बिच्छू तो डंक मारता ही है। डंक मारना इसका स्वभाव है। में हूं एक साधु मेरा धर्म है जान बचाना। जब यह एक छोटा जीव होकर अपने स्वभाव को नहीं छोड़ता, तो भला में मनुष्य होकर अपने धर्म को क्यों छोड़ दू” इतना कहकर साधु आगे बढ़ गया।

अन्य हिंदी कहानियाँ एवम प्रेरणादायक हिंदी प्रसंग के लिए चेक करे हमारा मास्टर पेजHindi Kahani

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Raj d Patil
Raj d Patilhttps://techyatri.com/
Raj , टेक यात्री के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हे तकनिकी और गेमिंग के बारे में लिखना अच्छा लगता है. राज, टेक्नोलॉजी को आसान शब्दों में लोगों तक पहुँचाने में विश्वास रखते है इसलिए वो अपना अधिकतम समय हाई क्वालिटी टेक्नोलॉजी लेख लिखने में बिताते है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE