HomeTECHNOLOGYMi TV में Patchwall क्या होता है | PatchWall Meaning in Hindi

Mi TV में Patchwall क्या होता है | PatchWall Meaning in Hindi

What is PatchWall in Hindi? जानिए PatchWall के बारे में जो की एक प्रकार का यूजर इंटरफेस है, जो Mi TV में देखने को मिलता है।

PatchWall Meaning in Hindi: अगर आपके पास कोई Mi का टीवी है या आप भी Mi Tv के User हो और आप एमआई टीवी में पेचवॉल क्या होता है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको Mi टीवी में पेचवॉल क्या होता है इसके बारे में बताने वाले हैं। इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि Patchwall 3.0 और patchwall 4.0 Update क्या है। और हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आपको अपनी Mi Tv टीवी में आए नए version या patchwall update को इंस्टॉल करना चाहिए या नहीं। और यह पेचवॉल अपडेट आपके Mi Tv में क्या-क्या नए फीचर्स लेकर आएगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Advertisement
Patchwall

Mi TV में Patchwall क्या होता है?

अगर सरल भाषा में हम आपको बताएं कि पेचवॉल क्या होता है तो पेचवॉल Mi टीवी में आने वाला यूजर इंटरफेस है जिसका एक और नाम MIUI है यह UI Mi टीवी में ही नहीं बल्कि Mi के Smartphones में भी होता है।

अब आप कहेंगे कि यह यूजर इंटरफेस या MIUI क्या होता है तो अगर हम आपको यूजर इंटरफेस के बारे में बताएं तो इसका सबसे अच्छा उदाहरण आपका स्मार्टफोन है जिस तरह से आप अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर उसके अलग-अलग फीचर्स को सुव्यवस्थित ढंग से या सुंदरता से देखते हैं इसे ही हम यूजर इंटरफेस व UI कहते हैं या यूजर इंटरफेस यह सुनिश्चित करता है कि आपको टीवी के सभी फीचर्स किस तरह से दिखाई देंगे इसी को हम यूजर इंटरफेस कहते हैं।

उम्मीद है अब आप यूआई या यूजर इंटरफेस के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे। ठीक इसी तरह से एमआई की टीवी मैं जो यूजर इंटरफेस आता है उसे ही हम Patchwall के नाम से जानते हैं पेचवॉल और कुछ नहीं बल्कि Mi की टीवी में आने वाला यूजर इंटरफेस होता है।

Patchwall 3.0 या Patchwall 4.0 Update क्या है?

आपके पास अगर कोई भी Mi टीवी है और अगर उसमें patchwall का कोई पुराना version है और अगर आपकी टीवी में भी Patchwall 3.0 या Patchwall 4.0 नाम से एक अपडेट आई है। तो यह Mi टीवी के पेचवॉल यूजर इंटरफेस के नए versions है अगर आपकी भी Mi टीवी में यह अपडेट आई है तो आप इन्हें इंस्टॉल करने के बाद अपनी Mi टीवी में नए फीचर्स की सुविधाऐ ले सकेंगे।

आपके यूजर इंटरफ़ेस में भी बहुत सारे छोटे छोटे बदलाव हो जाएंगे जिनसे आपको अपने टीवी का अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा और आपकी टीवी के पिछले patchwall version में जो कमियां थी वह भी दूर हो जाएंगी जिससे आप उस टीवी के सभी फीचर्स को और अच्छी तरीके से यूज कर सकते हैं ।

अगर अब बात करें कि यह अपडेट आपको इंस्टॉल करनी चाहिए या नहीं तो मेरे अनुसार आपको यह जरूर इंस्टॉल करनी चाहिए क्योंकि इसे इंस्टॉल करने के बाद आपकी टीवी में जो कमियां पहले थी वह भी दूर हो जाएंगे और उसके साथ-साथ आपको एक नया इंटरफ़ेस और बेहतर एक्सपीरियंस के साथ देखने को मिलेगा तो अगर आपके Mi टीवी में भी यह अपडेट आई है तो जल्द से जल्द उसे इंस्टॉल करें और उसके नए फीचर्स का फायदा उठाएं।

इन अपडेट्स को इंस्टॉल करने के बाद आपको आपकी Mi टीवी के यूजर इंटरफेस में बहुत सारे छोटे-छोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। तो अगर आपके Mi टीवी में यह update आई है तो अभी इसको इंस्टॉल करें और नए नए फीचर्स का फायदा उठाएं।

Update के बाद कौन से features मिलेंगें नए?

अपनी Mi tv में patchwall अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद आपको बहुत से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि आपको अलग-अलग कैटेगरी के अलग-अलग tabs देखने को मिलेंगे।

अगर आप स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो आपको स्पोर्ट्स का एक अलग tab देखने को मिलेगा और अगर आपको लाइव tv shows देखना पसंद है तो आपको उसका भी एक अलग tab देखने को मिलेगा।

अगर आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं जो cartoons देखना पसंद करते हैं तो उनके लिए भी इस पेचवॉल अपडेट में अलग से kids सेक्शन दिया हुआ है इसके साथ साथ आपका यूजर एक्सपीरियंस भी शानदार हो जाएगा क्योंकि जब भी आप टीवी को ऑन करेंगे तो आप की पसंद के हिसाब से आपको सभी tabs अलग-अलग देखने को मिल जाएंगे।

आप अपनी पसंद के कंटेंट को आसानी से कंज्यूम कर सकते हैं चाहे वह आपकी वेब सीरीज या फिर लाइव टीवी शोज या कोई स्पोर्ट्स से रिलेटेड या बच्चों के लिए किड्स चैनल है आप सभी को इस अपडेट की मदद से आसानी से अलग-अलग टैब पर जाकर इंजॉय कर सकते हैं इसके साथ साथ इसके पुराने version में जो कमियां थी वह भी ठीक हो जाएंगी इसके साथ-साथ आपको और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। अगर मैं एक शब्द में कहूं तो आपको इन अपडेट्स से फायदा ही होने वाला है तो मैं आपको यह ही सुझाव दे सकता  हूं कि आपको यह update जरूर इंस्टॉल करनी चाहिए।

Conclusion

तो दोस्तों अब हमें उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि Mi टीवी में पेचवॉल या पेचवॉल अपडेट क्या होता है तो इस आर्टिकल में आज हमने आपको बताया कि Patchwall क्या होता है पेचवॉल अपडेट से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और क्या आपको patchwall अपडेट इंस्टॉल करनी चाहिए या नहीं। अगर आप इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ रहे हैं तो सबसे पहले आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। तो हमें लगता है हमने आपके सभी प्रश्नों के जवाब दे दिए हैं अब आप का भी दायित्व बनता है कि आप इस आर्टिकल को ऐसे लोगों के साथ शेयर करें जो Mi टीवी के यूजर हैं और जिनको patchwall अपडेट के बारे में नहीं पता है तो इस आर्टिकल को ऐसे लोगों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही शानदार और knowledgeable informations को पाने के लिए जुड़े रहिए techyatri.com के साथ।

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Editorial Team
Editorial Teamhttps://techyatri.com/
The editorial team is a group of individuals in TechYatri.com , who write articles on various topics .
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE