HomeTECHNOLOGYSony Playstation vr2 भारत में हुवा लॉंच - जानिए भारतीय रुपयों में...

Sony Playstation vr2 भारत में हुवा लॉंच – जानिए भारतीय रुपयों में इसकी कीमत

Sony playstation vr2 price in india- जैसे की कई दिनों से यह खबर आ रही थी की सोनी playstation vr2 लॉंच होने वाला है और इसका गेमिंग एक्सपीरियंस भी काफी नेक्स्ट लेवल होने वाला है. नवंबर महीने से सोनी कंपनी द्वारा playstation vr2 के लिए प्री-बुकिंग स्टार्ट कर दी गयी थी और काफी सारे गेम लवर्स ने इसकी प्री-बुकिंग भी की थी.

- Advertisement -

गेम लवर्स काफी दिनों ने से playstation vr2 का इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार आज समाप्त हो चूका है. आख़िरकार सोनी ने अपना playstation vr2 लॉंच कर दिया है, लेकिन काफी सारे लोग यह जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है की इंडिया में playstation vr2 की कीमत कितनी है? निचे आपको Sony playstation vr2 Price के साथ-साथ इसके सभी फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गयी है.

Sony playstation vr2 price in india

Sony playstation vr2 price

इंटरनेशनल बाजार में इसकी Sony playstation vr2 की कीमत $549.99 घोषित की गयी है यानि अगर इसे हम भारतीय रुपयों यानी Sony playstation vr2 price in india की बात करे तो इसकी भारत में कीमत 45,502 रुपये है. कई दिनों से गेम लवर्स Sony playstation vr2 के लॉन्चिंग डेट का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे, आज सभी गेम लवर्स का इंतजार ख़त्म हो चूका है आख़िरकार सोनी ने अपना Sony playstation vr2 इंडिया में लॉंच कर दिया है जिसके चलते गेम लवर्स में काफी ज्यादा आनंद का माहौल देखने मिल रहा है.

- Advertisement -

Sony playstation vr2 Features

Display MethodOLED
Panel resolution2000 x 2040 per eye
Panel refresh rate90Hz, 120Hz
Lens separationAdjustable
Field of ViewApprox. 110 degrees
SensorsMotion Sensor: Six-axis motion sensing system (three-axis gyroscope, three-axis accelerometer))
Cameras4 cameras for headset and controller tracking, IR camera for eye tracking per eye
FeedbackVibration on headset
Communication with PS5USB Type-C
AudioInput: Built-in microphone, Output: Stereo headphone jack
Weight< 600g

Sony playstation vr2 के कंट्रोल्स

Sony playstation vr2 को एक नए तरीके से डिजाइन किया गया है जो की एक यूनिक डिजाइन है. इसके कंट्रोल में सेंस कंट्रोल भी मजूद है, सेंस कंट्रोलर्स की जोड़ी की कीमत $49 / £39 (लगभग AU$70) है. इसमें आपको पुराने vr2 के कंट्रोल के जैसे इसमें दृश्य देखने नहीं मिलेंगे Sony playstation vr2 में आपको अद्भुत और आधुनिक तरीके के दृश्य देखने मिलेंगे.

Sony playstation vr2 Controls

PSVR 2 नियंत्रकों में उनके चारों ओर प्लास्टिक की ओर्ब के साथ बैटन जैसे हैंडल होंगे. उनके पास डुअलसेंस वायरलेस कंट्रोलर में पाए जाने वाले समान अनुकूली ट्रिगर फीचर भी हैं. वे हैप्टिक फीडबैक और फिंगर टच डिटेक्शन की सुविधा भी देंगे, जिससे एक गेम को यह पता चल जाएगा कि बटन दबाए बिना आपके अंक कहां आराम कर रहे हैं.

Sony playstation vr2 में मौजूद Games

जैसा की हम सब जानते है की Sony playstation vr2 रिलीज हो चूका है जिसकी लोग काफी दिनों से रह देख रहे थे. इस Sony playstation vr2 में कई अलग-अलग प्रकार के गेम मौजूद है, आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इसमें मौजूद गेम निम्नलिखित है:

  • After The Fall
  • Alvo
  • Among Us VR
  • Blacktop Hoops
  • Cities VR – Enhanced Edition
  • Cosmonious High 
  • Crossfire: Sierra Squad
  • Demeo
  • Do Not Open Will Spook
  • Firewall Ultra
  • Firmament
  • Ghostbusters: Rise of the Ghost Lord
  • Hello Neighbor: Search and Rescue
  • Hubris
  • Horizon Call of the Mountain
  • Jurassic World Aftermath Collection
  • Low-Fi
  • Mixture
  • No Man’s Sky
  • Pistol Whip VR
  • Requisition VR
  • Resident Evil 4 Remake
  • Resident Evil Village
  • Runner
  • Samurai Slaughter House
  • Sim Kayak VR: Mirage
  • Star Wars: Tales from the Galaxy’s Edge – Enhanced Edition
  • Tentacular
  • The Dark Pictures: Switchback VR
  • The Light Brigade 
  • The Walking Dead: Saints & Sinners – Chapter 2: Retribution
  • Zenith: The Last City 

आप Sony Playstation vr2 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर इ-कॉमर्स वेबसाइट से Sony Playstation vr2 को खरीद सकते है. अगर आप इसे ऑफलाइन तरीके से खरीदना चाहते है तो आप सोनी के स्टोर से इसे खरीद सकते है.

- Advertisement -
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com/
Rahul Patil is the founder of TechYatri.com, With a bachelor’s degree in computer science, Rahul specializes in delivering insightful gadget reviews, software reviews, Tech trends, and detailed how-to guides. Through TechYatri, he aims to simplify complex tech concepts and provide trustworthy, reliable content to a growing audience of tech enthusiasts.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories