HomeANDROIDAndroid Mobile में Lock या Password कैसे लगाए ?

Android Mobile में Lock या Password कैसे लगाए ?

आजकल की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति अपनी निजी जानकारियां अपने Android Smartphone में रखता है ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती रहती है स्मार्टफोन में मौजूद डाटा को सुरक्षित रखने की . यदि किसी यूजर का स्मार्टफोन गलत हातों में लग जाएँ तो उसे अनगिनत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है . इसलिए Android Smartphone उपयोगकर्ता को हमेशा अपने फ़ोन को Password या Pattern Lock लगाना ही चाहिए .

अगर आपको नहीं पता की Android Mobile में Pattern Lock या Password कैसे लगाते है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको कुछ आसान स्टेप्स में बताऊंगा की Android Mobile में Pattern Lock या Password कैसे लगाए .

यह आर्टिकल आपके लिए बहुत यूज़फूल होने वाला है जिसमे मैं आपको Android Mobile में Pattern Lock और Password लगाने की A-Z प्रोसेस बहुत ही आसान तरीके से बताने वाला हूँ इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़े .

Android Mobile में Pattern Lock या Password कैसे लगाए ?

किसी भी Android Mobile Phone में Pattern Lock या फिर Password लगाना बहुत आसान होता है इसके लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा जो मैं आपको अभी बताने जा रहा है यह प्रोसेस हर मोबाइल फ़ोन के लिए अलग अलग हो सकता है लेकिन इसके ज्यादातर Steps हर फ़ोन में Same ही रहेगी .

Step 1 : सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएँ

settings icon in android

Step 2 : अब Passwords & Security वाले ऑप्शन पर जाएँ

Passwords & Security Settings

Step 3 : Passwords & Security Settings में जाने के बाद आपको Screen Lock का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करे , अगर आपका फ़ोन Fingerprint और Face lock को सपोर्ट करता है तो वे options भी आपको यहाँ पर दिखेंगे उनको भी आप यूज़ कर सकते है . फ़िलहाल आप Screen Lock Option पर क्लिक करे .

Screen Lock

Step 4 : Screen Lock में आपको 3 Options दिखाई देंगे Pattern , PIN और Password इन तीनो ऑप्शन्स से आप अपना एंड्राइड डिवाइस Lock लॉक कर सकते है इसलिए तीनो में जो भी Option आपको अच्छा लगे उसे आप Select कर सकते है .

change screen lock

Step 5 : Pattern , PIN और Password इन तीनो में से एक को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको उसे Set कर लेना है , आपका Screen Lock सफलतापूर्वक हो जायेगा .

Pattern , PIN और Password में क्या अंतर है ?

यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा की Pattern , PIN और Password में क्या अंतर है ? और इनमें से सबसे अच्छा लॉक ऑप्शन कौनसा है !

दोस्तों आपको बता दूँ Pattern , PIN और Password तीनों का काम एक ही होता है Screen Lock करना लेकिन यह तीनो अलग अलग फॉर्मेट में होते है .

इन तीनों के Lock फॉर्मेट अलग अलग होने के कारण इनकी सिक्योरिटी क्षमता में भी ऊंच-नीच देखने को मिलती है क्योंकि इन तीनों की सिक्योरिटी लेवल कम ज्यादा होती है .

Pattern (Low Security)

Pattern एक Low Security लॉक है जिसमे आपको Dots को जोड़कर एक Pattern बनाना होता है जिसे आपके अलावा कोई और व्यक्ति नहीं खोल पाएं . आपने कई लोगों के मोबाइल पर Pattern Lock जरूर देखा होगा यह दिखने में तो काफी यूनिक और प्रोफेशनल लगता है लेकिन यह एक Low Security Lock है और कई बार पैटर्न लॉक को लोग अनुमान लगाकर तोड़ देते है .

PIN (Medium Security)

PIN भी Screen Lock करने का एक मेथड है जिसमे आप अपना डिवाइस 4 डिजिट्स या 6 डिजिट्स यूनिक नंबर से लॉक कर सकते है . यह मेथड Pattern से थोड़ा सुरक्षित होता है क्योंकि Pattern की तुलना में Numbers का अनुमान लगाना बहुत कठिन होता है इसलिए PIN Lock को Medium Security की श्रेणी में रखा जाता है .

Password (High Security)

Screen Lock यह सबसे सुरक्षित मेथड है क्योंकि इसमें आप अलग अलग नंबर्स, लेटर्स, सिम्बल्स यूज़ करके एक यूनिक पासवर्ड बना सकते है . इस मेथड में आप ऐसा पासवर्ड बना सकते है जिसका कोई भी अनुमान नहीं लगता इसलिए यह एक High Security मेथड माना जाता है .

अंतिम शब्द

दोस्तों अगर आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में मौजूद डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो मैंआपको Pattern और PIN के बदले Password मेथड यूज़ करने की सलाह दूंगा क्योकि यह बहुत सुरक्षित मेथड है जिससे आपके मोबाइल का लॉक कोई भी व्यक्ति नहीं खोल पायेगा .

उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी जिसमे हमने देखा Android Mobile में Lock या Password कैसे लगाए ? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories