HomeNEWSऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में 27,499 रुपये...

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में 27,499 रुपये में उपलब्ध

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 रुपये 27,499 में उपलब्ध है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ 10% तत्काल छूट।

Advertisement
Apple Watch Series 7

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल शुरू हो चुकी है, और इस सेल में फ्लिपकार्ट एप्पल की वाच सीरीज़ 7 पर भारी छूट दे रहा है। Apple Watch Series 7 जो की GPS फंक्शनलिटी के साथ आती है उसका 41mm वैरिएंट वाला वर्तमान में 29,999 रुपये में बिक रहा है। लेकिन 10% तत्काल छूट के साथ, केवल 27,499 रुपये में आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर आप इसे फ्लिपकार्ट के The Big Billion Days sale में खरीद सकते है। 10% छूट के साथ आप 29,999 रुपये की एप्पल वाच सीरीज 7 के 41 मिमी संस्करण पर 750 रुपये सेव कर पाएंगे। आपको बता दें 45mm वेरिएंट फिलहाल 36,999 रुपये में बिक रहा है लेकिन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में इसपर आप आकर्षक डिस्काउंट पा सकते है।

Advertisement

Apple वॉच सीरीज़ ७ की अगर बात करे तो ऑलवेज ऑन-रेटिना डिस्प्ले, IP6X डस्ट रेजिस्टेंस, ECG फंक्शनलिटी, अनियमित हार्ट रिदम नोटिफिकेशन और कई सारे शानदार फीचर्स के साथ इस वाच को पिछले साल लांच किया गया था और उस वक़्त इसकी कीमत 41,990 रुपये थी। इस वाच में आप हेल्थ ट्रैक भी कर सकते है और रक्त के ऑक्सीजन स्तर को भी माप सकते है इसलिए यदि आप एक फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग वाच खरीदने का प्लान बना रहे है तो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में आप ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 की तरफ देख सकते है।

यदि एप्पल वॉच 7 की तुलना ऐप्पल वॉच 6 से करें तो वॉच 7 का डिस्प्ले 20% बड़ा और 70% उज्जवल है। और अगर आप वाच 7 की तुलना वाच 8 से कर रहे है तो आपको बता दूँ इन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है बस वाच 8 में हमे स्किन टेम्परेचर सेंसर और क्रैश डिटेक्शन जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलते है बाकि वाच 8 के लगबघ सभी फीचर्स वाच 7 में मौजूद है।

दोनों घड़ियों की अगर बैटरी परफॉरमेंस पर यदि नजर डाली जाएँ तो 18 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गयी है। स्लीप-ट्रैकिंग और फिटनेस-ट्रैकिंग का फीचर भी दोनों घड़ियों में है। यदि आप एक स्मार्ट फिटनेस-ट्रैकिंग वाच खरीदने की सोच रहे है तो में आपसे यही कहूंगा की इस फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेगा, स्टॉक ख़त्म होने से पहले इसे खरीद लें।

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Rahul Patil
Rahul Patilhttps://techyatri.com
HEY! I'm Rahul Patil (Founder Techyatri.com), Tech Enthusiast, Digital Tools Expert and a Passionate Content Creator. I love sharing valuable insights about cyber security and AI with my audience, I purchase and test various software and digital tools, and I enjoy providing honest reviews.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE

Apple Watch Series 7 Available Only For Rs 27,499 in Flipkart BBD Sale
Apple Watch Series 7 Available Only For Rs 27,499 in Flipkart BBD Sale