HomeYojanaMAHABOCW: mahabocw.in Online Registration, बांधकाम कामगार योजना

MAHABOCW: mahabocw.in Online Registration, बांधकाम कामगार योजना

जैसा की हम सब जानते है की महाराष्ट्र राज्य में कई सारे कामगार वर्ग के लोग रहते है जो कई सारे अलग-अलग प्रकार के कार्य करके अपना गुजरा करते है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऐसे श्रमिको के लिए कई प्रकार की योजनाए लॉन्च की जाती है उसी में से एक है महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना. महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लिए MAHABOCW पोर्टल को लॉन्च किया गया है. अगर आप बांधकाम व्यवसाइक है या फिर इस सूचि में मौजूद अन्य किसी प्रकार के श्रमिक है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप घरबैठे ही ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है और सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता का लाभ उठा सकते है.

MAHABOCW Portal 2023

Bandhkam Kamgar Yojana 2023 (2)

इस योजना का आरम्भ महाराष्ट्र सरकार द्वारा और महाराष्ट्र इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण मंडल द्वारा 18 अप्रैल 2020 को MAHABOCW पोर्टल का आरंभ किया गया. इस पोर्टल के तहत महारष्ट्र बांधकाम विभाग के सभी सभी श्रमिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा. महाराष्ट्र इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण मंडल द्वारा विक्सित किये गए MAHABOCW पोर्टल के तहत लाभार्थियों को 2000 से 5000 तक की राशि देने का निर्णय किया गया है. इसी के साथ श्रमिक MAHABOCW पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते है.

बांधकाम कामगार योजना को राज्य में कई नामों से जाना जाता है। जैसे मजदूर सहायता योजना, महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना और महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना साथ ही बांधकाम कामगार योजना आदि. जब दुनियाभर में कोरोना महामारी ने तहलका मचा दिया था तभी कोरोना महामारी में भी श्रमिकों को इस योजना के तहत लाभ दिया गया था. कोरोना काल में बड़ी संख्या में श्रमिको ने इस योजना का लाभ उठाया था. अगर आप भी श्रमिक है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको MAHABOCW Portal की आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी.

Bandhkam Kamgar Yojana 2023 Key Highlights

योजना का नामबांधकाम कामगार योजना
शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
पोर्टल का नामMAHABOCW
विभागमहाराष्ट्र इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण मंडल
लाभार्थीमहाराष्ट्र के निर्माण श्रमिक
उद्देश्यश्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ2000 से 5000 रूपए
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://mahabocw.in/

(MAHABOCW) Bandhkam Kamgar Yojana के लाभ

  • बांधकाम कामगार योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • बांधकाम कामगार योजना के चलते आप 2000 से 5000 तक का लाभ उठा सकते है.
  • इस योजना का पोर्टल ऑनलाइन होने के कारन आप घर बैठे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके चलते आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं है.
  • बांधकाम कामगार योजना का लाभ उठा कर आप आप इससे मिलने वाली राशि की मदत से अपने जीवन में सुधर ला सकते है.
  • इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिक Bandhkam Kamgar Yojana के साथ-साथ अन्य योजनाओ का भी लाभ उठा सकता है.

बांधकाम कामगार योजना (श्रमिकों के कार्यों की सूची)

  • इमारतें
  • सड़कें
  • रेलवे
  • ट्रामवेज
  • हवाई क्षेत्र
  • सिंचाई
  • रेडियो
  • जलाशय
  • जलकुंड
  • सुरंगें
  • पुल
  • पुलिया
  • जल निकासी 
  • टेलीविजन
  • टेलीफ़ोन
  • टेलीग्राफ और विदेशी संचार
  • बांध नहरें
  • तटबंध और नौवहन कार्य
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य (तूफान जल निकासी कार्य सहित)
  • पीढ़ी
  • बिजली का पारेषण और वितरण
  • वाटर वर्क्स (पानी के वितरण के लिए चैनल सहित)
  • तेल और गैस प्रतिष्ठान
  • विद्युत लाइनें
  • तार रहित
  • एक्वाडक्ट्स
  • पाइपलाइन
  • टावर्स
  • वायरिंग, वितरण, टेंशनिंग आदि सहित विद्युत कार्य
  • सौर पैनल आदि जैसे ऊर्जा कुशल उपकरणों की स्थापना
  • खाना पकाने जैसे स्थानों में उपयोग के लिए मॉड्यूलर इकाइयों की स्थापना
  • सीमेंट कंक्रीट सामग्री आदि की तैयारी और स्थापना
  • जल शीतलक मीनार
  • ट्रांसमिशन टावर्स और ऐसे अन्य कार्य
  • पत्थर को काटना, तोड़ना और पत्थर को बारीक पीसना
  • अग्निशामक यंत्रों की स्थापना और मरम्मत
  • एयर कंडीशनिंग उपकरण की स्थापना और मरम्मत
  • स्वचालित लिफ्टों आदि की स्थापना
  • सुरक्षा दरवाजे और उपकरणों की स्थापना
  • टाइलों या टाइलों को काटना और पॉलिश करना
  • पेंट, वार्निश आदि के साथ बढ़ईगीरी
  • गटर और नलसाजी कार्य
  • लोहे या धातु की ग्रिल, खिड़कियां, दरवाजों की तैयारी और स्थापना
  • सिंचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण
  • बढ़ईगीरी, आभासी छत, प्रकाश व्यवस्था, प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित आंतरिक कार्य (सजावटी सहित)
  • कांच काटना, कांच को पलस्तर करना और कांच के पैनल लगाना
  • कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत नहीं आने वाली ईंटों, छतों आदि को तैयार करना
  • स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि सहित खेल या मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण
  • सूचना पैनल, सड़क फर्नीचर, यात्री आश्रयों या बस स्टेशनों,सिग्नल सिस्टम का निर्माण
  • रोटरी का निर्माण
  • फव्वारे की स्थापना
  • सार्वजनिक पार्कों, फुटपाथों, सुरम्य इलाकों आदि का निर्माण तैयार करना

MAHABOCW पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

जैसा की महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल द्वारा mahabocw.in पोर्टल को आरंभ किया गया है. इसी बिच यह सवाल आता है की mahabocw.in पोर्टल को आरंभ क्यों किया गया है? इसका मुख्य उद्देश्य क्या है? तो आपको बता दे की mahabocw.in पोर्टल को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है श्रमिकों की मदत करना. इस पोर्टल के तहत सेकड़ो श्रमिकों को राशि का लाभ मिलेगा जिसके चलते उन्हें अपना जीवन अच्छे तरीके से प्रारम्भ करने के लिए सहायता मिलेगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को mahabocw.in पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद उनके खाते में 2000 से 5000 रुपयों की राशि दी जाएगी.

बांधकाम कामगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • 90 दिन का वर्किंग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MAHABOCW पोर्टल के लिए पात्रता

  • आवेदक को महाराष्ट्र मूल निवासी होना चाहिए.
  • श्रमिक आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • कम से कम 90 दिनों के लिए श्रमिक को नियोजित किया गया होना चाहिए.
  • कामगार कल्याण मंडल द्वारा श्रमिक पंजीकृत होना चाहिए.

MAHABOCW पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको MAHABOCW पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://mahabocw.in/ पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने MAHABOCW पोर्टल का होमपेज खुल जायेगा.
mahabocw.in Online Registration
Image Credit: mahabocw.in
  • होमपेज खुल जाने के बाद आपके सामने Worker Registration का ऑप्शन आ जायेगा उसपर आपको क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा.
Bandhkam Kamgar Yojana 2023
Image Credit: mahabocw.in
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको तुमची पात्रता तपासा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा.
  • फॉर्म खुलने के बाद आपको उस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को सही तरीके से भरना है.
  • जानकारी भरने के बाद आपको निचे दिए गए Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है.

MAHABOCW पोर्टल पर Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://mahabocw.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने MAHABOCW पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा.
  • Homepage पर सबसे ऊपर दाहिने साइड में आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Bandhkam Kamgar Yojana
Image Credit: mahabocw.in
  • Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login पेज खुल जायेगा.
  • Login Page पर आपको Login करने के लिए अपना E-mail और Password दर्ज करना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
  • Login बटन पर क्लिक करने के बाद आप इस पोर्टल में Login हो जाओगे.
Techyatri होमपेजClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories