HomeGAMINGइंडिया के टॉप 10 Pubg Players 2021 - Top Pubg Players...

इंडिया के टॉप 10 Pubg Players 2021 – Top Pubg Players of India

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है india ke top 10 pubg players 2021 , india ke top 10 pubg players कौन है !

दोस्तों PUBG एक ऐसा गेम है जिसने पिछले कुछ सालो से लोगो को अपना दीवाना बना लिया है छोटी उम्र से ले कर बड़ी उम्र तक के लोग PUBG गेम को खेलना पसंद करते है !

और जितना ज्यादा लोग इस गेम को खेलना पसंद करते है उतना ही ज्यादा लोग इस गेम की लाइव स्ट्रीमिंग और गेमप्ले वीडिओज़ देखना पसंद करते है !

लाइव स्ट्रीमिंग में कुछ लोगो को प्रो प्लेयर्स की लाइव स्ट्रीम देखना पसंद होता है तो कुछ लोग किसी भी प्लेयर की लाइव स्ट्रीम सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए देखते है !

अगर हम आज भारत के सभी लाइव स्ट्रीमर का अगर नाम भी ले तो यह लिस्ट बहुत लंबी हो जाएगी क्योकि आज के समय में भारत में कई सारे PUBG लाइव स्ट्रीमर मौजूद है !

लेकिन उन्ही स्ट्रीमर्स में से कुछ स्ट्रीमर्स ऐसे भी है जिन्हे आज लाखो की संख्या में लोग फॉलो कर रहे है दोस्तों आज उन्ही india ke top 10 pubg players in 2021 के बारे में बताने वाले है !

India’s Top 10 PUBG Players List 2021

Srl No.YouTube Channel NameChannel Owner NameSubscribers
1Dynamo GamingAdii Sawant90.3 Lakh
2CarryisLiveAjay Nagar82.9 Lakh
3MortaLNaman Mathur62.8 Lakh
4Ron GamingRonak Makhodia41.6 Lakh
5Game X ProRavi Rawat37.1 Lakh
6ScOutTanmay Singh33 Lakh
7CasetooAditya Sharma24.9 Lakh
8The Rowknee GamesRonodeep Dasgupta22.2 Lakh
9Kronten GamingChetan Chandgude21.6 Lakh
10KingAnBruAniket Sood20.5 Lakh

टिप – यह रैंकिंग आर्टिकल लिखते समय चैनल के subscribers के अनुसार काउंट की गयी है इसी लिए बदलते समय के अनुसार यह रैंकिंग भी बदल सकती है

1. Adii Sawant (Dynamo Gaming)

दोस्तों बचपन से ही Adii Sawant को ऑनलाइन गेम्स में काफी ज्यादा इंट्रेस्ट था और जब आदि को अपने घर से पैसे मिलते थे तब वे उन पैसो को गेमिंग पार्लर में जा कर खर्च कर देते थे !

उन्होंने पैसे जमा करके अपना एक persnoal कंप्यूटर ख़रीदा और 2010 अपने यूट्यूब चैनल की Dynamo Gaming की शुरुवात की और उस चैनल पर गेमिंग विडिओ अपलोड करने लगे !

Adii Sawant सावंत ने अपने चैनल का नाम Dynamo Gaming इस लिए रखा क्योकि वे बचपन से मशहूर जादूगर Dynamo के बहुत बड़े फैन थे !

लेकिन चैनल बनाने के बाद २०१० से ले कर २०१५ तक इनके चैनल पर सिर्फ १०० subscribers ही हो पाए थे शुरुवाती सालो में मिली असफलता के कारन आदित्य ने कभी हर नहीं मानी उन्होंने मेहनत जारी रखी !

२०१६ में जब उन्होंने PUBG गेम खेलना शुरू किया तब से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ने लगी और उनके वीडिओज़ पर व्हीव्ज के साथ-साथ subscribers आना भी शुरू हो गया !

और आज के समय में Adii sawant के Dynamo Gaming चैनल पर 90.3 लाख से भी अधिक subscribers है और यह आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है !

2. Ajay Nagar (CarryisLive)

Ajay Nagar इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर है उनके यूट्यूब पर दो चैनल है पहला तो Carryminati जिसपर पर वे रोस्टिंग के विडिओ अपलोड करते है और दूसरा CarryisLive जिसपर वे गेमिंग के विडिओ अपलोड करते है !

Ajay Nagar एक प्रोफेशनल PUBG प्लेयर है वे जो की अपने चैनल पर विडिओ के साथ-साथ PUBG गेम की लाइव स्ट्रीमिंग भी करते है और उन्हें देखने के लिए कई सारे लोग उनके चैनल पर आते है !

PUBG गेम इंडिया में बैन होने के बाद अजय अपने चैनल CarryisLive पर अलग-अलग ऑनलाइन गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग करते रहते है जो की लोगो को भी काफी ज्यादा पसंद आता है !

Ajay Nagar के CarryisLive यूट्यूब चैनल पर 82.9 लाख से भी अधिक subscribers है और यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है !

3. Naman Mathur (MortaL)

दोस्तों नमन माथुर ने अपना यूट्यूब करियर PUBG गेम के साथ ही शुरू किया था इनके शुरुवाती समय से ही इन्हे लोगो ने काफी अच्छा सपोर्ट किया !

क्योकि जब सारे यूट्यूबर PUBG गेम को emulator पर खेलते थे तब नमन माथुर अपने मोबाइल से ही PUBG गेम खेलते थे और वे इतनी तरक्की हासिल करने के बाद भी मोबाइल से ही गेम खेलते है !

नमन माथुर सिर्फ इंडिया में ही बल्कि पूरी दुनिया में अपने PUBG गेमप्ले के लिए जाने जाते है अलग-अलग देशो से इनकी लाइव स्ट्रीमिंग और इनके द्वारा अपलोड किये गए वीडिओज़ देखे जाते है !

आज के समय में नमन माथुर के चैनल MortaL पर 62.8 लाख से भी अधिक subscribers है और जैसे जैसे समय बिट रहा है वैसे-वैसे ही इनके subscribers की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है !

4. Ronak Makhodia (Ron Gaming)

दोस्तों Ron Gaming इस यूट्यूब चैनल को चलाते है Ronak Makhodia जो की एक प्रोफेशनल PUBG प्लेयर है और जिनके द्वारा अपलोड किये गए PUBG गेमप्ले विडिओ लोगो को काफी पसंद आते है !

इनके चैनल Ron Gaming पर आज के समय में 41.6 लाख subscribers है और यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है क्योकि इनकी लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है !

लेकिन इस चैनल को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचाने के लिए Ronak Makhodia ने काफी ज्यादा मेहनत की है और इन्होने PUBG के साथ-साथ और भी बहुत से गेम खेले है !

PUBG गेम के गेमप्ले के साथ साथ लोगो को इनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमन भी काफी पसंद आया और देखते-ही-देखते Ronak Makhodia एक प्रसिद्ध PUBG प्लेयर बन गए !

5. Ravi Rawat (Game X Pro)

दोस्तों Ravi Rawat भी एक प्रोफेशनल PUBG प्लेयर है जिनके यूट्यूब चैनल Game X Pro पर 37.1 लाख से भी अधिक subscribers है और इनका चैनल भी PUBG मोबाइल के गेमप्ले के लिए काफी प्रसिद्ध है !

Ravi Rawat पंजाब अमृतसर के रहने वाले है और इन्होने अपना यूट्यूब चैनल ९ जुलाई २०१८ को शुरू किया था और इस चैनल पर पहली विडिओ अगले ही दिन १० जुलाई २०८ को अपलोड की थी !

इन्होने PUBG गेम के गेमप्ले विडिओ के साथ ही अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात की थी वे शुरुवाती समय में PUBG गेम को रियल लाइफ से जोड़कर बताते थे जैसे की PUBG गेम में नजर आने वाली गन्स की वे असली कीमत बताते थे !

इन्होने अपने गेमिंग करियर की शुरुवात एंड्राइड फोन से ही की थी लेकिन जैसे जैसे उनका चैनल पॉपुलर होने लगा उसके बाद उन्होंने i pad ख़रीदा और उससे गेम खेलने लगे !

6. Tanmay Singh (ScOut)

Tanmay Singh को बचपन से ही फुटबॉल खेलना काफी पसंद था और धीरे-धीरे उनकी यह पसंद प्रोफेशन में बदल गयी वे इंडिया के लिए फुटबॉल खेलना चाहते थे !

सबकुछ सही चल रहा था लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उनके पैर में चोट लग जाने की वजह से उन्हें डॉक्टर ने ६ नहींए के एआरएम करने के लिए कहा !

फुटबॉल से दूर होने के कारन तन्मय काफी दुखी थे और गेमिंग ही एक ऐसा जरिया था जो उन्हें एक उम्मीद की राह दिखा रहा था उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू कर दिया और समय PUBG गेम भी मार्केट में आ चूका था !

तभी से उन्होंने PUBG खेलने का निश्चय किया और उन्होंने अपना एक चैनल बनाया वे अब PUBG गेम खेलना अच्छे से सिख गए थे उनके द्वारा अपलोड किये गए गेमप्ले विडिओ लोगो को काफी पसंद आने लगे !

और धीरे-धीरे Tanmay Singh एक लोकप्रिय PUBG प्लेयर बन गए आज के समय में उनके यूट्यूब चैनल ScOut पर 33 लाख से भी अधिक subscribers है !

7. Aditya Sharma (Casetoo)

Casetoo इस गेमिंग यूट्यूब चैनल को चलाते है Aditya Sharma जिनके यूट्यूब चैनल पर आज के समय में 24.9 लाख से भी अधिक subscriberas है !

Aditya Sharma उत्तराखंड देहरादून के रहने वाले है इन्होने ने शुरुवाती समय में अपने चैनल को आगे बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है !

वे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाइल से PUBG के गेमप्ले विडिओ अपलोड करते थे लेकिन जैसे ही उनका चैनल सफलता की और बढ़ने लगा उन्होंने अपने गेमप्ले की क्वालिटी को और बढ़ाने के लिए i-pad ख़रीदा !

Aditya Sharma जब अपने चैनल Casetoo पर लाइव स्ट्रीमिंग करते है तो लाखो लोग उनकी लाइव स्ट्रीम देखने के लिए उनके चैनल पर आते है इसीसे आप उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है !

8. Ronodeep Dasgupta (The Rowknee Games)

india ke top 10 pubg players 2021 की लिस्ट में आठवे नंबर पर नाम आता है Ronodeep Dasgupta का इनके यूट्यूब चैनल The Rowknee Games पर 22.2 लाख से भी अधिक subscribers है

इनका नाम भी दुनिया के सबसे अच्छे PUBG प्लेयर्स में लिया जाता है इनका खेलने का अंदाज उनके व्हीवर्स को काफी ज्यादा पसंद आता है !

ये जब अपने चैनल The Rowknee Games पर कोई नया PUBG गेम का गेमप्ले विडिओ अपलोड करते है तो उस में कुछ ही घंटो में लाखो में व्हीव्ज आते है !

और जब Ronodeep Dasgupta अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते है तो उन्हें देखने के लिए उनके काफी सारे फैंस उनके चैनल पर आते है !

9. Chetan Chandgude (Kronten Gaming)

Chetan Chandgude एक मराठी फॅमिली से बिलॉंग करते है उन्हें बचपन से ही ऑनलाइन गेम्स खेलने का काफी शौक़ था वे सारा दिन मोबाइल फोन पर गेम्स खेलते रहते थे !

Chetan Chandgude के पास शुरुवाती समय में गेम्स खेलने के लिए लैपटॉप नहीं था वे अपने फ्रेंड्स से लैपटॉप लेते थे उन्होंने अपनी दोस्त के लैपटॉप से ही अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात की !

वे गेमप्ले के विडिओ रिकॉर्ड करके अपने चैनल पर अपलोड करते थे लेकिन उन्हें शुरुवाती समय में इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी !

चेतन स्ट्रगल करते गए और उनकी लोकप्रियता आज आपके सामने है उनके यूट्यूब चैनल Kronten Gaming पर 21.6 लाख से भी अधिक subscribers है और आगे भी इसी रफ़्तार से उनके subscribers बढ़ते रहेंगे !

10. Aniket Sood (KingAnBru)

दोस्तों २०१५ में इंडियन गेम कम्युनिटी जब बिलकुल ना के बराबर थी तब Aniket Sood ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात की थी वे २०१५ से अपने चैनल पर विडिओ अपलोड किया करते थे !

अनिकेत सूद अपने यूट्यूब करियर के शुरुवाती समय में हर तरह के गेम्स खेलते थे लेकिन जब से PUBG गेम लॉन्च हुवा तब से वे अपने चैनल पर सिर्फ PUBG गेम ही खेलने लगे !

उनके PUBG गेमप्ले विडिओ पर लोगो का अच्छा सपोर्ट मिलना शुरू हो गया उसके बाद उन्होंने PUBG गेम की लाइव स्ट्रीम करना भी शुरू कर दिया !

जिसके चलते यूट्यूब की दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली और आज के समय में उनके यूट्यूब चैनल KingAnBru पर 20.5 लाख से भी अधिक subscribers है !

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह थे india ke top 10 pubg players 2021 आशा करते है आपको इंडिया के टॉप PUBG प्लेयर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी !

उम्मीद है आपको india ke top 10 pubg players 2021 यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !

और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है !

अगर आपको india ke top 10 pubg players 2021 इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE