HomeNEWSApple ने भारत में iPad मिनी और iPad Air 2022 की कीमतें...

Apple ने भारत में iPad मिनी और iPad Air 2022 की कीमतें बढ़ाईं

iPad mini and iPad Air Prices Hiked in India: Apple ने हाल ही में 10th Gen iPad और नया iPad Pro को लांच किया वो भी बिना कोई बड़े बदलाव के जिसके कारण मौजूदा iPad मिनी और iPad Air की कीमतों में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। नीचे नई कीमतों के बारे में हमने बताया है वहां से जाँच करें।

iPad mini and iPad Air Prices Hiked in India

भारत में iPad मिनी और iPad एयर की कीमतों में बढ़ोतरी

iPad mini जो पिछले साल 2021 में लांच हुआ था उसकी 64GB+Wi-Fi मॉडल की कीमत अभी 49,900 रुपये है। और 6GB + LTE मॉडल अब 64,900 रुपये में बिक रहा है। वहीँ इसके 256GB+Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है जबकि 256GB+LTE वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है।

यदि iPad Air 2022 मॉडल की बात करें तो इसके 64GB + वाई-फाई मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है, जिसकी लॉन्चिंग के वक़्त कीमत 54,900 रुपये थी। वहीँ iPad Air 2022 के 64GB+LTE मॉडल की कीमत 74,900 रुपये है और 256GB+Wi-Fi मॉडल की कीमत 74,900 रुपये है और 256GB+सेलुलर मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है।

iPad 10th जनरेशन की अगर बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 44,900 रुपये से शुरू होती है वहीँ नए आईपैड प्रो की कीमत 81,900 रुपये है। यदि आप नए iPad (10th Generation) को खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दें की Apple.in पर यह लाइव हैं और एचडीएफसी बैंक या अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड का उपयोग करने पर आप 7,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

यदि आप iPad को अमेज़न इंडिया या फिर फ्लिपकार्ट के से खरीदना चाहते है तो भी आप डिस्काउंट पर इसे खरीदकर पैसे बचा सकते है। आईपैड एयर की शुरुआती कीमत 51,990 रुपये है जबकि आईपैड मिनी की शुरुआती कीमत 46,990 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर iPad Air की शुरुआती कीमत 54,900 रुपये और iPad मिनी की 46,900 रुपये है।

iPad मिनी 5G, एक 8.3-इंच ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन, एक A15 बायोनिक चिपसेट, टच आईडी सपोर्ट, एक USB टाइप-C पोर्ट और बहुत कुछ के साथ आता है वहीँ दूसरी ओर IPad Air में M1 चिप, सेंटर स्टेज के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा, सेकेंड-जेन Apple पेंसिल, और बहुत कुछ मिलता है।

भारत में iPad की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, iPads अब मिड-रेंज सेगमेंट में नहीं आते हैं, लेकिन सुरक्षित रूप से अपर मिड से हाई-एंड ब्रैकेट का हिस्सा हैं। तो, क्या आप अभी भी उच्च कीमत के बावजूद iPads के लिए जाएंगे? नीचे कमैंट्स में आप हमें अपने विचारों से अवगत कराएं।

(Tramadol)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories