HomeEntertainmentPathan OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘पठान’, यहाँ जानिए...

Pathan OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘पठान’, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

Pathan Movie OTT Release: शाह रुख खान की फिल्म काफी जल्द OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो सकती है। पठान फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

4.4/5 - (15 votes)
Pathan movie

Pathan On OTT: शाह रुख खान ने लम्बे अर्से के बाद काफी शानदार कमबैक किया है, इन दिनों शाह रुख की ‘पठान’ फिल्म काफी ट्रेंड हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई दिग्गज फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। यह पहले दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गयी है इसके साथ ही कई रिकॉर्ड इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बना लिए है।

Advertisement

थिएटर में अपना कमाल दिखने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है। आपको बता दें पठान फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी थी और अब इसे OTT पर भी रिलीज़ किया जायेगा।

ओटीटी पर रिलीज होगी शाहरुख की पठान

letscinema के रिपोर्ट के अनुसार पठान फिल्म के OTT राइट्स Amazon Prime ने खरीद लिए है, आपको बता दें इस फिल्म के राइट्स को 100 करोड़ में अमेज़ॉन प्राइम वीडियोस को बेचा गया है और फिल्म के रिलीज़ से पहले ही फिल्म के ओटीटी रिलीज को फाइनल कर लिया गया था। पठान फिल्म अप्रैल 2023 को अमेज़न प्राइम वीडियोस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने की आशंका है।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में है इसके साथ साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रामह भी मौजूद है। पठान फिल्म को यश राज फिल्म्स जैसे प्रसिद्द प्रोडक्शन कंपनी के टेल बनाया गया है वाणी इसके प्रोडूसर है आदित्य चोपड़ा।

बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड्स तोड़ रही है पठान

फिल्म रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाये राखी है। फिल्म ने पहले हफ्ते के अंदर ही 300 करोड़ क्रॉस कर लिए है वह पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी पठान फिल्म ने अपने नाम कर लिया है।

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Editorial Team
Editorial Teamhttps://techyatri.com/
The editorial team is a group of individuals in TechYatri.com , who write articles on various topics .
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE