क्या आप जानते है गूगल से Copyright Free Images डाउनलोड करके आप उन्हें अपने कंटेंट (वेबसाइट, ब्लॉग, एप, वीडियो आदि.) में इस्तेमाल कर सकते है . लेकिन गूगल से Copyright Free Images डाउनलोड करने का तरीका क्या है ? कैसे गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेजेज को डाउनलोड किया जाता है ? इसके बारे बारे में हम इस लेख में आपको बताने जा रहे है .
अगर आप एक वेबसाइट या ब्लॉग चलाते है तो आपको तो पता ही होगा की हम अपने वेबसाइट में कॉपीराइट इमेजेज का इस्तेमाल नहीं कर सकते है , लेकिन एक Quality Content बनाने के लिए वेबसाइट में इमेजेज का इस्तेमाल करना जरुरी होता है और इससे Users को भी कंटेंट समझने में आसानी होती है .
कोई भी यूजर जब वेबसाइट में आता है तब Texts से पहले उसकी नजर वेबसाइट की इमेजेज पर पड़ती है इसलिए हमे वेबसाइट में Images का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए .
SEO के लिहाज से भी वेबसाइट में Images का होना बहुत जरुरी होता है अगर वेबसाइट में इमेजेज की संख्या ज्यादा हो तो वह वेबसाइट सर्च इंजन में जल्दी रैंक होती है .
जो नए ब्लोग्गर्स होते है उनको इस बात का पता नहीं होता है की ब्लॉग में किसीभी प्रकार की Copyrighted Images का प्रयोग नहीं करना चाहिए इसलिए वो सीधे Google से Copyrighted Images को डाउनलोड करके वेबसाइट में डाल देते है इससे ना तो उनकी वेबसाइट रैंक होती है और ना ही वेबसाइट से पैसे कमा पाते है .
दरअसल यहाँ पर में आपको यही बताने की कोशिश कर रहा हूँ की वेबसाइट में Copyrighted Images इस्तेमाल करने से काफी नुकसान होता है इसलिए हमेशा Copyright Free Images का ही उपयोग करना चाहिए .
गूगल से Copyright Free Images कैसे डाउनलोड करे ?
इंटरनेट पर काफी सारी ऐसी websites है जिनपर आपको Copyright Free Images मिलती है लेकिन कई बार हमे इन साइट्स पर भी वो images नहीं मिलती है जो हमे चाहिए होती है ऐसे में वह images आपको सिर्फ गूगल पर ही मिलती है .
जब हम गूगल में किसी इमेज के लिए normally सर्च करते है तब हमारे सामने जो इमेजेज आती है वो सभी Copyrighted images होती है इसलिए हम उन्हें डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट में नहीं लगा सकते लेकिन गूगल में सभी images कॉपीराइटेड नहीं होती है यहाँ पर कुछ Copyright Free Images भी होती है जिनका उपयोग हम अपनी वेबसाइट में कर सकते है .
अब हम आपको बताने जा रहे है की गूगल में Copyrighted Images में से Copyright Free Images को कैसे ढूंढे और उनको download कैसे करे इसलिए इन स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे –
Step 1 : सबसे पहले अपना Chrome Browser ओपन करे
Step 2 : क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद Google Images में उस Image को सर्च कीजिये जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है
Step 3 : अब क्रोम ब्राउज़र के Right Top कॉर्नर पे आपको “Tools” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे .
Step 4 : Tools पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ नए options देखने को मिलेंगे यहाँ पर आपको “Usage Rights” को सेलेक्ट करना है .
Step 5 : Usage Rights में जाने के बाद अब “Creative Commons licenses” को सेलेक्ट करे
Step 6 : आपका काम हो गया !! Creative Commons licenses ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जितनी भी Images दिखाई देगी वो सब Copyright Free Images होगी जिन्हे आप डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते है और इन इमेजेज को आप एडिट भी कर सकते है .
अंतिम शब्द
दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा गूगल से Copyright Free Images कैसे डाउनलोड करे ? यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा जिसमे हमने आपको गूगल से Copyright Free Images कैसे करते है इसके बारे में बताया . अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको गूगल से Copyright Free Images को डाउनलोड करने में कोई भी समस्या आ रही है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं .