HomeINTERNETइंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे - Permanently Delete

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे – Permanently Delete

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Instagram Account Delete कैसे करे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने instagram यह नाम नहीं सुना होगा !

क्योकि instagram सबसे लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसका इस्तेमाल काफी सारे लोग मनोरंजन के लिए , दोस्तों से बातें करने के लिए और अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए करते है !

हम सभी लोग इस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना तो लेते है लेकिन कुछ परिस्थितिया ऐसी आ जाती है जिसके चलते हमें अपना Instagram Account Delete करना पड़ता है !

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की हर किसी की अलग-अलग वजह होती है लोग इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट तो करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता की Instagram Account Delete कैसे करे !

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की instagram account delete permanently in hindi और साथ ही लोगो के मन में आने वाले इंस्टाग्राम से जुड़े अन्य सवाल भी जानेंगे !

Instagram क्या है ? What is instagram in hindi

इंस्टाग्राम एक मुफ्त, ऑनलाइन फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन और सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म है जिसे 2012 में फेसबुक द्वारा ख़रीदा गया था !

इस एप्लिकेशन की मदत से आप फोटो , विडिओ , ऑडियो , टेक्स्ट आदि चीजे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है इसके साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ विडिओ कॉल पर बातें भी कर सकते है !

अन्य सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की तरह इंस्टाग्राम पर भी आप अपने दोस्तों द्वारा पोस्ट किये गए फोटो को comments , likes और share कर सकते है !

इंस्टाग्राम न केवल लोगो के लिए बल्कि व्यवसायों के लिए भी एक अच्छा और उपयुक्त प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म पर बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती है !

About instagram

application nameInstagram
founder of instagramKevin Systrom
Version168.0.0.40.355
Downloads1,00,00,00,000+
Offered byinstagram
instagram Released date3 Apr. 2012
  • इंस्टाग्राम एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जहा पर आप फोटो , विडिओ , ऑडियो आदि चीजे शेयर कर सकते है.
  • इंस्टाग्राम की मदत से आप अपने दोस्तों के साथ टेक्स्ट के रूप में या विडिओ कॉल के रूप में बातें कर सकते है.
  • इस एप्लिकेशन में मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के भी कई सारे विकल्प मौजूद है.
  • आप एक instagram influencer बन कर इस एप्लिकेशन की मदत से पैसे कमा सकते है.
  • इंस्टाग्राम की मदत से आप अपने बिजनेस को या प्रोडक्ट को बढ़ावा दे सकते है.

Instagram Account permanently Delete कैसे करे ?

How to delete instagram account permanently in hindi – दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले भी बताया इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की हर किसी की अपनी निजी वजह होती है तो अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम Instagram Account permanently Delete करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे !

Step 1- आपके सबसे पहले अपने इंस्टग्राम को ओपन करना है और प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाना है.

How to delete instagram account permanently in hindi - 1

Step 2- प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको ऊपर दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना है और setting के ऑप्शन में चले जाना है.

How to delete instagram account permanently in hindi - 1

Step 3- setting वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको help के ऑप्शन में जाना है.

How to delete instagram account permanently in hindi - 1

Step 4- help वाले option में जाने के बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रोल करना है वहा पर आपको help center का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है.

How to delete instagram account permanently in hindi - 1

Step 5- जैसे ही उसपर क्लिक करोगे वैसे ही आप इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर पहुँच जाओगे वहा पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा manage your account का आपको उसपर क्लिक करना है.

How to delete instagram account permanently in hindi - 1

Step 6- उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Delete Your Account का ऑप्शन आ जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है.

How to delete instagram account permanently in hindi - 1

Step 7- उसके बाद आपको दूसरे नंबर पर एक ऑप्शन मिलेगा How do i Delete my Account का आपको उसपर क्लिक करना है.

How to delete instagram account permanently in hindi - 1

Step 8- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ब्लू कलर की लिंक आ जाएगी जिसपर लिखा होगा Delete Your Page आपको उसपर क्लिक करना है.

How to delete instagram account permanently in hindi - 1

Step 9- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन का ऑप्शन आ जायेगा जहा पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है.

Step 10- लॉगिन करने के बाद आपसे अकाउंट डिलीट करने का रीजन पूछा आएगा आपको एक रीजन सिलेक्ट करना है और निचे फिर से अपना पासवर्ड डाल देना है.

Step 11- पासवर्ड डालने के बाद आपको निचे एक रेड कलर का ऑप्शन दिखेगा permanently Delete My Account का आपको उसपर क्लिक करना है जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करोगे वैसे ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट permanently Delete हो जायेगा.

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को permanently Delete कर सकते है अब हमने देखा की Instagram Account permanently Delete कैसे करते है !

लेकिन इसके आलावा भी लोगो के मन में इंस्टाग्राम को ले कर कई सारे सवाल और रहते है उनमे से कुछ सवालो के जवाब देने की हमने कोशिश की है !

Instagram से जुड़े अन्य सवाल

  • instagram account deactivate kaise kare.
  • deactivate किये गए Account को activate कैसे करे.
  • इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करे.

1. instagram account deactivate kaise kare ?

दोस्तों अगर आप अपना अकाउंट temporarily डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए भी इंस्टाग्राम की तरफ से आपको ऑप्शन दिया गया है. instagram account temporarily deactivate करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे !

1. आपको सबसे पहले इंस्टग्राम की settings में जाना है. settings में जाने के बाद आपको Help center का ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है. Help center के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर पहुँच जाओगे.

2. उसके बाद आपके सामने दूसरे नंबर पर एक ऑप्शन आएगा manage your Account का आपको उसपर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने Delete Your Account का ऑप्शन आ जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है.

3. उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बाद आपको temporarily deactivate my Instagram Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको instgram.com का लिंक दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है.

4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको वापिस अपने प्रोफाइल में जाना है और निचे स्क्रोल करना है. निचे आपको temporarily deactivate my Account का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है.

5. उसके बाद आपको रीजन सिलेक्ट करना है और अपना पासवर्ड डाल देना है पासवर्ड डालने के बाद आपको निचे दिए गए temporarily disable Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपका Account temporarily deactivate हो जायेगा.

2. deactivate किये गए Account को activate कैसे करे ?

दोस्तों बहुत सी बार लॉग अपने अकाउंट को deactivate तो कर लेते है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता की deactivate किये गए Account को activate कैसे करे !

अगर आपने भी अपने अकाउंट को deactivate किया है और आपको नहीं पता की उसे वापिस activate कैसे करे तो डरने की कोई जरूरत नहीं deactivate किये गए अकाउंट को activate करना काफी आसान है !

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टग्राम ऍप को ओपन करना है और उस ऍप में अगर कोई दूसरा अकाउंट लॉगिन है तो उसे पहले लॉगआउट कर देना है !

उसके बाद आपको log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहा पर अपने deactivate किये गए अकाउंट का user name और password डालना है.

जैसे ही आप अपना user name और password डाल कर लॉग इन करोगे आपका deactivate किया गया अकाउंट वापिस से active हो जायेगा.

3. इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करे ?

कई सारे ऐसे लड़के और लड़किया होती है जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये गए फोटोज विडिओ हर किसी व्यक्ति को दिखाना नहीं चाहते !

वह चाहते है उनके फोटोज और विडिओ सिर्फ वही लोग देख पाए जो उनके इंस्टाग्राम फ्रेंड्स हो तो इसके लिए इंस्टग्राम की तरफ से एक ऑप्शन दिया गया है private account का !

जिसकी मदत से आप अपने फोटोज या विडिओ सिर्फ उन लोगो को दिखा सकते है जिनके फॉलो रिक्वेस्ट आपने accept की हो इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऍप को ओपन करना है !

उसके बाद आपको settings वाले ऑप्शन में जाना है settings वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको Privacy and Security ऑप्शन पर क्लिक करना है !

उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और एक ऑप्शन आ जायेगा Account Privacy का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !

उसके बाद आपके सामने एक बटन आ जायेगा Private Account का आपको उस बटन को ऑन कर देना है जैसे ही आप उस बटन को ऑन करोगे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो जायेगा !

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Instagram Account Delete कैसे करते है आशा करते है आप समझ गए होंगे की Instagram Account Delete कैसे करे !

उम्मीद है आपको Instagram Account Delete कैसे करते है यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे !

ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है !

अगर आपको Instagram Account Delete कैसे करे इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories