East West North South in Hindi | ईस्ट वेस्ट नार्थ साउथ दिशाओं की जानकारी हिंदी में

East West North South in Hindi: दिशाओं के बारे में कई लोग हमेशा भ्रमित (confused) रहते है की किस दिशा को क्या बोलते है और कौनसी दिशा किस तरफ है आदि जैसे अनेकों सवाल लोगों के मन में होते है, अगर आप भी दिशाओं के बारे में आधी जानना चाहते है या फिर दिशाओं को लेकर Confused है तो आपका “East West North South in Hindi” इस लेख में स्वागत है जिसमे हम जानेंगे ईस्ट वेस्ट नार्थ साउथ दिशाओं की जानकारी हिंदी में इसलिए इसे ध्यान से जरूर पढ़े.

- Advertisement -

East West North South in Hindi – ईस्ट वेस्ट नार्थ साउथ दिशाओं की जानकारी हिंदी में

East West North और South यह 4 मुख्य दिशाएँ होती है जिनको हिंदी में उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम कहा जाता हैं. उत्तर के अपेक्षा में, पूर्व, दक्षिण और पश्चिम दिशाएँ दक्षिणावर्त दिशा में 90 डिग्री के अंतराल पर हैं.

4 मुख्य दिशाओं में भी दूसरी अन्य 4 उप दिशाएं होती है जिन्हे क्रमिक दिशाएँ या फिर इंटरकार्डिनल दिशाएँ भी कहा जाता है.

- Advertisement -

क्रमिक दिशाएँ (जिसे इंटरकार्डिनल दिशाएँ भी कहा जाता है) कुछ इस प्रकार है –

  • उत्तर-पूर्व (NE)
  • दक्षिण-पूर्व (SE)
  • दक्षिण-पश्चिम (SW)
  • उत्तर-पश्चिम (NW)

इंटरकार्डिनल और कार्डिनल दिशा के प्रत्येक सेट की मध्यवर्ती दिशा को द्वितीयक इंटरकार्डिनल दिशा कहा जाता है.

compass rose hindi explain

क्रमिक दिशाओं (इंटरकार्डिनल) के बिच में भी 8 अन्य दिशाएं होती है जो इंटरकार्डिनल और कार्डिनल दिशा से बनती है और इन दिशाओं को द्वितीयक इंटरकार्डिनल दिशा कहा जाता है.

द्वितीयक इंटरकार्डिनल दिशाएं –

  1. पश्चिम-उत्तर पश्चिम (WNW)
  2. उत्तर-उत्तर पश्चिम (NNW)
  3. उत्तर-पूर्वोत्तर (NNE)
  4. पूर्व-उत्तर पूर्व (ENE)
  5. पूर्व-दक्षिण पूर्व (ESE)
  6. दक्षिण-दक्षिण पूर्व (SSE)
  7. दक्षिण-दक्षिण पश्चिम (SSW)
  8. पश्चिम-दक्षिण पश्चिम (WSW)
East West North South Hindi

सभी दिशाओं का नाम हिंदी और अंग्रेजी में – East West North South in Hindi

क्र.दिशा का हिंदी नामदिशा का अंग्रेजी नामअंग्रेजी में उच्चारण
01उत्तरNorthनार्थ
02दक्षिणSouthसाउथ
03पूर्वEastईस्ट
04पश्चिमWestवेस्ट
05उत्तर पूर्वNorth Westनार्थ ईस्ट
06दक्षिण पूर्वSouth Westसाउथ ईस्ट
07उत्तर पश्चिमNorth Westनार्थ वेस्ट
08दक्षिण पश्चिमSouth Westसाउथ वेस्ट
09उत्तरीNorthernनार्थर्न
10दक्षिणीSouthernसाउथर्न
11पूर्वीEasternईस्टर्न
12पश्चिमीWesternवेस्टर्न
13दक्षिणवासीSouthernrसाउथर्न
14सुदूर दक्षिणीSouthern Mostसाउथर्न मोस्ट
15ऊपरUpअप
16नीचेDownडाउन
17बाएँLeftलेफ्ट
18दाएंRightराईट

सभी दिशाओं के नाम हिंदी में

हिंदी में मुख्य रूप से 10 दिशाएँ होती है –

- Advertisement -
  1. पूर्व
  2. पश्चिम
  3. उत्तर
  4. दक्षिण
  5. ईशान
  6. नैऋत्य
  7. वायव्य
  8. आग्नेय
  9. आकाश
  10. पाताल हैं

हिन्दू परम्परा के अनुसार दिशा

हिन्दू धर्म के अनुसार मुख्य दिशायें चार होती हैं – पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण. इनके अलावा इन चरों दिशाओं में ४५ डिग्री कोण पर स्थित चार दिशाएँ होती है जैसे ऊर्ध्व (ऊपर) और अधो (नीचे) मिलाकर कुल दस दिशाएं हैं –

क्र.अंग्रेजीसंस्कृत
1.Eastपूर्व, प्राची, प्राक्
2.Westपश्चिम, प्रतीचि, अपरा
3.Northउत्तर, उदीचि
4.Southदक्षिण, अवाचि
5.North-Eastईशान्य
6.South-Eastआग्नेय
7.North-Westवायव्य
8.South-Westनैर्ऋत्य
9.Zenithऊर्ध्व
10.Nadirअधः

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें?

दिशाओं का ज्ञान होना बहुत जरुरी होता है, इसलिए अगर आप नहीं जानते की East West North South दिशाए कहा है? तो आपको इसके बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए, चलिए जानते है पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें?

पूर्व (East) : जिस दिशा में सूर्य उगता है है यानि जिस दिशा में सूर्य उदय होता है, वह पूर्व दिशा होती है और पूर्व को इंग्लिश में East कहते हैं.

पश्चिम (West) : जिस दिशा में सूर्य डूबता है यानि की जिस दिशा में सूर्य अस्त होता है, वह पश्चिम दिशा होती है और पश्चिम को इंग्लिश में West कहते हैं.

उत्तर (North) : अगर सूर्य की तरफ मुँह करके खड़े हो जाये तो हमारे बाएं हाथ की तरफ जो दिशा होगी वो उत्तर दिशा होगी, उत्तर को इंग्लिश में North कहते हैं.

दक्षिण (South) : अगर पूर्व की तरफ मुँह करके खड़े हो जाये तो दाएं हाथ की तरफ जो दिशा होगी वह दक्षिण दिशा होगी, दक्षिण को इंग्लिश में South कहते हैं.

East West North South in Hindi FAQ’s

हिंदी में दिशाए कितनी होती है?

मुख्य रूप से 10 दिशाएँ होती है – पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, ईशान, नैऋत्य, वायव्य, आग्नेय, आकाश, पाताल हैं.

ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ कैसे पता करे?

सबसे पहले यह देखे की सूर्य कहा है फिर सूर्योदय की ओर मुंह करिए, सूर्योदय की तरफ मुँह करने पर आपके सामने की दिशा East यानि पूर्व होगी. अब नॉर्थ दिशा आपके बाएँ हाथ की ओर होगी और साउथ आपके दायें ओर होगी.

East West North South in Hindi में क्या कहते है?

पूर्व, पश्चिम, उत्तर दक्षिण

साउथ को हिंदी में क्या कहते है?

साउथ को हिंदी में दक्षिण कहा जाता है.

नार्थ को हिंदी में क्या कहते है?

नार्थ को हिंदी में उतर दिशा कहते है.

ईस्ट को हिंदी में क्या कहते है?

ईस्ट को हिंदी में पूर्व कहते है.

वेस्ट को हिंदी में क्या कहते है?

वेस्ट को हिंदी में पश्चिम कहते है.

सोने की सही दिशा कौनसी है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण और पूर्व में सर रख कर सोना चाहिए.

Conclusion : East West North South in Hindi

इस आर्टिकल में हमे East West North South in Hindi की जानकारी हिंदी में देखी. इस आर्टिकल में हमे सभी दिशा और दिशाओं के बारे में जाना है लेकिन फिर भी अगर आपके मन में ईस्ट वेस्ट नार्थ साउथ दिशाओं के बारे में कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट करके जरूर पूछे.

अंतिम शब्द

- Advertisement -

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories