HomeHOW TOमोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये ? Mobile me USB kaise connect kare...

मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये ? Mobile me USB kaise connect kare ?

आप ने कभी न कभी यह जरूर सोचा होगा की ‘काश कंप्यूटर की तरह ही मोबाइल से भी Pendrive कनेक्ट हो पाता तो कितना अच्छा होता 🤩’ लेकिन आपको बता दूँ की यह बिलकुल संभव है आप पेनड्राइव को अपने स्मार्टफोन्स से आसानी से कनेक्ट कर सकते है और बिलकुल कंप्यूटर की तरह ही पेनड्राइव को मोबाइल में उपयोग कर सकते है .

आजकल ज्यादातर लोगों के पास Pendrive होता है क्योंकि यह बहुत छोटा होता है इसलिए इसे लोग साथ रखते है , दरअसल यह बहुत काम की चीज होती है क्योंकि इसमें आप 1GB से लेकर 1TB तक का डाटा स्टोर करके इसे अपने साथ लेकर कही पर भी ले जा सकते है .

कई बार स्मार्टफोन का स्टोरेज फुल हो जाता है ऐसे समय में पेनड्राइव बड़े काम आता है . बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपना स्मार्टफोन का एक्स्ट्रा डाटा Pendrive में ट्रांसफर कर के रखते है .

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन से Pendrive को कनेक्ट करने की सोच रहे है लेकिन आपको नहीं पाता की Smartphone से Pendrive कैसे किया जाता है तो आपको टेंशन लेने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम इसी के बारे में बात करने वाले है .

मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये ?

जब भी Pendrive को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की बात आती है तब लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही आता हैं की Pendrive को फ़ोन में लगाने के लिए हमारे फ़ोन में तो इतना बड़ा USB पोर्ट है ही नहीं ! तो फिर मोबाइल से Pendrive आखिर Connect कैसे करते है ?

दोस्तों आपको बता दूँ की हम पेनड्राइव को डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट नहीं कर सकते है इसके लिए हमे जरुरत पड़ती है एक “OTG Cable” की .

वास्तव में OTG केबल एक कनेक्टर पिन होती है जो आपके स्मार्टफोन के साथ USB devices को कनेक्ट करने अनुमति देती है , हम अपने फ़ोन में डायरेक्ट USB devices को कनेक्ट नहीं कर सकते है इसलिए OTG Cable को बनाया गया है जिसके एक छोर में आपके मोबाइल में कनेक्ट होने वाली एक पिन होती है और दूसरे छोर पर USB Devices कनेक्ट करने के लिए एक USB port होता है .

OTG Cable

OTG Cable में माध्यम से आप केवल Pendrive ही नहीं बल्कि कई सारी USB Devices अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट वकार सकते है जैसे USB flash drives, डिजिटल कैमरा , माउस और कीबोर्ड आदि .

OTG Cable क्या है ? (OTG in Hindi)

USB On-The-Go (USB OTG or just OTG) यह एक विनिर्देश है जिसे पहली बार 2001 के अंत में इस्तेमाल किया गया था जो यूएसबी डिवाइस, जैसे टैबलेट या स्मार्टफोन को होस्ट के रूप में कार्य करने की अनुमति देता है, अन्य यूएसबी डिवाइस जैसे यूएसबी फ्लैश ड्राइव, डिजिटल कैमरा, माउस या कीबोर्ड को भी यह कार्य करने की अनुमति देता है.

मोबाइल से पेनड्राइव कैसे कनेक्ट करे ?

मोबाइल में पेनड्राइव चलने के लिए आपको सबसे पहले जरुरत पड़ेगी पेनड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट करने की यह बहुत आसान प्रोसेस होता है लेकिन फिर भी आप यह ध्यान से फॉलो करे .

  1. सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएँ
  2. Additional Settings में जाये
  3. OTG Connection को Enable करे
  4. अब Pendrive को OTG Cable के USB स्लॉट से कनेक्ट करे
  5. OTG cable की दूसरी तरफ की चार्जिंग PIN अपने फ़ोन में लगाए
  6. आपका Pendrive फ़ोन से कनेक्ट हो जायेगा .

मोबाइल से पेन ड्राइव में फाइल्स कैसे डालें ?

मोबाइल से पेनड्राइव कनेक्ट करने के बाद सबसे जरुरी काम है Files को ट्रांसफर करना क्योंकि इसीलिए ही तो हम पेनड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट करते है .

पेनड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद आप Songs , Videos , Photos आदि जैसी सभी चीजे पेनड्राइव से मोबाइल में या फिर मोबाइल से पेनड्राइव में ट्रांसफर कर सकते है .

मोबाइल से पेन ड्राइव में फाइल्स ट्रांसफर कैसे करते है इसके लिए आप निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  1. सबसे पहले Mobile के साथ Pendrive को कनेक्ट करे
  2. अब मोबाइल फ़ोन के File Manager में जाएँ
  3. अब आपको यहाँ पर 2 ऑप्शंस दिखाई देंगे Phone Storage और OTG आपको Phone Storage पर क्लिक करना है
  4. अब आपको अपने मोबाइल के सभी फ़ोल्डर्स और डाटा दिखाई देगा , जिस फाइल्स को आप Pendrive में ट्रांसफर करना चाहते है उन्हे Copy कर लें
  5. फाइल्स कॉपी करने के बाद आपको फिर से वह 2 ऑप्शंस दिखाई देंगे Phone Storage और OTG अब आपको OTG वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है’अब आपने मोबाइल से Copy किये हुए फाइल्स को Pendrive में किस जगह पर Paste करना है उस लोकेशन को सेलेक्ट करे और फाइल्स को Paste कर दें .

इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से OTG Cable की सहायता से फाइल्स और डाटा को मोबाइल से पेनड्राइव में ट्रांसफर कर सकते है .

अंतिम शब्द

दोस्तों उम्मीद है आपको मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये ? यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दांतों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये हम आपके कमैंट्स का रिप्लाई जरूर करेंगे .

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories