Payoneer क्या है और कैसे काम करता है [Payoneer review in hindi]

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Payoneer क्या है और कैसे काम करता है अगर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा की Payoneer क्या है और कैसे काम करता है !

- Advertisement -

आपने Payoneer यह नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन अगर आप अभी तक नहीं जानते Payoneer क्या है और कैसे काम करता है तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करके वाले है !

आज हम जानेंगे Payoneer क्या है और कैसे काम करता है और साथ ही जानेंगे Payoneer पर अकाउंट कैसे बनाते है और Payoneer इंडिया में कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है !

- Advertisement -

Payoneer क्या है और कैसे काम करता है ?

payoneer एक financial services कंपनी है जो सीमा पार लेनदेन और डिजिटल भुगतान सेवाएं प्रदान करती है. यह कंपनी फ्रीलांसरों, छोटे और मध्यम व्यवसायों और उद्यमों के लिए global payments भेजने और रिसीव करने के लिए एकदम सही है !

Payoneer का उपयोग लोकप्रिय मार्केटप्लेस जैसे Upwork, Fiverr, और Freelancer में भी किया जाता है. Payoneer कंपनी की स्थापना २००५ में हुई थी तब से payoneer कंपनी Amazon सहित विभिन्न बाजारों के लिए भुगतान करे का एक विश्वसनीय जरिया बन गयी है !

Payoneer कंपनी कि service 150-200 से भी ज्यादा देशो में कार्यरत है. अगर आप किसी भी देश में रहते है तो यह कंपनी तो payoneer आपको मिलने वाले डॉलर को आसानी से आपके देश में चलने वाले चलन में बदल देता है. जिसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट से निकाल सकते है !

तो चलिए दोस्तों अब जानते है Payoneer पर अकाउंट कैसे बनाते है !

payoneer पर अकाउंट कैसे बनाये – how to create payoneer account in hindi

payoneer Freelancers , Business और Professional कम चार्ज में UK , US UE ऐसे देशो से डायरेक्ट बैंक में पैसे ट्रांसपर करता है !

- Advertisement -

Payoneer की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको payoneer पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है payonner पर अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे !

दोस्तों payoneer पर अकाउंट बनाने के लिए आपको ४ तरह के अलग-अलग पेज में अपनी इन्फॉर्मेशन को भरना होता है चलिए उन्हें विस्तार से समझते है और जानते है payoneer पर अकाउंट कैसे बनाये !

बेसिक जानकारी भरें [basic information]

दोस्तों payoneer पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले पहले payoneer की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाने के बाद आपको साइनअप वाले बटन पर क्लिक करना है !

जैसे ही आप साइनअप वाले बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने Getting Started का पेज खुल जायेगा. अगर आप अपने लिए अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको individual वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर आप अपने कंपनी के लिए अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको company वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है !

चलिए हम individual के लिए देखते है !

  • सबसे पहले वाले कॉलम में आपको अपना सिर्फ नाम डालना है.
  • दूसरे कॉलम में आपको अपना लास्ट नेम यानि सरनेम डालना है.
  • तीसरे कॉलम में आपको अपना इ-मेल आयडी डालना है.
  • चौथे कॉलम में आपको वही इ-मेल आयडी दोबारा डालना है.
  • पांचवे कॉलम में आपको अपनी जन्म तिथि डालनी है.

यह सब जानकारी भरने के बाद आपको निचे दिए गए नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देना है. याद रहे आपको सभी इन्फॉर्मेशन सही भरनी है जिससे आपको बाद में कोई परेशानी न हो !

कांटेक्ट डिटेल्स भरें [contact details]

जैसे ही पहले की सारि इन्फॉर्मेशन भर कर नेक्स्ट करोगे वैसे ही आप दूसरे पेज पर पहुँच जाओगे जिस पेज का नाम होगा Contact Details इस पेज में आपको एड्रेस , मोबाइल नंबर जैसी चीजे भरनी है !

Contact Details के पेज को भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे !

  • Contact Details के सबसे पहले कॉलम में आपको अपनी कंट्री सिलेक्ट करनी है.
  • दूसरे कॉलम में आपको अपने एड्रेस की पहली लाइन डालनी है यानि आप कहा रहते है.
  • तीसरे कॉलम में आपको अपने एड्रेस की दूसरी लाइन डालनी है यानि आपका Tal. और Dst.
  • चौथे कॉलम में आपको अपनी सिटी का नाम डालना है.
  • पांचवे कॉलम में आपको अपनी सिटी का पिनकोड डालना है.
  • छठे कॉलम में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है.

याद रखे एड्रेस डालते समय आपको अपने आधार कार्ड पर जो एड्रेस है वही एड्रेस डालना है अगर आप दूसरा एड्रेस डालते है तो आपको अकाउंट बनाने में परेशानी हो सकती है !

फोन नंबर डालते समय आपको ऊपर दो ऑप्शन दिए जाते है पहला मोबाइल नंबर और दूसरा लैंडलाइन नंबर. अगर आपको मोबाइल नंबर देना है तो आपको मोबाइल वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है. अगर आप लैंडलाइन नंबर देना चाहते है तो आपको लैंडलाइन के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और नेक्स्ट कर देना है !

सिक्योरिटी डिटेल्स भरें [security details]

जैसे ही आप दूसरे पेज से नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आप तीसरे पेज पर पहुंच जाओगे जिस पेज में आपको सिक्युरिटी से जुडी जानकारी को भरना होगा !

जिसमे आपको यूजरनेम , पासवर्ड , पैनकार्ड नंबर जैसे चीजे भरनी होगी. आपको यह सभी जानकारी सही देनी होगी !

  • यूजरनेम वाले कॉलम में आपको अपना इ-मेल आयडी दिखाई देगा जो की आपका यूजर नेम होगा.
  • दूसरे कॉलम में आपको पासवर्ड डालना है जो की एक मजबूत पासवर्ड हो.
  • तीसरे कॉलम में आपको वही पासवर्ड दोबारा डाल कर कन्फर्म कर लेना है.
  • चौथे कॉलम में आपको एक Security Question सिलेक्ट करना है.
  • पांचवे कॉलम में आपको उस Security Question का Answer देना है.
  • छठे कॉलम में आपको कंट्री सिलेक्ट करनी है.
  • सातवे कॉलम में आपको अपना पैन कार्ड का नंबर डालना है.

दोस्तों Security Question और उसका Answer आपको इस लिए सिलेक्ट करना है ताकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो पासवर्ड फॉरगेट करते समय आपको वही Security Question पूछा जायेगा और वही Answer भी आपको देना होगा जो आपने सिलेक्ट किया था !

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको पैन कार्ड के साथ ही आधार कार्ड और वोटर आयडी कार्ड का भी ऑप्शन मिल जाता है आप तीनो में से किसी भी एक का उपयोग कर सकते है !

पेज ३ की सारी इन्फॉर्मेशन पूरी होने के बाद आपको निचे दिए गए नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है जिससे आप आखरी पेज पर पहुंच जाओगे !

बैंक डिटेल्स भरें [bank details]

जैसे ही आप पेज नंबर ३ से नेक्स्ट बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आप लास्ट पेज पर पहुंच जाओगे जिसमे आपको अपनी बैंक से जुडी जानकारी को भरना होगा !

  • पहले कॉलम में आपको अपने बैंक के प्रकार को सिलेक्ट करना है.
  • दूसरे कॉलम में आपको Country सिलेक्ट करनी है.
  • तीसरे कॉलम में आप जिस भी देश में रहते है उस देश की Currency को सिलेक्ट करना है.
  • आपका खाता जिस किसी बैंक में है उस बैंक के नाम को आपको सिलेक्ट करना है.
  • पांचवे कॉलम में आपको वापिस अपने बैंक का नाम सिलेक्ट करने है
  • उसके बाद आपको अपना Account number डालना है.
  • सातवे कॉलम में आपको अपने बैंक का IFSC कोड डालना है.
  • आठवे कॉलम में आपको अपना पैन कार्ड का नंबर डालना है.
  • नौवे कॉलम में आपको बैंक अकाउंट का टाइप सिलेक्ट करने है यानि Saving है या Current है.

यह सब इन्फॉर्मेशन भरने के बाद आपको निचे दिए गए I Agree to the Terms and Conditions के बटन पर टिक कर देना है. और उसके निचे दिए गए I Agree to the Pricing and Fees वाले ऑप्शन पर भी टिक कर देना है !

उसके बाद आपको निचे दिए गए SUBMIT वाले Option पर क्लिक करने है. जैसे ही आप SUBMIT वाले Option पर क्लिक करोगे आपका Payoneer Account तैयार हो जाएगा !

Payoneer fees और exchange rate

Payoneer में फीज के लिए कई अलग-अलग प्रकार के types है. जिन्हे हमने आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है यहाँ से आप Payoneer फीस का ब्रेकडाउन भी पा सकते हैं !

पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात Payoneer में Signing up बिलकुल निशुल्क है.

भुगतान प्राप्त करना ( Receiving payments )

  • Receiving payments के माध्यम से किसी अन्य Payoneer ग्राहक के खाते से payments received करना नि: शुल्क है.
  • Global Payment Service के माध्यम से अपने स्थानीय खाते में पैसा प्राप्त करना निम्नलिखित मुद्राओं के लिए निःशुल्क है – EUR, GBP, JPY, AUD, CAD और CNY। USD के लिए 0% से 1% शुल्क है.
  • क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहकों से सीधे पैसा प्राप्त करने के लिए आपको 3% फीज लगती है.
  • USD में echeck के माध्यम से ग्राहकों से सीधे पैसा प्राप्त करने के लिए आपको 1% फीज लगती है.

मुद्रा का आदान-प्रदान ( Exchanging currency )

एक currency से दूसरी currency में आदान-प्रदान करना इंटरबैंक दर से ऊपर 0.5% शुल्क के अधीन है.

धन की निकासी ( Withdrawing funds )

  • अपनी स्थानीय currency में एक बैंक खाते में धनराशि को वापस लेना, यह मानते हुए कि आपने खाते में धनराशि परिवर्तित कर दी है, $ 1.50, € 1.50 या £ 1.50 के शुल्क के अधीन होगा.
  • यह शुल्क संबंधित देश में स्थित, संबंधित मुद्रा में पंजीकृत बैंक खाते से एक USD, EUR, या GBP प्राप्त खाते से स्थानान्तरण करने के लिए है.
  • एक अलग currency में बैंक खाते में धनराशि निकालने से इंटरबैंक दर से 2% अधिक खर्च होगा.

Payoneer mobile application review

payoneer limited functionality ( सीमित कार्यक्षमता ) के साथ एक मोबाइल एप्लिकेशन भी प्रदान करता है. यह एप्लिकेशन Apple और Android दोनों उपकरणों के लिए उपलब्ध है !

निचे आपको Payoneer mobile application के बारे में कुछ जानकारी दी गयी है !

application name Payoneer
Downloads10,00,000
Download Size10.42 MB
Offered byPayoneer inc.
Relesed on24 oct 2013

Payoneer mobile application के फायदे

  • तुरंत सभी मुद्रा और कार्ड बैलेंस की जांच कर सकते है.
  • शेष राशि के लिए सभी लेनदेन की समीक्षा कर सकते है.
  • सुरक्षित sign in के साथ जल्दी से जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Payoneer को ले कर लोगो की प्रतिक्रिया

Payoneer को Trustpilot पर बहुत उत्कृष्ट reviews मिले है. जिसमें से 93 में से 9.2 के स्कोर के साथ 93% उपयोगकर्ताओं ने उन्हें “उत्कृष्ट” या “महान” बताया है. जबकि केवल 4% उपयोगकर्ता इसे ख़राब बताया है !

Positive reviews ( सकारात्मक समीक्षा )

  • ग्राहक Payoneer की ग्राहक सेवा से प्रभावित और खुश है.
  • Payoneer काफी मददगार और समझने के लिऐ आसान है.
  • उपयोगकर्ता payoneer से पैसे भेजने और रिसीव करने के विभिन्न तरीको का आंनद ले रहे है.

Negative reviews ( नकारात्मक समीक्षा )

  • कुछ उपयोगकर्ताओं का यह कहना है की उनके अकाउंट block कर दिए गए.
  • कुछ लोगो की भुगतान में देरी और भुगतान लंबित होने की समस्याएं थीं.
  • कुछ लोगों ने महंगी Withdrawing फीस के बारे में शिकायत की.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Payoneer क्या है और कैसे काम करता है. आशा करते है आपको payoneer के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी और समझ गए होंगे Payoneer क्या है और कैसे काम करता है !

उम्मीद है आपको Payoneer क्या है और कैसे काम करता है यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे !

क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है अगर आपको Payoneer क्या है और कैसे काम करता है इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories