HomeINTERNETदुनिया के १० सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम एकाउंट्स

दुनिया के १० सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम एकाउंट्स

इंस्टग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके है? आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के १० ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में जानकारी देने वाले है जिनके फॉलोवर्स सबसे ज्यादा है यानि उन लोगो को सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते है. जैसा की हमें पता है की इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल लोग अपने मनोरंजन के लिए, अपने दोस्तों से बाते करने के लिए, लोकप्रियता हासिल करने के लिए और पैसे कमाने के लिए करते है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय न होना चाहता हो सभी को ऐसा लगता है की उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग फॉलो करे लेकिन इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय होम के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है.

जिन लोगो के पास कुछ कला होती है वह लोग अपने अंदर की कला की मदत से इंस्टग्राम पर लोकप्रियता हासिल कर लेते है कुछ लोग इंस्टाग्राम पर अपनी कला का प्रदर्शन कर सफलता हासिल कर रहे है तो कुछ लोग लोग अन्य क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन कर इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता हासिल कर रहे है इंस्टाग्राम पर दुंनिया के कई सारे ऐसे लॉग है जिन्हे लाखो, करोडो लोग फॉलो करते है लेकिन क्या आप जानते है की Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai? अगर नहीं जानते तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के १० ऐसे लोगो के बारे में बताने वाले है जिन्हे इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लॉग फॉलो करते है.

दुनिया के १० सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट

Srl NoAccount NameFollowersFollowingUser Name
1Instagram390M74instagram
2Cristiano Ronaldo278M468cristiano
3Ariana Grande232M793arianagrande
4Dwayne Johnson(TheRock)230M420therock
5Kylie Jenner227M66kyliejenner
6Selena Gomez222M172selenagomez
7Kim Kardashian216M131kimkardashian
8Lionel Messi198M236leomessi
9Beyoncé173M0beyonce
10Justin Bieber171M568justinbieber

सुचना – यह आंकड़े आर्टिकल लिखते समय लिए गए है समय के अनुसार इनमे बदलाव हो सकते है.

सभी एकाउंट्स की विस्तार में जानकारी

1. Instagram (@Instagram)

Followers- 390 Million

दुनिया के १० सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट में पहले नंबर पर नाम आता है Instagram का यह इंस्टाग्राम एप्लिकेशन का ही ऑफिशियल अकाउंट है जिसे इंस्टाग्राम कंपनीद्वारा चलाया जाता है ३९० मिलियन फॉलोवर्स के साथ इंस्टाग्राम पहले नंबर पर आता है इन्होने अपने अकाउंट पर अब तक ६,७४५ पोस्ट अपलोड किये है और ७४ अन्य एकाउंट्स को फॉलो भी किया है इंस्टाग्राम अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लोकप्रिय पोस्ट अपलोड करते रहते है.

2. Cristiano Ronaldo (@Cristiano)

Followers- 278 Million

Cristiano Ronaldo इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स रखने वाले पहले व्यक्ति है भलेही वे अकाउंट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हो रोनाल्डो एक फुटबॉल प्लेयर है जो की Portuguese देश के रहने वाले है. पिछले साल जनवरी में, वह इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर 200 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स वाले पहले व्यक्ति बन गए वर्तमान में उनके फॉलोवर्स की संख्या 278 मिलियन है रोनाल्डो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फुटबॉल से जुड़े और अपने परिवार से जुड़े फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते है उन्होंने अब तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ३,०४१ पोस्ट अपलोड किये है

3. Ariana Grande (@arianagrande)

Followers- 232 Million

Ariana Grande इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स रखने वाली पहली महिला है और सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स अकाउंट के लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर आती है Ariana Grande पेशे से एक सिंगर है उन्होंने २०१९ में सर्वश्रेष्ठ पॉप वोकल एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता था. Ariana Grande अमेरिका देश की रहने वाली है. आर हम बात करे Ariana Grande के इंस्टाग्राम अकाउंट की तो इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर २३२ मिलियन फॉलोवर्स है और उन्होंने अब तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ४,७८५ पोस्ट अपलोड किये है Ariana Grande अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेली लाइफ से जुड़े अपने खुद के फोटो और विडिओ अपलोड करती रहती है.

4. Dwayne Johnson(@theRock)

Followers- 230 Million

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने theRock यह नाम न सुना हो अपने नाम के साथ the जोड़कर यह काफी लोकप्रिय हुवे है यह पेशे से एक रेसलर है जिह्नोने WWE की दुनिया में काफी अच्छा नाम कमाया है अभी के समय में यह हॉलीवुड फिल्मो में काम करते है वहा पर इनके अभिनय को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इसी के साथ इंस्टग्राम पर इनकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है दुनिया के १० सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट के लिस्ट में इनका नाम चौथे नंबर पर आता है आगा हम बात करे इनके इंस्टग्राम प्रोफाइल की तो इनके इंस्टाग्राम पर २३० मिलियन फॉलोवर है और वर्तमान समय में इनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ५,७११ पोस्ट है यह अपने प्रोफाइल पर वर्कआउट से जुड़े पोस्ट अपलोड करते रहते है.

5. Kylie Jenner (@kyliejenner)

Followers- 227 Million

हमारे दुनिया के १० सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट के लिस्ट में पांचवे नंबर पर नाम आता है Kylie Jenner का Kylie Jenner एक सबसे युवा Beauty Model और Kardashian है जिनकी सुंदरता के लाखो लोग दीवाने है अगर हम बात करे Kylie Jenner के इंस्टाग्राम अकाउंट की तो Kylie Jenner के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 227 मिलियन फॉलोवर्स है और इन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ६,७०५ पोस्ट अपलोड किये है Kylie Jenner अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Beauty Care से जुड़े फोटो और विडिओ अपलोड करते रहती है.

6. Selena Gomez (@selenagomez)

Followers- 222 Million

Selena Gomez एक बहुत ही लोकप्रिय सिंगर है जो की अमरीका देश की रहने वाली है Selena Gomez सिंगर होने के साथ-साथ एक प्रोफेशनल ब्यूटी मॉडल भी है उनके सुंदरता के करोडो लोग दीवाने है इसी के साथ Selena Gomez अपना खुद का ऑनलाइन ब्यूटी स्टोर भी चलाती है जहा पर वे ब्यूटी से रिलेटेड सामान सेल करती है अगर हम बात करे Selena Gomez की इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तो Selena Gomez की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर २२२ मिलियन फॉलोवर्स है और वर्तमान समय में उनकी प्रोफाइल पर १,७३३ पोस्ट मौजूद है Selena Gomez अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने खुद की फोटोज और ब्यूटी से जुडी चीजे अपलोड करती रहती है.

7. Kim Kardashian (@kimkardashian)

Followers- 216 Million

Kim Kardashian एक socialite, model, businesswoman, producer, और actress है Kim Kardashian अमरीका की रहने वाली है जिनके इंस्टग्राम पर २१६ मिलियन फॉलोवर है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अब तक ५,४८९ पोस्ट अपलोड किये है वे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने खुद के फोटो, अपने परिवार के साथ फोटो और ब्यूटी से जुड़े फोटो अपलोड करती रहती है इसी के साथ उनका एक ऑनलाइन स्टोर भी जहा पर वे ब्यूटी से जुडी चीजे सेल करती है.

8. Lionel Messi (@leomessi)

Followers- 198 Million

दुनिया के १० सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट की लिस्ट में आठवे नंबर पर नाम आता है Lionel Messi का Cristiano Ronaldo के बाद दूसरे सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर रखने वाले फुटबॉल प्लेयर है Lionel Messi Spanish के रहिवासी है लेकिन फ़िलहाल वे Argentine में रहते है और Argentine के लिए फुटबॉल खेलते है अगर हम बात करे Lionel Messi के इंस्टाग्राम अकाउंट की तो उनके इंस्टाग्राम पर १९८ मिलियन फॉलोवर्स है और उन्होंने अब तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ७०३ पोस्ट अपलोड किये है.

9. Beyoncé (@beyonce)

Followers- 173 Million

Beyoncé एक professional musician, actor और entrepreneur है वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग ब्लैक लाइव्स मैटर जैसे सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देने और अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव जो बिडेन और कमला हैरिस के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए भी करती हैं Beyoncé के इंस्टाग्राम अकाउंट पर १७३ मिलियन फॉलोवर्स है और उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर अब तक १,९७९ पोस्ट अपलोड किये है.

10. Justin Bieber (@justinbieber)

Followers- 171 Million

Justin Bieber को कौन नहीं जनता है यह Canadian एक मशहूर सिंगर है जिन्होंने छोटी उम्र में ही काफी ज्यादा लोकप्रिता हासिल कर ली थी लेकिन बचपन से ले कर लोकप्रिय होने तक का इनका सफर काफी मुश्किल भरा था लेकिन आज Justin Bieber काफी लोकप्रिय है जिनके इंस्टाग्राम पर १७१ मिलियन फॉलोवर्स है उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर अब तक ६,३०६ पोस्ट अपलोड किए है Justin Bieber अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने खुद के फोटोज और विडिओ अपलोड करते रहते है.

भारत(India) में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके है

india में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स किसके है?

Srl NoAccount NameFollowersFollowingUser Name
1Virat Kohli110M198virat.kohli
2Priyanka Chopra Jonas62.7M593priyankachopra
3Shraddha Kapoor 61.3M741shraddhakapoor
4Neha Kakkar56.3M422deepikapadukon
5Deepika Padukone56M142deepikapadukon
6Narendra Modi54.9M0narendramodi
7Alia Bhatt52.8430aliaabhatta
8Akshay Kumar50.1M5akshaykumar
9Jacqueline Fernandez49.8M1,003jacquelinef143
10Katrina kaif49.1M449katrinakaif

सुचना – यह आंकड़े आर्टिकल लिखते समय लिए गए है समय के अनुसार इनमे बदलाव हो सकते है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था इंस्टग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके है? में आशा करता हु की आपको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर किसके है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी और में उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम जरूर आपके सवाल का जवाब देनी की कोशिश करेंगे धन्यवाद.

Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories