HomeTECHNOLOGYपासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं | Password Meaning In Hindi

पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं | Password Meaning In Hindi

इंटरनेट पर लोग रोजाना अलग अलग सवाल पूछते है उसी में से एक सवाल है जो लोग अक्सर पूछते है की पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं (Password Meaning In Hindi) अगर आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे है और पासवर्ड का हिंदी में अर्थ जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए .

- Advertisement -

इंटरनेट पर मौजूद लगबघ हर चीज में पासवर्ड की जरुरत पड़ती है चाहे कोई वेबसाइट हो या कोई App हो . इस इंटरनेट के ज़माने में बिना पासवर्ड के कुछ भी सुरक्षित नहीं है इसलिए पासवर्ड का होना काफी जरुरी है .

पासवर्ड जैसी जरुरी चीज का आपको हिंदी में अर्थ जरूर पता होना चाहिए क्योंकि Password हमारे जीवन में हररोज उपयोग में आने वाली एक चीज है.

- Advertisement -

Password का हिंदी मतलब और इससे संबंधित पूछे जाने वाले सभी सवालों के बारे में इस लेख में हम जानेंगे जैसे Enter Password Meaning , Current Password आदि .

पासवर्ड का मतलब क्या होता है (Password Meaning in Hindi)

पासवर्ड एक गुप्त शब्द होता है जिसका उपयोगकर्ता की पहचान की पुष्टि करने के लिए उपयोग किया जाता है , इसे पासकोड (passcode) के रूप में भी जाना जाता है . यह एक गुप्त डाटा होता है जो वर्णों की एक स्ट्रिंग से बना होता है इसका उपयोग किसी भी सिस्टम में प्रवेश करते वक़्त उपयोगकर्ता की पहचान की पुष्टि करने के लिए किया जाता है .

Password का उपयोग मुख्य रूप से ऐसी जगह पर किया जाता है जहाँपर डाटा को सुरक्षित रखने की आवश्यकता होती है जैसे कोई वेबसाइट , App , कंप्यूटर सिस्टम्स आदि .

पासवर्ड को अलग अलग अंक , शब्द और सिम्बल्स से बनाया जा सकता है और इसका आकर लगबघ 8 से 16 वर्णों तक या फिर इससे अधिक भी हो सकता है .

हर एक यूजर का अपना एक स्वतंत्र और विशेष पासवर्ड होता है जो सिर्फ उस सम्बंधित यूजर को पता होता है , अगर यूजर का पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति को पता चल जाता है तो समस्या वाली बात हो जाती है इसलिए हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाने की सलाह दी जाती है .

- Advertisement -

यदि आप अपना पासवर्ड मजबूत बनाना चाहते है या फिर आप नहीं जानते की एक मजबूत पासवर्ड कैसे बनाया जाता है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते है – मजबूत पासवर्ड कैसे बनायें | Password कैसे बनाये टिप्स और ट्रिक्स इस आर्टिकल में हमने Strong Password कैसे बनाये इस विषय में विस्तार से बताया है .

पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं (Password Meaning In Hindi)

Password को हिंदी में कुंजिका या फिर सांकेतिक शब्द भी कहा जाता है . पासवर्ड एक अंग्रेजी शब्द है लेकिन हिंदी भाषा बोलने वाले लोग भी इसका उपयोग अपनी रोजाना जिंदगी में करते है .

पासवर्ड का अगर हिंदी में अर्थ निकला जाये तो इसके कई प्रकार के अर्थ निकलते है जैसे हमने अभी बताया की इसका अर्थ कुंजिका और सांकेतिक शब्द होता है लेकिन आपको बता दें इसके अलावा भी पासवर्ड के अर्थ निकलते है .

अगर Password शब्द का २ हिस्सों में विभाजन किया जाये तो २ शब्द निकल के आएंगे Pass और Word क्योंकि Password शब्द इन्ही २ शब्दों से बना हुआ है ,चलिए इसका हिंदी मतलब समझते है –

Pass = अनुमति पत्र या स्वीकृति पत्र

Word = शब्द

Password = अनुमति शब्द या स्वीकृति शब्द

इसलिए Password को हिंदी में अनुमति शब्द या स्वीकृति शब्द भी कहा जा सकता है .

डिफ़ॉल्ट पासवर्ड क्या होता है (Default Password Meaning in Hindi)

किसी सिस्टम में लॉगिन करते वक़्त या अकाउंट बनाते वक़्त यूजर को एक डिफ़ॉल्ट पासवर्ड प्रदान किया जाता है जो डिवाइस को उसके प्रारंभिक सेटअप के दौरान या फ़ैक्टरी डिफ़ॉल्ट पर रीसेट करने के बाद एक्सेस करने की अनुमति देता है इसी पासवर्ड को डिफ़ॉल्ट पासवर्ड कहा जाता है .

डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड भी मन जाता है क्योंकि यह एक सिस्टम जनरेटेड यूनिक पासवर्ड होता है जो की किसी भी पासवर्ड के मुकाबले एक मजबूत पासवर्ड होता है. इस पासवर्ड को आप बाद में चेंज भी कर सकते है .

एंटर पासवर्ड क्या होता है (Enter Password Meaning in Hindi)

Enter Password का हिंदी में अर्थ होता है “पासवर्ड दर्ज करें” , जब भी आप किसी लॉगिन फॉर्म पर पहुँचते है तब आपको Enter Password का फील्ड दिखाई देता है जिसमे आपको अपना पासवर्ड यानि सांकेतिक शब्द दर्ज करना होता है .

8 करैक्टर पासवर्ड क्या होता है (8 Character Password Meaning in Hindi)

8 Character Password का हिंदी अर्थ होता है ८ वर्णों का सांकेतिक शब्द , मतलब एक ऐसा पासवर्ड जो ८ वर्णों से मिलकर बना होता है .

इंटरनेट पर आपने अक्सर देखा होगा की Enter 8 Character Password लेकिन इसका मतलब क्या होता है ? वैसे तो पासवर्ड की लम्बाई की कोई सिमा नहीं होती है लेकिन ज्यादातर जगह पर 8 Character का Password माँगा जाता है क्योंकि 8 करैक्टर से एक मजबूत पासवर्ड बनाया जा सकता है जो याद रखने में भी आसान होता है .

कन्फर्म पासवर्ड क्या होता है (Confirm Password Meaning in Hindi)

Confirm Password का अर्थ होता है “पासवर्ड की पुष्टि कीजिये” , कई बार पासवर्ड सेट करते वक़्त हमे 2 बार पासवर्ड डालने के लिए पूछा जाता है पहला होता है Enter Password और दूसरा होता है Confirm Password .

जब हम Enter Password में पासवर्ड डालते है तब Confirm Password में वही पासवर्ड डालना पड़ता है यह एक प्रकार का पुष्टीकरण प्रोसेस होता है जिससे पता चलता है की आप पासवर्ड सही डाल रहे है और जो पासवर्ड आप दाल रहे है वह आपको याद है .

करंट पासवर्ड क्या होता है (Current Password Meaning in Hindi )

Current Password को हिंदी में वर्तमान पासवर्ड कहते है , जब यूजर अपना पासवर्ड चेंज करने जाता है तब उससे करंट पासवर्ड पूछा जाता है क्योंकि इससे सिस्टम को अधिकृत Users का पता चल पाता है.

रिसेट पासवर्ड क्या होता है (Reset Password Meaning in Hindi)

Reset Password का मतलब होता है पासवर्ड को फिर से स्थापित करना , जब कोई यूजर अपना पासवर्ड बदलना चाहता है तब वह Reset Password ऑप्शन का इस्तेमाल करता है .

टेम्पररी पासवर्ड क्या होता है (Temporary Password Meaning in Hindi)

Temporary Password का मतलब अस्थायी या अल्पकालिक पासवर्ड होता है , जब किसी यूजर द्वारा Temporary Password रखा जाता है तब उसका उद्देश्य थोड़े समय के लिए पासवर्ड रखना होता है .

Password Meaning In Hindi FAQ

पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं?

पासवर्ड को हिन्दी में कुंजिका या फिर सांकेतिक शब्द कहा जाता है .

रिटाइप पासवर्ड का मतलब क्या होता है?

कई बार किसी सिस्टम में रजिस्ट्रेशन या Sign Up के दौरान 2 बार पासवर्ड डालने को बोला जाता है इसे ही रिटाइप पासवर्ड कहा जाता है , ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यूजर को पासवर्ड याद रहे और गलत पासवर्ड न डाले .

इनपुट पासवर्ड का मतलब क्या होता है?

इनपुट पासवर्ड का मतलब होता है किसी सिस्टम में पासवर्ड को निवेश या निविष्ट करना .

इनकरेक्ट को पासवर्ड हिंदी में क्या कहते हैं?

इनकरेक्ट पासवर्ड को हिंदी में ग़लत पासवर्ड कहते है

भूला हुआ पासवर्ड कैसे जाने?

अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तब Forgot password ऑप्शन का उपयोग कर अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है .

अंतिम शब्द

पासवर्ड एक अंग्रेजी शब्द है लेकिन काफी सारे लोगों के मन में बार बार यह सवाल आता है की आखिर Password को हिंदी में क्या कहते है इसलिए हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताने की कोशिश की है की पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं और Password Meaning In Hindi क्या होता है .

दोस्तों उम्मीद है आपको पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं (Password Meaning In Hindi) यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं .

- Advertisement -

Related Articles

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories