HomeNEWSGoogle Chromecast भारत में लॉन्च, Google TV HD के साथ

Google Chromecast भारत में लॉन्च, Google TV HD के साथ

Google Chromecast HD

गूगल ने 2020 में अपने शुरुआती लॉन्च के दो साल बाद भारत में क्रोमकास्ट 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस पेश किया। अब गूगल एक बार फिर सस्ती कीमत के साथ क्रोमकास्ट का एक और वर्शन लेकर आयी है जो की एचडी सपोर्ट के साथ आपको देखने को मिलेगा इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे है।

Google Chromecast HD: Specs and Features in Hindi

जैसा की हमने आपको बताया Google TV HD के साथ Google Chromecast भारत में लॉन्च हो चूका है। दरअसल यह एक कॉम्पैक्ट डोंगल है जो क्रोमकास्ट के 4K वेरिएंट जैसा दिखाई देता है। इस नए क्रोमकास्ट को आप अपने TV के साथ जोड़ सकते है HDMI पोर्ट के जरिए। आपको बता दें यह पिछले क्रोमकास्ट मॉडल से थोड़ा अलग है क्योंकि जैसा की आपको पता होगा की पहले जारी किया गया गूगल का क्रोमकास्ट 4K स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता था लेकिन यह नया वाला मॉडल इसके विपरीत 1080p HDR वीडियो स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है।

Google TV सपोर्ट के साथ यह आपको मूवी, शो और ऐप्पल टीवी, डिज़नी + हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, वूट, यूट्यूब और ज़ी5 जैसे हजारों ऐप एक्सेस करने की परमिशन देता है। रिमोट कंट्रोल से आपको गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है।

रिमोट पर आपकों Google Assistant का एक स्वतंत्र बटन मिलता है। साथ में YouTube और Netflix के बटन्स भी रिमोट कण्ट्रोल पे दिए गए है। इस रिमोट कण्ट्रोल के माध्यम से मौसम अपडेट और बहुत कुछ आसानी से पता लगा सकते है। Google Chromecast के इस रिमोट से स्मार्ट होम लाइट्स को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

गूगल क्रोमेकास्ट एचडी से आप अपने फ़ोन को आसानी से कास्ट कर सकते है। गूगल क्रोमेकास्ट एचडी से टीवी पर Google फ़ोटो , Google मीट वीडियो कॉल आदि आप आसानी से अपने TV पर कास्ट कर सकते है।

Google Chromecast HD Price and Availability

Google Chromecast HD with Google TV की कीमत 4,499 रुपये है और यह बहुत जल्द फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। गूगल क्रोमेकास्ट HD फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल का हिस्सा होने वाला है इसलिए आपको इसपर डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा। फ्लिपकार्ट BBD sale में आपको यह सिर्फ 4,199 रुपये में मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories