PUBG से पैसे कैसे कमाए? PUBG Game Guide in Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है PUBG से पैसे कैसे कमाए ? आज के समय में देखा जाये तो हर कोई PUBG गेम का दीवाना हो गया है. फिर चाहे वह छोटे बच्चे हो या कोई बड़े आदमी PUBG गेम ने पिछले कुछ समय में लोगो के बिच में एक अलग पहचान बना ली है !

- Advertisement -

आप किसी का भी मोबाइल फोन अगर देखे तो आपको उस मोबाइल में PUBG गेम जरूर नजर आएगा. और होगा क्यों नहीं क्योकि PUBG खेलने का मजा ही कुछ और है. लेकिन क्या आप जानते है की आप pubg MOBILE गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते है !

जी है दोस्तों आप PUBG MOBILE गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है. की PUBG से पैसे कैसे कमाए ? , pubg me pro player kaise bane in hindi , pubg me id kaise banaye !

- Advertisement -

इस तरह की सम्पूर्ण जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाली है. इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना. और स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी को फॉलो करना तो चलिए देखते है !

PUBG में ID कैसे बनाये?

१) सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PUBG MOBILE गेम को डाऊनलोड किजिए.
२) जैसे ही आप डाऊनलोड कर ओपन करोगे आपके सामने एक छोटासा अपडेट आ जायेगा आपको वह अपडेट कर लेना है.
३) उसके बाद आपके सामने लॉग इन करने के लिए ३ ऑप्शन आ जायेंगे.

  • Twitter
  • Facebook
  • Guest

४) आपको इन तीन्हो में से किसी एक ऑप्शन की मदत से लॉग इन करना है हो सके तो फेसबुक से ही लॉग इन करना.
५) जैसे ही आप लॉग इन करोगे आपके सामने सर्वर का ऑप्शन आएगा आपको सर्वर Asia सिलेक्ट करना है.
६) उसके बाद आपको कॅरेक्टर सिलेक्ट करना है आप अपने हिसाब से प्लेयर रेडी कर सकते है.
७) उसके निचे आपको यूजर नेम का ऑप्शन दिखेगा आप अपने हिसाब से यूजर नेम रख सकते है.
८) आपको निचे एक कंट्री का ऑप्शन दिखेगा आपको कंट्री सिलेक्ट करनी है.
९) उसके बाद आपको क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
१०) इस तरह से आपका pubg id तैयार हो जायेगा.

PUBG गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आपने बहुत सारे जगह पर सर्च किया होगा PUBG से पैसे कैसे कमाए ? आपको बहुत सी जगह से इन्फॉर्मेशन मिली भी होगी. लेकिन आपको बहुत सी जगह से फेक इन्फॉर्मेशन मिली होगी इसी लिए आज हम आपको बिलकुल रियल तरीके बताने वाले है pubg गेम से पैसे कमाने के लिए !

pubg se paise kaise kamaye

कुछ ऐसे तरीके जिसके मदत से काफी सारे लोग लाखो रुपये कमा रहे है वह भी एक गेम खेलकर अगर आप भी कमाना चाहते है तो इन तरीको को ध्यान से पढ़े और स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे. PUBG से पैसे कैसे कमाए ?

- Advertisement -

pubg live stream की मदत से

दोस्तों आपने बहुत बार यूट्यूब पर pubg गेम की लाइव स्ट्रीमिंग तो देखि होगी. जो बड़े बड़े pubg गेम के प्लेयर है वह अक्सर यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करते रहते है. और हजारो लोग उनकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने आते है. दोस्तों आपको एक बात बता दे की कई सारे ऐसे लोग भी जिन्हे pubg MOBILE गेम खेलने से ज्यादा देखने में मजा आता है !

इसलिए वह अक्सर यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग देखते रहते है. तो कही सारे ऐसे लोग है जो लाइव स्ट्रीमिंग करके लाखो रुपये कमा रहे है. अगर आपको उदाहरण दिया जाये तो dynamo gaming आपने इसका नाम तो सुना ही होगा. यह एक प्रोफेशनल pubg प्लेयर है !

जो की लाइव स्ट्रीमिंग करके काफी सारे पैसे कमा रहा है. और अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. आप भी अपनी एक अलग पहचान बना सकते और बहुत सारे पैसे कमा सकते है. pubg live stream की मदत से तो चलिए देखते है की लाइव स्ट्रीमिंग किस तरह से करते है. लेकिन याद रखे अगर आपको लाइव स्ट्रीमिंग करनी है तो आपके यूट्यूब चैनल पर १००० subscriber होना आवश्यक है.

pubg live stream कैसे करे

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एक एप्लिकेशन डाऊनलोड करना है जिसका नाम है YT gamming.
  • जैसे ही आप डाऊनलोड कर ओपन करते है आपके सामने YT gamming का होम पेज खुल जायेगा.
  • आपको निचे लाइव स्ट्रीम दिखेंगे और ऊपर राइट साइड में चैनल का ऑप्शन दिखेगा.
  • आपको वही चैनल सिलेक्ट करना है जिस चैनल से आप लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते है.
  • सिलेक्ट करने के बाद आपको कुछ ‘^’ इस तरह का चिन्ह दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेंगे स्ट्रीम एंड रेकॉर्ड आपको स्ट्रीम पर क्लिक करना है.
  • बाद में आपको कुछ टिप्स दिखेंगे आपको पढ़ कर नेक्स्ट करना है.
  • उसके बाद आपको pubg mobile गेम को सिलेक्ट कर नेक्स्ट करना है.
  • बाद में आपके सामने टाइटल और डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन आएगा आप जो चाहे वो टाइटल और डिस्क्रिप्शन डाल सकते है.
  • उसके बाद आपको शेयर का ऑप्शन आएगा आप अपनी स्ट्रीम की लिंक दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो.
  • जैसे ही आप नेक्स्ट करोगे आपके मोबाइल पर ऑप्शन आ जायेगा स्टार्ट लाइव स्ट्रीम आपको उसपर क्लिक करना है जेसे ही आप क्लिक करोगे आपकी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जायेगा.

PUBG live stream से पैसे कैसे मिलते है ?

दोस्तों अगर हम pubg गेम की बात करे तो आप कैसे भी खेलो एक गेम १५ से २० मिनट तक तो चल ही जाती है. अगर आप चिकन डिनर करते हो तो आपका गेम कम से कम ३० मिनिट तक तो चलता ही है. अब यहाँ पर आपका यूट्यूब पर कोई भी विडिओ १० मिनट से ऊपर हो जाता है. तो उस विडिओ पर आप मल्टीपल ऐड लगा सकते है !

मल्टीपल ऐड मतलब १ ऐड २ ऐड ३ ऐड आप जितने चाहे उतने ऐड लगा सकते हो १० मिनट के विडिओ में तो आपको यूट्यूब की मदत से जो अर्निंग होती है. वह २ से ३ गुना बढ़ जाती है क्योकि जो पब्लिक होती है. वह आपका विडिओ पूरा देखने के लिए उत्सुक रहती है. आप उसपर ऐड ब्रेक लगाकर पैसे कमा सकते है !

दोस्तों दूसरा जो है आपने कई बार देखा होगा की जब pubg प्लेयर लाइव स्ट्रीम करते है. तो उन्हें बिच बिच में मेसेज आते है सुपर चैट के. तो यह एक तरीका है लाइव स्ट्रीमिंग से पैसे कमाने का तो सुपर चैट क्या होता है. अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हो तो कोई भी व्यक्ति आपको सुपर चैट देता है !

मतलब वह आपको पैसे भेजता है. आपके अकाउंट में अगर लोगो को आपका गेम अच्छा लगता है तो लोग आपको सुपर चैट से पैसे देते है. और दूसरा कारन यह है सुपर चैट देने का की कोई व्यक्ति अगर सुपर चैट देते है. तो कुछ समय के लिए उसका कमेंट जो है वह सबसे ऊपर दीखता है. तो वह नाम उस यूट्यूबर को दीखता है तो काफी सारे ऐसे लोग इसी लिए सुपर चैट देते है. ताकि उसका नाम जो है वह गेमर ले. इस तरह से भी आप pubg live stream से पैसे कमा सकते है !

PUBG Tournament खेलकर

PUBG से पैसे कैसे कमाए ? का अगला तरीका है PUBG Tournament. दोस्तों pubg mobile गेम की सफलता को देखते हुए कई डेवलपर्स ने ऐसे ऐप और वेबसाइट बनाई है जिसमे आप ऑनलाइन पार्टिसिपेट कर सकते हो !

और मैच जितने पर काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. और इतना ही नहीं इन एप्लिकेशन से आप रेफर करके भी अर्न कर सकते हो. आप जितने ज्यादा एनिमि किल करोगे आपको उसके लिए भी प्राइज मिलता है. आपको भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खुद से ही ऑनलाइन एंट्री फी भरनी होती है. तभी आप इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हो !

आप जितना बड़ा टूर्नामेंट खेलना चाहते है उसके हिसाब से आपको एंट्री फी देनी होती है. और जितना बड़ा टूर्नामेंट होता है उतना बड़ा आपको जितने पर प्राइज मिलता है. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको पहले उन एप्लिकेशन को डाऊनलोड करना होगा जिनकी मदत से आप यह टूर्नामेंट खेल सको. आपको निचे कुछ पॉपुलर एप्लिकेशन दिए है जिन्हे आप उनकी ऑफिशिअल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते है !

आपको इन ऍप्स को कैसे इस्तेमाल करना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तार से दी गई है !

१) सबसे पहले इन वेबसाइट से एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर ले.
२) उसके बाद अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन डाल कर लॉग इन कर ले.
३) लॉग इन करने के बाद आपको अलग अलग प्राइज की टूर्नामेंट दिखेगी.
४) आप अपने हिसाब से फीज भर कर कोई भी टूर्नामेंट खेल सकते है.
५) अगर आपके पास फीज नहीं है तो आप अपने दोस्त को एप्लिकेशन रेफर कर भी पैसे कमा सकते हो.
६) रेफर से मिलने वाले पैसो से आप टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हो.

दोस्तों यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है pubg mobile game से पैसा कमाने का बहुत सारे लोग इन एप्लिकेशन की मदत से टूर्नामेंट खेल कर पैसा कमा रहे है. अगर आप भी pubg गेम खेलते है तो इस एप्लिकेशन की मदत से टूर्नामेंट में हिस्सा लीजिये और मनोरंजन के साथ साथ पैसा भी कमाइए इससे आपका समय भी व्यर्थ नहीं होगा. और आप अच्छे खासे पैसे भी कमा पाओगे ! PUBG से पैसे कैसे कमाए ?

PUBG MOBILE TOP 10 PLAYERS IN INDIA

PLAYERS NAME TEAM NAME
1. JonathanEntity gaming
2. ScoutOPIND/Team X / Fnatic
3. MortalSoul
4. SlayerTeam IND
5. ClutchgodRVNG/ Team soul / Entity Gaming
6. OwaisSoul / Team X / Fnatic
7. NeyoooEntity Gaming
8. DaljitskTeam IND / Orange Rock
9. SeerviSynerGE
10. SangwanETG.Brawlers / Fnatic / VSG.Crawlers
INDIA PLAYERS

PUBG MOBILE में RP कैसे बढ़ाये

दोस्तों RP का मतलब होता है रॉयल पास आप अगर pubg मोबाइल खेलते है तो आपको जरूर पता होगा की RP कितनी इम्पोर्टेन्ट होती है. pubg गेम में आप जैसे ही pubg mobile गेम ओपन करोगे आपको गेम के होम पेज पर ही दिखाई देगा. वहा पर RP का एक ऑप्शन होता है. आप जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने आपके RP आ जायेंगे. अब देखते है की हमारे RP बढ़ते कैसे है

1. मिशन कम्प्लीट करके – PUBG से पैसे कैसे कमाए ? आपको pubg mobile game के अंदर अलग अलग मिशन देखने को मिलते है. आप जैसे ही RP वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने ३ तरह के ऑप्शन आ जायेंगे. पहला रिवार्ड का दूसरा मिशन का और तीसरा रिडीम का अब देखते है आपको RP मिलते कैसे है !

आप जैसे ही RP वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने मिशन का ऑप्शन आ जायेगा. आप जैसे ही मिशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपको दो तरह की कैटेगिरी देखने मिलेगी. पहली डेली मिशन और दूसरी चैलेंज मिशन. आपको दोनों में अलग अलग मिशन देखने को मिलेंगे. डेली मिशन में आपको हर रोज वही मिशन मिलेंगे चैलेंज मिशन में आपको हर रोज अलग अलग मिशन दिए जायेंगे. और जैसे आप इन मिशन को कम्प्लीट करना स्टार्ट कर देते हो वैसे आपकी RP बढ़ती जाती है. अब देखते है आपको किस तरह के मिशन दिए जाते है. ताकि आप अच्छे से समज सको !

Daily Missions

  • kill 1 enemy in classic mode – 30 RP
  • Recover health 3 times any mode – 30 RP
  • complate 3 matches in classic mode – 30 RP
  • Daily log in – 10 RP

Challenge Mission

  • Kill 3 enemies with a pistal – 50 RP
  • Kill 5 enemies by headshot – 50 RP
  • Kill 20 enemies with DP-28 – 50 RP
  • Complete 10 matches with friends

दोस्तों यह हमने आपको उदाहरन के तौर पर बताया की आपको डेली मिशन और चैलेंज मिशन किस तरह के मिलते है. आप जैसे जैसे यह मिशन कम्प्लीट करोगे वैसे वैसे आपकी RP बढ़ती रहेगी और बतादे की १०० सब RP की एक रियल RP होती है. जिसकी आखरी लिमिट pubg mobile गेम ने १०० रखी है. यह हो गया पहला तरीका RP बढ़ाने के लिए अब दूसरा तरीका देखते है !

2. पैसे दे कर खरीद सकते है – अगर आप RP जल्दी बढ़ाना चाहते है और आप मिशन कम्प्लीट करके RP बढ़ाने का वेट नहीं कर सकते तो आप RP खरीद भी सकते है. आपको RP ऑप्शन पर जाना है जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करोगे. आपके सामने अपग्रेट पास का ऑप्शन आएगा !

आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप उसपर क्लिक करोगे आपके सामने RP पर्चेस करने का ऑप्शन आ जायेगा. आपको पैसे दे कर वहा से रॉयल पास खरीद लेना है. इससे आपकी सिर्फ RP ही नहीं बढ़ेगी बल्कि आपके पास बंदूकों की स्किन, प्रो प्लेयर के कपडे, अलग डांस मूवमेंट सारे एक्शन जो है वह अनलॉक हो जायेंगे. इस तरह से अगर आप चाहो तो RP खरीद भी सकते हो !

PUBG MOBILE GAME में PRO प्लेयर कैसे बने

दोस्तों अगर आप pubg mobile game में इंट्रेस्ट रखते है या फिर pubg mobile game खेलते है. तो आप सबको जरूर पता होगा की pubg mobile के अंदर तीन तरह के प्लेयर्स होते है. एक होते है नुब प्लेयर. एक होते है मीडियम प्लेयर. और सबसे खतरनाक वह होते है प्रो प्लेयर !

अब देखिये आपको इन तीनो कैटिगरी ओ को विस्तार से समजा दे नुब प्लेयर जो होते है वह सिर्फ बॉट को मारते है. मीडियम प्लेयर जो होते है वह कभी कबार प्रो प्लेयर्स के साथ फाइट ले लेते है. और कभी कभी मार भी देते है. पर ज्यादातर वही मर जाते है. लेकिन जो प्रो प्लेयर्स होते है उनका ९८ % चांस होता है चिकन डिनर करने का वह अकेले ही पूरी स्क़ॉड को मार देते है !

तो दोस्तों आपके मन में भी सवाल आता होगा की वह इतना अच्छा कैसे खेल लेते है. और देखा जाये तो प्रो प्लेयर ही pubg mobile game से ज्यादा पैसा कमा रहे है. क्योकि लोगो को उनका खेल ज्यादा पसंद आता है. क्योकि वह हर मैच में winner winner chicken dinner कर लेते है !

इसी लिए लोगो को उनका गेम देखना काफी पसंद आता है. आप भी उनकी तरह प्रो प्लेयर बन सकते है. हम आपको कुछ ऐसे ही सेटिंग और ट्रिक्स बताने वाले है. जिसकी मदत से आप भी एक प्रो प्लेयर बन सकते है. आपको सबसे पहले अपने गेम की सेटिंग ठीक कर लेनी है. क्योकि जब आपकी सेटिंग ठीक होगी तभी आप गेम को अच्छी तरह से खेल पाओगे. निचे दिए गए सेटिंग को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे !

PUBG MOBILE PRO PLAYEARS SETTINGS

  • आपको ग्राफिक्स HD रखने है और गेम को CLASSIC मोड़ में खेलना है.
  • आपको सेंसिविटी पर खास ध्यान देना है कैमरा १२० % पर रखना है 3rd पर्सन कैमरा १२० % पर रखना है 1st पर्सन कैमरा ८४ पर रखना यह सेटिंग बहुत इम्पॉटेंट है ताकि आप जल्दी पीछे मूव कर सको.
  • पिक एंड फायर के ऑप्शन को एनेबल कर देना है ताकि आप किसि भी चीज के पीछे छुप कर पिक कर सके.
  • आपको पिक एंड ओपन स्कोप के ऑप्शन को भी एनेबल कर देना है ताकि आप जब भी पिक करो तो स्कोप अपने आप ओपन हो जाये.

तो दोस्तों इन सेटिंग्स को आपको सबसे पहले आपके गेम में सही से कर लेना है. ताकि आपको गेम खेलते समय कोई परेशानी न हो और आप एनिमि को आसानी से मार सको अब देखते है ट्रिक्स !

PRO PLAYERS TRICKS –

१) एनिमिज को मारने के लिए एकदम से न जाये किसि भी चीज के पीछे छुप कर जैसे पेड़ हो घर हो ऐसी चीजों के पीछे छुप कर पिक कर के उसपर हमला करे.
२) अगर एनिमि आपके ज्यादा करीब हो तो उसपर ग्रेनेट फेके जिससे की उसकी हेल्थ कम हो जैसे ही आपको लगे वह थोड़ा डैमेज हो गया है सीधा उसपर रश कर दे.
३) कभी भी खुले में न दौड़े हमेशा किसि भी घर में छुपे रहे और वहा से एनिमि को स्पॉट करे.
४) कभी भी एक जगह पर न खड़े रहे अपनी मूवमेंट शुरू रखे ताकि दूर से आपको कोई हेडशॉट न मार सके.
५) खुद के आस पास हमेशा गाड़ी रखे कही भी जाना हो तो दौड़ते हुए न जाये.
६) अगर आपके पास गाड़ी नहीं है और आप खुले में फस गए हो तो सीधे न भागे एंगल चेंज करके भागे.
७) अपने बैग में हीलिंग का सामान और बंदूक की एमो हमेशा ज्यादा रखे ताकि आपको बार बार लूटना न पड़े.
८) आखरी ज़ोन के लिए ग्रेनेट बचा कर रखे.
९) आपको समय से पहले ही ज़ोन में जाना चाहिए ताकि आप बाद में आ रहे एनिमि को मार सके.
१०) अपने पास हमेशा एक स्नाइपर और एक अच्छे डैमेज वाली गन और एक बड़ा स्कोप रखे ताकि आप दूर के एनिमि को आसानी से मार सको.

तो दोस्तों यह थे pubg mobile GAME के कुछ सेटिंग्स और टिप्स इन सेटिंग्स और टिप्स को अगर आप कई दिनों तक फॉलो करेंगे तो आप एक प्रो प्लेयर जरूर बनेंगे !

PUBG MOBILE में यूजर नेम कैसे बदले

दोस्तों जब हम pubg mobile game नए से खेलना शुरू करते है तब हमे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. तब हम शुरुवात में कोनसा भी यूजर नेम डाल देते है. कही बार हम अपना खुद का नाम डाल देते है लेकिन जैसे ही हम इस गेम में थोड़े पुराने हो जाते और बड़े बड़े प्लेयर्स के नाम देखते है तो उनके नाम बाकि लोगो से अलग ही होते है हमारे मन भी आता है !

की काश हम भी ऐसा नाम रख पाते. लेकिन कई लोगो को पता नहीं होता की पुराने यूजर नेम को बदलते कैसे है. तो चिंता की बात नहीं हम आपको बताते है की आप किस तरह से अपना पुराना यूजर नेम बदल सकते है !

दोस्तों आपको अपना यूजर नेम बदलने के लिए एक रिनेम कार्ड की जरुरत होती है. जिसे हम ID कार्ड कहते है. आपको pubg mobile के होम स्क्रीन पर एक इन्वेंटरी का ऑप्शन मिलेगा. उस ऑप्शन में आपका ID कार्ड होता है !

आप जब न्यू यूजर होते है तभी आपको एक नया ID कार्ड मिलता है. लेकिन आपने अगर अनजाने में उस कार्ड का इस्तेमाल कर लिया है और अब आपके पास कोई ID कार्ड नहीं है तो हम आपको बताते है की आप नया ID कार्ड कैसे ले सकते है !

अगर आप मिशन्स कम्लीट करते है तो उसके बदले में आपको रिवार्ड मिलते है. और कई सारे लोग ऐसे होते है जो रिवार्ड कलेक्ट नहीं करते. अगर आपने भी अपने मिशन्स कलेक्ट नहीं किये है तो बता दे आपको १० लेवल कम्प्लीट होने पर ID कार्ड मिलता है !

अब उसे यूज कैसे करते है आपको सबसे पहले मिशन वाले ऑप्शन में जाना है. उस ऑप्शन में जाने के बाद आपको दूसरे नंबर पर ऑप्शन मिलेगा. प्रोग्रेस मिशन का आपको उसपर क्लिक करना है. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने सारे लेवल्स आ जायेंगे. अगर आपके लेवल १० से ज्यादा है तो स्लाइड करते हुए १० वे लेवल पर जाना है !

जैसे ही आप १० वे लेवल पर जाओगे आपको उस लेवल के ऊपर एक ID कार्ड दिखेगा. आपको उसपर क्लिक करना है. जैसे ही आप उसपर क्लिक करोगे आपका ID कार्ड इन्वेंटरी में आ जायेगा. और उसे यूज करके आप जो चाहे वह नाम रख सकते है !

PUBG MOBILE में UC कैसे कमाए

दोस्तों अगर आप pubg गेम कई दिनों से खेल रहे है तो आपको UC के बारे में तो जरूर पता होगा. आप UC से रॉयल पास तक खरीद सकते है. आपके कई सारे क्रिएट खोल सकते है. और उन क्रिएट में से आपको बोहत से कपडे और गन्स के स्किन भी मिलते है. जिससे की आप एकदम प्रो प्लेयर लगते है !

लेकिन UC कमाना इतना आसान नहीं होता. आपको उसके लिए कई सारे मिशन्स कम्प्लीट करने पड़ते है. लेकिन दोस्तों आपने कई बार देखा होगा कई सारे वीडिओज़ देखे होंगे की आपको UC फ्री में मिलेंगे लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. आपको एक तो पैसे दे कर खरीदने पड़ते है. या फिर मिशन कम्प्लीट करके कमा सकते है. आपको दोनों तरीके विस्तार से समजाते है. की आप पैसे देकर कैसे खरीद सकते है. और मिशन कम्प्लीट करके कैसे कमा सकते है !

पैसे दे कर UC कैसे ख़रीदे – दोस्तों आपको UC खरीदने के लिए आपका मोबाइल बैंकिंग अकाउंट होना आवश्यक है. आप जैसे ही अपना PUBG मोबाइल गेम ओपन करते है वैसे आपके गेम के होम पेज पर आपके प्रोफाइल के बिकुल साइड में आपको UC का आइकॉन दिखेगा !

आपको उसपर क्लिक करना है. आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने उस का रेट बोर्ड आ जायेगा. मतलब आपको कितने रुपये में कितने UC मिलते है. अगर आपको ६० UC खरीदने है तो आपको ७९ रुपये देने होंगे. १८० UC के लिए २४९ रुपये , ३०० UC के लिए ४२० रुपये , ६०० UC के लिए ७९९ रुपये ,१५०० उस के लिए १९४९ रुपये और ६००० UC के लिए ७९०० रुपये इस तरह से आपको UC मिलते है. आप जितने चाहे उतने खरीद सकते है !

इन्हे खरीदते कैसे है मान लीजिये आपको ६० UC खरीदने है. और आपको उसके लिए ७९ रुपये देने है. आपको करना क्या है आपको हर UC के निचे उसकी प्राइज दिखेगी आपको उस प्राइज पर क्लिक करना है. जैसे ही आप उसपर क्लिक करते है आपके सामने BUY का ऑप्शन आ जायेगा !

आपको उसपर क्लिक करना है. उसके बाद आपको पूछा जायेगा की आप किस तरह से खरीदना चाहते है नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड आपको कोई भी एक सिलेक्ट करना है. जैसे ही आप किसी एक ऑपशन को ऐड कर उसकी प्रोसेस कम्प्लीट करोगे आपके सामने फिरसे BUY का ऑप्शन आ जायेगा !

आपको उसपर क्लिक कर देना है उसके बाद आपने जिस बैंकिंग को सिलेक्ट किया था उसपर आपको एक मेसेज आएगा. उस मेसेज में आपको पे का ऑप्शन मिलेगा. आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप पे करोगे आपके PUBG प्रोफाइल पर UC ऐड हो जायेंगे. इस तरह से आप UC खरीद सकते है !

मिशन कंप्लीट कर UC कैसे ले – दोस्तों जैसे की हमने आपको पहले भी बताया था की कैसे आप मिशन कम्प्लीट कर RP और UC फ्री में कैसे ले सकते है. कुछ मिशन कंप्लीट कर आपके RP बढ़ते है. तो कुछ मिशन कंप्लीट कर आपके UC बढ़ते है. आपको ज्यादा कुछ नहीं करना आपको बस रोज के जो मिशन दिए जाते है. उन मिशन को रोज कंप्लीट करना है. माना की आपके UC कम बढ़ेंगे लेकिन उसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है. आपको यह फ्री में मिल जाते है !

PUBG MOBILE ME FALCON KAISE LE

दोस्तों आपने कई PUBG प्लेयर के कंदे पर एक पंछी देखा होगा जिसे FALCON कहा जाता है. अगर आप भी इसे अनलॉक करना चाहते है तो कैसे कर सकते है. कोनसे कोनसे तरीके है इसे अनलॉक करने के यह आपको बताते है !

आपने कई बार यूट्यूब या किसी अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर सर्च किया होगा pubg me falcon free me kaise le 2020. आपको बहुत से विडिओ मिले भी होंगे. लेकिन आपका उससे काम नहीं बना होगा. दोस्तों आपको बता दे की इसे अनलॉक करने के सिर्फ दो तरीके है. पहला जब भी इवेंट आएगा तब आप FALCON को ले सकते है. और दूसरा तरीका आप उसे खरीद सकते हो. इसके अलावा कोई भी दूसरा तरीका नहीं है !

अगर आपको तुरंत FALCON लेना है तो आप उसे कैसे खरीद सकते है यह बताते है. आपको सबसे पहले शॉप के ऑप्शन पर जाना है. उसके बाद आपको others के ऑप्शन में जाना है. others में जाने के बाद आपको एनिमल वाले आयकॉन पर क्लिक करना है. तो इस जगह आपको FALCON मिल रहा है १५०० UC में तो दोस्तों यही एक तरीका है FALCON को अनलॉक करने का. और दूसरा तो आपको वेट करना पड़ेगा नए इवेंट का. तो अगर आप चाहे तो इस तरह से FALCON को खरीद सकते है !

PUBG MOBILE में ROOM कैसे क्रिएट करे

दोस्तों जैसे की बता दे आपको रूम क्रिएट करने के लिए आपके पास रूम कार्ड का होना आवश्यक है. तभी आप रूम क्रिएट करके अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है. आप चाहे तो उसे खरीद सकते है. अब आपको खरीदना कैसे है वह बता देते है !

सबसे पहले आपको CLAN ऑप्शन पर जाना है. उसके बाद आपको जाना है शॉप के ऑप्शन में. जब आप शॉप में जाते है आपको बहुत सी चीजे देखने मिलते है. आपको उसमे रूम कार्ड भी मिल जायेगा. आप वहा से ३०० क्लैंपर से रूम कार्ड खरीद सकते है !

जैसे ही आप रूम कार्ड खरीदते है वह रूम कार्ड आपके इन्वेंटरी में आ जायेगा. आपको अपने इन्वेंटरी में जाना है रूम कार्ड पर क्लिक करना है. और उसे यूज करना है. जैसे ही आप यूज वाले बटन पर क्लिक करते है तो आपको एक मैप सिलेक्ट करना है. जैसे ही आप मैप सिलेक्ट करते है आप अपने किसी भी दोस्तों को रूम में इन्वाइट कर सकते हो. और मैच खेल सकते हो. तो यह तरीका है रूम क्रिएट करने के लिए !

इंडिया में pubg कब शुरू होगा

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है २ महीने पहले pubg गेम को भारत से बैन कर दिया गया था. जिसका कारण हम सभी जानते ही है. लेकिन अभी आयी खबर के अनुसार pubg गेम एक बार फिर से इंडिया में शुरू होने वाला है. तो चलिए जानते है इंडिया में pubg कब शुरू होगा !

दोस्तों अगर हम बात करे pubg गेम unban की तो सारे बड़े-बड़े यूट्यूबर और गेमिंग प्लेयर ने कहा है की pubg दिवाली के दिन या फिर उसके एक-दो दिन बाद pubg हमें वापिस देखने को मिल सकता है !

जैसे ही pubg unban होगा आप उसे प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है. और वापिस खेलना शुरू कर सकते है और pubg गेम की मदत से पैसे कमा सकते है !

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था PUBG से पैसे कैसे कमाए ? और pubg game guide in hindi. उम्मीद है आप इसकी मदत से PUBG MOBILE GAME से पैसे कमाना शुरू कर सकते है. और इन सभी गाइड लाइंस की मदत से आप PUBG के अच्छे खिलाडी बन सके !

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. और वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन करदे ताकि जब भी कोई नया आर्टिकल हम डाले तो आप तक वह पहुंच सके. और आप उससे फायदा ले सके. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories