HomeMeaning in HindiWhat About You Meaning In Hindi | What About You का हिंदी...

What About You Meaning In Hindi | What About You का हिंदी में अर्थ

आगर आप भी हिंदी से इंग्लिश सिखना चाहते हो तो आप इस वेबसाइट पर आसनी से सीख सकते हो। यहाँ पर हम रोज आपके लिए एक इंग्लिश कीवर्ड लेते है जिसका अर्थ हिंदी में उदहारण सहित समझाने है। तो आज हम देखने वाले है “What About You Meaning In Hindi” जिसमे हम आपको What About You को हिंदी में क्या कहते है वह समझाने वाले है।

वैसे तो What About You का हिंदी में अर्थ(Meaning) होता है, आप क्या सोचते हो ? या फिर आपके बारे में क्या ? लेकिन केवल इतना जानने से आप अच्छी इंग्लिश नहीं सिख सकते आपको अगर अच्छे से अंग्रेजी सीखना है तो आपको इस लेख में दिए गए उदाहरण अच्छे से समजे।

सामन्य हिंदी में हम सामने वाले इंसान को उसकी स्थिति जाननी हो तो बोलते है की आप कैसे हो या आपका क्या चल रहा है ? वैसे ही अगर इंग्लिश में अगर आपको सामने वाले इंसान से उसका हालचाल जानना हो तो आपको उसे बोलना पड़ता है – What About You ? जिसका का अर्थ भी आपके बारे में क्या यही होता है।

What About You का हिंदी में अर्थ

What About You का हिंदी में अर्थ होता है, आप क्या सोचते हो ? या फिर आपके बारे में क्या ? अब हम जानते है की What About You इस पूरी पंक्ति के एक-एक शब्द का अर्थ क्या है और कैसे इन सब शब्दों को जोड़कर What About You का मतलब – आपके बारे में क्या ? किस प्रकार बनता है।

इंग्लिश शब्दहिंदी में अर्थ
Whatक्या
Aboutबारे में
Youआप
?प्रश्नचिन्ह (?)

अब हम हिंदी के व्याकरण के हिसाब से भीं देखते है की इंग्लिश में What का अर्थ ‘क्या’ होता है। यहाँ पर हम निचे दिए गए टेबल में Adverb(क्रिया विशेषण), Verb(क्रिया), Pronoun(सवर्नाम) को अलग करते है जिससे की आपको हिंदी जैसे ही इंग्लिश समझने में मदत मिलेगी।

इंग्लिश शब्द शब्दभेद
Whatसवर्नाम
Aboutपूर्वसर्ग
Youसवर्नाम
?प्रश्नचिन्ह (?)

अब आपको What About You का Hindi Meaning पता चल गया है, जो की है आप क्या सोचते हो ? या आपके बारे में क्या ? अब हम इसको अधिक विस्तार से जानते है।

What About You In Hindi Answer/Reply

अब हम जानते है की अगर आपको सामने वाला व्यक्ति What About You ? कहे तो आपको उसके जवाब में क्या जवाब देना चाहिए। तो इसका भी जवाब बिलकुल वैसा ही देना होता है जैसे की हम हिंदी में देते है। अगर हमसे हिंदी में कोई कहे की आपके बारे में क्या तो हम जिस भी विषय पर बात चल रही है उस विषय पर अपनी खुद की राय रखते है। आप भी इंग्लिश में What About You का जवाब ऐसे ही अनेक उत्तरो में दे सकते है जो आपको ठीक लगे।

इसे हम उदाहरण से समझते है की What About You का उत्तर (What About You In Hindi Answer) आप किन-किन शब्दों से दे सकते है। निचे दिए गए 8 तरीकों से आप What About You ? का रिप्लाई दे सकते है।

What About You Hindi Answer 1

यहाँ पर अगर आपको टॉपिक की कोई भी जानकारी नहीं है तो आप बोल सकते है –

राम – What About You ?

शाम – sorry, i don’t know much about this topic.


What About You Hindi Answer 2

यहाँ पर अगर आपको टॉपिक की जानकारी है तो आप बोल सकते है –

राम – What About You ?

शाम – [उस टॉपिक पर आप अपना ज्ञान दे सकते है]


What About You Hindi Answer 3

अगर आप विषय से सहमत है तो बोल सकते है –

राम – What About You ?

शाम – I agree with you.


What About You Hindi Answer 4

अगर आप इस विषय पर सहमत नहीं है तो आप बोल सकते है –

राम – What About You ?

शाम – Sorry, but i don’t agree with you.


What About You Hindi Answer 5

अगर आप इसमें कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप बोल सकते है –

राम – What About You ?

शाम – Yes, but I think..[आपके विचार]..


What About You Hindi Answer 6

अगर आप विषय को लेकर कंफ्यूज हो तो आप बोल सकते है –

राम – What About You ?

शाम – I’m sorry, I’m a little confused about this topic.


What About You की जगह यह शब्द भी बोले जा सकते है

आपको कोई What About You न बोलते हुए बिकुल वही सवाल कुछ अलग ढंग से भी पूछ सकता है। या फिर आप भी किसी को What About You की जगह कुछ नए ढंग से पूछ सकते है की आप कैसे है ? तो अब हम देखते है की ऐसे कोनसे अंग्रेजी शब्द है जिनका उपयोग What About You की जगह पे किया जा सकता है।

लेकिन दोस्तों ध्यान रहे की अगर आपको कोई व्यक्ति निचे दिए गए शब्द में सवाल पूछे जिसका घुमा फिरके अर्थ आपके बारे में क्या ? यही होगा। तो आपको भी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको उनका जवाब व्हाट अबाउट यू (What About You ?) के जो उत्तर है जो हमने ऊपर देखे , उनमे ही देना है।

शब्द क्र.What About You की जगह बोले जाने वाले शब्दशब्दों का हिंदी में अर्थ
1What is your opinion?आपकी क्या राय है?
2What do you think?आपको क्या लगता है?
3Do you agree with this ?क्या आप इस बात से सहमत हैं ?

तो दोस्तों ऊपर दिए गए टेबल में हमने देखा की कितने सारे प्रकार से लोग आपसे आपकी राय पूछ सकते है। और वह केवल What About You का ही उपयोग नहीं करते। अगर ऊपर दिए गए किसी फॉर्मेट में अगर आपको कोई आपकी राय पूछता है तो आपको ठीक वैसे ही जवाब देना है जैसे ऊपर हमने What About You In Hindi Answer/Reply में देखा है।

What About You का उदाहरण

आप निचे दिए गए उदाहर से समज सकते है किस प्रकार दो लोग आपस में बात करने के लिए What About You शब्द का उपयोग करते है। यह उदाहरण हम आपको चित्र के रूप में देने वाले है जिससे की आप यह उदाहरण आपकी पूरी जिंदगी में कभी न भूल सके। तो देखते है What About You ? का उदाहरण।

What About You Example

ऊपर दिए गए उदाहरण से आप समज सकते है की कैसे नील शर्ट वाला लड़का हरे शर्ट वाले लड़के को पूछ रहा है – “What About You ?” और जवाब में हरे शर्ट वाला लड़का बोल रहा है – [विषय पर अपनी खुद की राय] यह एक ऐसा उदाहरण है जिसे हर कोई समज सकता है।

What About You का अन्य भारतीय भाषाओंमे अर्थ

आपने What About You ? का हिंदी में मतलब तो देख लिया अब केवल ज्ञान के हेतु से जानते है की भारत की अन्य प्रसिद्ध भाषा में What About You का अर्थ क्या होता है।

What About You Meaning In Gujarati?

गुजराती में What About You ? का Meaning होता है તમારા વિશે શું? जिसका सीधा अर्थ यही निकलता है की आप क्या सोचते हो ? अगर आप गुजरात में जाते है और आपको कोई बोले की तमारा विसे शु (તમારા વિશે શું) तो समज जाना की वह आपसे बोल रहा है What About You या फिर हिंदी में कहे तो आप क्या सोचते हो । तो आप उसे जवाब में बोल सकते है की – [विषय पर अपनी राय इंग्लिश में].

What About You Meaning In Punjabi ?

पंजाबी में What About You ? का Meaning होता है ਤੁਸੀਂ ਆਪਣੇ ਬਾਰੇ ਦੱਸੋ ? जिसका सीधा अर्थ यही निकलता है की आप क्या सोचते हो? अगर आप पंजाब में जाते है और आपको कोई बोले की तुसीं अपने बारे दसो ? (ਤੁਸੀਂ ਆਪਣੇ ਬਾਰੇ ਦੱਸੋ ) तो समज जाना की वह आपसे बोल रहा है What About You या फिर हिंदी में कहे तो आप क्या सोचते हो। तो आप उसे जवाब में बोल सकते है की [विषय पर अपनी राय इंग्लिश में].

What About You Meaning In Telugu ?

तेलुगु में What About You ? का Meaning होता है మీ సంగతి ఏంటి ? जिसका सीधा अर्थ यही निकलता है की आप क्या सोचते हो? अगर आप तेलंगाना में जाते है और आपको कोई बोले की मि संगती एंटी ? (మీ సంగతి ఏంటి) तो समज जाना की वह आपसे बोल रहा है What About You या फिर हिंदी में कहे तो आप क्या सोचते हो। तो आप उसे जवाब में बोल सकते है की [विषय पर अपनी राय इंग्लिश में].

What About You Meaning In Marathi ?

मराठी में What About You ? का Meaning होता है तुमच्याबद्दल काय? जिसका सीधा अर्थ यही निकलता है की आप क्या सोचते हो? अगर आप महाराष्ट्र में जाते है और आपको कोई बोले की तुमच्याबद्दल काय ?( तुमच्याबद्दल काय) तो समज जाना की वह आपसे बोल रहा है What About You या फिर हिंदी में कहे तो आप क्या सोचते हो ? तो आप उसे जवाब में बोल सकते है की [विषय पर अपनी राय इंग्लिश में].

What About You Meaning In Hindi से सम्बंधित Q&A

What About You ? का हिंदी में क्या मतलब होता है ?

“What About You” का हिंदी में “आप क्या सोचते हो” यह मतलब होता है।

What About You meaning in hindi translation ?

आप क्या सोचते हो

What About You meaning in hindi reply ?

आप चर्चा वाले विषय पर अपनी राय दे सकते है।

अंतिम शब्द

हमने देखा What About You Meaning In Hindi ,जिसमे हमे पता चला की हाउ अरे यू (What About You ?) का हिंदी में अर्थ क्या होता है। और यह भी देखा की, अगर आपको कोई What About You ? बोले तो उसे जवाब में क्या बोलना चाहिए (What About You In Hindi Answer/Reply) यह भी देखा।

लेकिन दोस्तों अगर आपको इंग्लिश सीखना है तो आप हमारा नोटिफिकेशन on कर सकते है जिससे आप ऐसे ही आसानी इंग्लिश सिख सकते है। या फिर अगर वापके मान में कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है। धन्यवाद !

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories