HomeHindi Storiesसबसे बड़ी चीज | Sabse Badi Chij Story In Hindi

सबसे बड़ी चीज | Sabse Badi Chij Story In Hindi

Advertisement
Rate this post

Sabse Badi Chij Story In Hindi- एक दिन बीरबल दरबार में उपस्थित नहीं थे। ऐसे में बीरबल से जलने वाले सभी सभासद बीरबल के खिलाफ अकबर के कान भर रहे थे। अकसर ऐसा ही होता था, जब भी बीरबल दरबार में उपस्थित नहीं होते थे, दरबारियों को मौका मिल जाता था। आज भी ऐसा ही अवसर था।

Advertisement
Sabse Badi Chij Story In Hindi

बादशाह के साले मुल्ला दो प्याजा की शह पाए कुछ सभासदों ने कहा, “जहाँपनाह! आप वास्तव में बीरबल को आवश्यकता से अधिक मान देते हैं, हम लोगों से ज्यादा उन्हें चाहते हैं। आपने उन्हें बहुत सिर चढ़ा रखा है। जबकि जो काम वे करते हैं, वह काम हम भी कर सकते हैं। मगर आप हमें मौका ही नहीं देते।

बादशाह को बीरबल की बुराई अच्छी नहीं लगती थी, उन्होंने उन चारों की परीक्षा लेने हेतु कहा, “देखो, आज बीरबल तो यहाँ हैं नहीं और मुझे अपने एक सवाल का जवाब, चाहिए। यदि तुम लोगों ने मेरे प्रश्न का सही-सही जवाब नहीं दिया तो मैं तुम चारों को फाँसी पर चढ़वा दूँगा।

बादशाह की बात सुनकर वे चारों घबरा गए। उनमें से एक ने हिम्मत करके कहा, “प्रश्न बताइए बादशाह सलामत ? “संसार में सबसे बड़ी चीज़ क्या है? और अच्छी तरह सोच-समझकर जवाब देना, वरना मैं कह चुका हूँ कि तुम लोगों को फाँसी पर चढ़वा दिया जाएगा।” बादशाह अकबर ने कहा, “अटपटे जवाब हरगिज नहीं चलेंगे। जवाब एक हो और बिल्कुल सही हो।

“बादशाह सलामत ! हमें कुछ दिनों की मोहलत दी ।” उन्होंने सलाह करके कहा।”ठीक है, तुम लोगों को एक सप्ताह का समय देता हूँ।” बादशाह ने कहा। चारों दरबारी चले गए और दरबार से बाहर आकर सोचने लगे कि सबसे बड़ी चीज क्या हो सकती है?

Advertisement

एक दरबारी बोला, “मेरी राय में तो अल्लाह से बड़ा कोई नहीं। ‘अल्लाह कोई चीज़ नहीं है। कोई forty four उत्तर सोचो। दूसरा “सबसे बड़ी चीज़ है भूख, जो आदमी से कुछ भी करवा देती है।” तीसरे ने कहा। “नहीं…नहीं, भूख भी बरदाश्त की जा सकती है। ” “फिर क्या है सबसे बड़ी चीज़?

छः दिन बीत गए, लेकिन उन्हें कोई उत्तर नहीं सूझा। हार कर वे चारों बीरबल के पास पहुँचे और उसे पूरी घटना कह सुनाई, साथ ही हाथ जोड़कर विनती की कि प्रश्न का उत्तर बता दें। बीरबल ने मुस्कराकर कहा, दूँगा, लेकिन मेरी एक शर्त है। “मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर

“हमें आपकी हजार शर्तें मंजूर हैं।” चारों ने एक स्वर में कहा, “बस आप हमें प्रश्न का उत्तर बताकर हमारी जान बख्शी करवाएँ। बताइए आपकी क्या शर्त है? तुम में से दो अपने कन्धे पर मेरी चारपाई रखकर दरबार तक ले चलोगे। एक मेरा हुक्का पकड़ेगा, एक मेरे जूते लेकर चलेगा।” बीरबल ने अपनी शर्त बताते हुए कहा ।

Advertisement

यह सुनते ही चारों सन्नाटे में आ गए। उन्हें लगा बीरबल ने उनके गाल पर कसकर तमाचा मार दिया हो। मगर वे कुछ बोले नहीं। अगर मौत का खौफ़ न होता तो वे बीरबल को मुँहतोड़ जवाब देते, मगर इस समय मजबूर थे, अतः तुरन्त राजी हो गए।

दो ने अपने कन्धों पर बीरबल की चारपाई उठाई, तीसरे ने उनका हुक्का और चौथा जूते लेकर चल दिया। रास्ते में लोग आश्चर्य से उन्हें | देख रहे थे। दरबार में बादशाह ने भी वह मंजर देखा और मौजूद दरबारियों ने भी। कोई कुछ न समझ सका। तभी बीरबल बोले, “महाराज! दुनिया में सबसे बड़ी चीज़ है गरज। अपनी गरज से ये पालकी यहाँ तक उठाकर लाए हैं। ‘बादशाह मुस्कराकर रह गए। वे चारों सिर झुकाकर एक ओर खड़े हो गए।

ऐसी ही अन्य प्रेरणादायक हिंदी कहानी के लिए क्लिक करें

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Raj d Patil
Raj d Patilhttps://techyatri.com/
Raj , टेक यात्री के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हे तकनिकी और गेमिंग के बारे में लिखना अच्छा लगता है. राज, टेक्नोलॉजी को आसान शब्दों में लोगों तक पहुँचाने में विश्वास रखते है इसलिए वो अपना अधिकतम समय हाई क्वालिटी टेक्नोलॉजी लेख लिखने में बिताते है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE