इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आपने कई बार ‘GIF’ के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है GIF का मतलब क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है GIF Full Form in Hindi अगर आप GIF का Fullform नहीं जानते है तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे .
सोशल मीडिया पर तो GIF का अपना अलग ही महत्व है GIF के कारण ही आजकल लोगों का मनोरंजन होता है अलग अलग प्रकार के मजेदार GIF Memes आपने सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे .
आजकल GIF फॉर्मेट में बने memes बहुत तेजी से वायरल होते है और लोगों को वे काफी पसंद आते है लेकिन कई लोगों को GIF के बारे नहीं पता होता है इसलिए वे अपनी जिज्ञासा दूर करने के लिए गूगल पर Gif के बारे में सर्च करते है जैसे –
- GIF Ka Poora Naam Kya Hai
- GIF क्या है
- Whatsapp में GIF क्या होता है
- GIF Full Form
- गिफ का क्या मतलब होता है
- GIF Full Form क्या होता है
अगर आप भी GIF के बारे में ऐसे ही सवालों के जवाब खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको न केवल GIF का फुल फॉर्म बताएँगे बल्कि GIF से जुडी ऐसी ऐसे बाते भी यहाँ हम आपको बताएँगे जो शायद आपको नहीं पता हो .
GIF का मतलब क्या होता है ?
GIF जिसका Full Form होता है Graphics Interchange Format यह एक bitmap image format है जिसे अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक स्टीव विल्हाइट के नेतृत्व में ऑनलाइन सेवा प्रदाता CompuServe की एक टीम द्वारा विकसित किया गया था और 15 जून 1987 को जारी किया गया था .
यह एक Bitmap image होती है जिसका फाइल एक्सटेंशन .gif होता है , इसका उपयोग आजकल इंटरनेट पर और खासतौर पर सोशल मीडिया माध्यमों पर Images और Animations के रूप में किया जाता है .
नार्मल इमेज फॉर्मेट (JPEG) के विपरीत GIF फॉर्मेट की इमेज lossless compression का उपयोग करती है जिससे इमेज quality कम नहीं होती .
GIF Full Form In Hindi
GIF जिसका Full Form होता है ‘Graphics Interchange Format’ जिसे हिंदी में “ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट” ऐसा पढ़ा जाता है .
GIF Meaning In Hindi
GIF के का पूरा नाम होता है Graphics Interchange Format जिसका हिंदी में मतलब होता है ‘ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप’ यह एक bitmap image format होता है .
GIF कैसे बनाये ?
- सबसे पहले GIPHY.com पर जाएँ और Create पर क्लिक करे
- अब उस वीडियो का URL जोड़ें जिसका आप GIF में बनाना चाहते हैं
- वीडियो का वह भाग ढूंढें जिसे आप कैप्चर करना चाहते हैं, और लंबाई चुनें
- अपने GIF को सजाएं (Optional step)
- अपने GIF में हैशटैग जोड़ें (Optional step)
- अपना GIF GIPHY पर अपलोड करें
- अब आप आपने बनाए GIF को विभिन्न सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसमें हमने देखा की GIF का मतलब क्या होता है और GIF Full Form in Hindi . अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में GIF Full Form से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है , धन्यवाद .