Netizen Meaning In Hindi – Netizens का मतलब क्या है?

Netizen Meaning In Hindi: इंटरनेट पर या फिर TV मीडिया पर आपने Netizens शब्द जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप इसका Meaning जानते है? Netizen शब्द कुछ लोगों के लिए एक नया शब्द हो सकता है लेकिन काफी सारे लोग इसे पहले कई बार सुन चुके होंगे. यह शब्द इंटरनेट से जुड़ा हुआ है इसलिए हमने सोचा इसके बारे में आपको कुछ जानकारी दी जाये. यहाँ पर आप जानेंगे Netizens का मतलब क्या होता है और “Netizen” का उपयोग कब और कैसे किया जाता है, हम आपको उदाहरण के साथ Netizen का हिंदी अर्थ बताने वाले है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

- Advertisement -

Netizen Meaning In Hindi – Netizens का मतलब क्या है?

Netizen का अर्थ होता है “इंटरनेट पर सक्रिय लोग” जो लोग हर वक़्त इंटरनेट या सोशल मीडिया पर Active रहते है उनको Netizen कहा जाता है. इंटरनेट का अत्यधिक प्रयोग करनेवाला व्यक्ति भी एक Netizen कहलाता है. 1990 के दशक के मध्य में इस शब्द को व्यापक रूप से अपनाया गया था. Netizen शब्द अंग्रेजी शब्द Citizen को मॉडिफाई करके बनाया गया था उन लोगों के लिए जो इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग करते है और इंटरनेट पर हमेशा सक्रीय रहते है.

जिसप्रकार किसी नागरिक को “Citizen” (सिटीजन) उसी प्रकार इंटरनेट विश्व में जीने वाले या फिर इंटरनेट पर सक्रीय व्यक्ति को “नेटीजन” अर्थात इंटरनेट का नागरिक कहा जाता है. यहाँ पर “नेट” शब्द इंटरनेट से आता है “टीजन” शब्द सिटीजन से लिया गया है.

NETIZEN = इंटरनेट पर सक्रिय लोग

- Advertisement -

Internet Citizen यह दोनों शब्दों से मिलकर Netizen शब्द का जन्म हुआ है, Netizen को हिंदी में नतीजें / नेटिजन / नेटीजन आदि नामों से भी जाना जाता है.

इंटरनेट की दुनिया में Netizens की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है , मीम्स बनाकर कटाक्ष करना हो या किसी विषय पर Trend चलाना हो इन सब चीजों में Netizens की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.

वास्तविक दुनिया को ऑनलाइन दुनिया से अच्छे तरीके से जोड़ने के लिए और ऑनलाइन दुनिया में अधिक से अधिक मूल्यवान जानकारी उपलब्ध करवाने में नेटीजन अपनी सक्रियता दिखाते हैं.

वास्तविक दुनिया को ऑनलाइन वर्ल्ड से और अधिक अच्छे तरीके से जोड़ने के लिए व ऑनलाइन स्तर पर अधिक से अधिक वैल्युएबल जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नेटीजन अपनी सक्रियता दिखाते हैं.

जब Netizens किसी विशेष वेबसाइट या प्लेटफार्म पर सक्रियता दिखाते हैं तब उन्हें अलग नाम से भी जाना जाता है, जैसे अगर कोई व्यक्ति Youtube पर अधिक एक्टिव रहता है तब उसे Youtuber कहा जाता है Instagram पर ज्यादा Active रहने वाले को Instagramer कहा जाता है.

- Advertisement -

नेटीजन शब्द का प्रयोग ज्यादातर न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पेपर आदि जगहों पर काफी ज्यादा होता है जैसे की अगर इंटरनेट पर कोई वीडियो वायरल होने लगे तो न्यूज़ वाले इसे कुछ इस प्रकार बताते है, “इंटरनेट पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और नेटीजन इस वीडियो को बड़े स्तर पर शेयर कर रहे है.

नेटिजन के लिए दूसरा शब्द क्या है?

Netizen को Digital citizen भी कहा जाता है इसके अलावा नेटीजन के अन्य नाम कुछ इस प्रकार है –

  • cybercitizen
  • cybernaut
  • cybersurfer
  • cybercowboy
  • cyberian
  • Digital citizen
  • infonaut

Meaning of netizens in hindi

Meaning of netizens in hindi = ऐसे लोग जो इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग करते है और इंटरनेट पर हमेशा सक्रीय रहते है उन्हें Netizens कहा जाता है.

इंटरनेट पर अक्सर कुछ ऐसे लोग Active रहते है जिन्हे इंटरनेट पर चल रहे हर Trends के बारे में पता होता जैसे कोई ट्रेंडिंग गाना, ट्रेडिंग वीडियो, ट्रेंडिंग ट्वीट आदि. क्योंकि ऐसे लोग हमेशा अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर ही बिताते है इसलिए इन्हे Citizen की बजाय Netizen कहना उचित होता है.

Example of Netizen in Hindi

अगर नेटीजन के उदहारण की बात करे तो इसके कई सारे उदहारण दिए जा सकते है. हम आपको एक Netizens का एक उदाहरण देने जा रहे है जिससे आप Netizen शब्द को अधिक गहराई से समझ पाओगे.

नेटीजन का उदहारण – अजय देवगन ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम की तुलना 2010 में बनी तमिल फिल्म सिंगम से करने वाले Netizens पर प्रतिक्रिया दी यानि इंटरनेट पर सक्रिय लोग पर प्रतिक्रिया दी.

Netizens और Citizens के बीच अंतर क्या है?

CitizenNetizen
Citizen किसी देश का निवासी या नागरिक होता है.इंटरनेट पर सक्रीय रहने वाले नागरिक को Netizen कहा जाता है.
Citizen प्रमुख शब्द है किसी देश या राष्ट्र का निवासी दर्शाने के लिए.Netizen शब्द Citizen को मॉडिफाई करके बनाया गया उन लोगों को दर्शाने के लिए जो इंटरनेट पर सक्रिय होते है.
Citizen शब्द Netizens से पहले से अस्तित्व में है और काफी समय से इसका उपयोग किया जा रहा है.Netizen शब्द 1990 के दशक के मध्य में अस्तित्व में आया जब इंटरनेट का विकास हो रहा था.

Netizen Meaning In Hindi FAQ’s

Netizen का अर्थ क्या होता है?

Netizen का अर्थ होता है “इंटरनेट पर सक्रिय लोग”

Netizen के लिए दूसरा शब्द क्या है?

नेटिजन के लिए कुछ अन्य शब्दों का भी प्रयोग होता है जैसे, डिजिटल सिटीजन, साइबर सिटीजन, साइबर नॉट, साइबर सर्फर, साइबर काऊ बॉय, साइबरियन, डिजिटल सिटीजन, इन्फोनॉट आदि.

भारत में कितने नेटिज़न्स हैं?

2021 के आंकड़ों के अगर बात करे तो भारत में लगबघ 833,710,000 इंटरनेट यूजर (Netizens) है.

नेटिजन का उदहारण क्या है?

नेटीजन का उदहारण – अक्षय कुमार ने प्रिय दर्शन की फिल्म भूल भुलैया की तुलना 1993 में बनी मलयालम फिल्म Manichitrathazhu से करने वाले Netizens पर प्रतिक्रिया दी यानि इंटरनेट पर सक्रिय लोग पर प्रतिक्रिया दी.

अंतिम शब्द –

दोस्तों उम्मीद है आपको Netizen Meaning In Hindi यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपके मन में नेटिजन (Netizen) से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये . आप इस वक़्त यह आर्टिकल इंटरनेट पर ही पढ़ रहे है इसलिए आप भी एक Netizen ही है इसलिए एक अच्छे Netizen की तरह आप इस आर्टिकल को अपने दूसरे Netizen मित्र के साथ जरूर शेयर करे.

अन्य पढ़े –

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories