[IAS] टीना डाबी का जीवन परिचय [Tina Dabi Biography in Hindi] controversy, husband, gold medal, age

जैसा की हम सब जानते है की शिक्षा किसी भी व्यक्ति को अपना जीवन सवारने और सफल बनाने में मदत करती है. शिक्षा को जीवन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है अगर किसी व्यक्ति की परिस्थिति ख़राब है तो वह व्यक्ति अच्छी शिक्षा हासिल करके अपनी परिस्थिति को बदल सकता है. यदि आप अच्छी शिक्षा हासिल नहीं करते है तो आपका भविष्य अंधकार में चला जायेगा.

- Advertisement -

हर कोई व्यक्ति जन्म से लेकर अपने पुरे जीवन में काफी सारे उतर चढाव का सामना करता है. इसी तरह टीना डाबी ने अच्छी शिक्षा हासिल करके अपने भविष्य को सवार लिया है. तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीना डाबी के बारे में.

टीना डाबी का जीवन परिचय (Tina Dabi Biography in Hindi)

Tina Dabi Biography in Hindi
नामटीना डाबी
जन्म तिथि9 नवंबर 1993
पिता का नामजसवंत डाबी
माता का नामहिमानी डाबी
बेहन का नामरिया डाबी
भाई का नाम
उम्र28 साल
जन्मस्थानभोपाल, मध्यप्रदेश, भारत
नागरिकताभारतीय
गृहस्थानभोपाल, मध्यप्रदेश, भारत
स्कुलConvent Of Jesus And Mary, New Delhi
कॉलेजLady Shri Ram College Of Women, New Delhi
हॉबीरीडिंग, ट्रैवलिंग, पेंटिंग
एजुकेशनल क्वालिफिकेशनBachelor Of Arts In Political Science

Favourites

फ़ूडमोमोज
अभिनेताशाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार
अभिनेत्रीसोनम कपूर
फिल्मबॉलिवुड- अंदाज़ अपना अपना, 3 इडियट्स, ब्रेक के बाद
हॉलिवुड- टाइटैनिक, मिशन इम्पॉसिबल
TV शोखतरों के खिलाडी, प्यार की यह एक कहानी
किताबThe Da Vinci Code by Dan Brown
Novelist Jane Austin
RestaurantBarbeque Nation

Husband, Boyfriend, Marriage

Marital Status Marriage
Affair/BoyfriendAthar Amir Khan (IAS Officer)
Husband/SpouseFirst Husband- Athar Amir Khan
Second Husband- Pradeep Gawande (IAS Officer)
Marriage DateFirst Marriage- 20 March 2018
Second Marriage- 20 April 2022
Marriage PlaceFirst Marriage- Jaipur, Rajasthan
Second Marriage- Hotel Holiday, Jaipur, Rajasthan

टीना डाबी के बारे में कुछ कम ज्ञात तथ्य

  • टीना डाबी का जन्म भोपाल में हुवा था, लेकिन जब वह 7वी कक्षा में थी, तब उनका परिवार दिल्ली आ गया.
  • टीना डाबी के माता पिता दोनों ने पहले UPSC Indian Engineering Services – IES परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी.
  • अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, वह शुरू में B.com करना चाहती थी, लेकीन उन्होंने B.A राजनीती विज्ञान में प्रवेश लिया और पहले ही वर्ष में उन्होंने UPSC सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
  • वह एक जन्मजात गेरुस है क्योकि उसने 12 वि में राजनीती विज्ञान और इतिहास में १००% अंक प्राप्त किये है. मानक ICSE बोर्ड परीक्षा, और लेडी श्री राम कॉलेज से ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर’ थी.
  • महज 18 साल की उम्र में उन्होंने RAU’s IAS स्टडी सर्कल, न्यू में एडमिशन ले लिया.

टीना डाबी का परिवार

टीना डाबी के विवाहपूर्व में उनके साथ उनके भाई, उनकी एक बहन सही उनके माता पिता रहते है. टीना डाबी के पिता का नाम जसवंत डाबी है, जसवंत डाबी के माता का नाम हिमानी डाबी है, हिमानी डाबी के बहन का नाम रिया डाबी और उनके भाई का नाम अभी तक ज्ञात नहीं है.

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories