बोले सो कुंडी खोले | Bole So Kundi Khole Story In Hindi

Bole So Kundi Khole Story In Hindi- एक दो मंजिले मकान में कई किराएदार थे। मुख्य दरवाजा रात के लगभग ग्यारह बजे तक खुला रहता या इस समय तक कुछ लोग जागते रहते और कुछ लोग सो जाते थे। सर्दियों का समय था। जोर की सर्दी पड़ रही थी। रात के करीब डेढ़ बजे थे। हरभजन दरवाजे पर आवाज लगाने लगा। कुछ देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो कुंडी खटखटाने लगा। दो परिवार नीचे रहते थे और तीन परिवार ऊपर पांचों परिवार के लोग जाग गए थे, लेकिन कोई दरवाजा खोलने को तैयार नहीं था।

- Advertisement -
Bole So Kundi Khole Story In Hindi

कृष्णकांत नीचे रहता था। उससे अधिक देर तक खट-खट की आवाज सुनी नहीं गई। उसने लेटे-लेटे ही आवाज दी, “कौन है हरभजन ने आवाज दी, “में हूं। दरवाजा खोल” हरभजन का परिवार पहली मंजिल पर था। उसक सड़का और लड़के की बहु, दोनों जाग रहे थे। लड़के को बुरा लग रहा था कि मेरा बाप खड़ा खड़ा चिल्ला रहा है।

वह किवाड़ खोलने के लिए जैसे ही उठा, उसकी औरत ने रोक लिया और कहा, कहां जा रहे हो। कोई-न-कोई खोल ही देगा।” फिर वे दोनों बातें करने लगे। पहली मंजिल पर दूसरा परिवार कायस्थ परिवार । उसका भी पूरा परिवार जाग गया था। उसकी पत्नी ने कहा, “दरवाजा खोल आओ कैसे जोर-जोर से कोई कुंडी बजा रहा है।

- Advertisement -

मुन्ना जाग गया, तो उसे “उसके परिवार वाले खोलेंगे में क्यों खोलू” इतना कहकर कायस्थ लेट गया। इसी मंजिल पर तीसरे कमरे में चार लड़के रहते थे। वे भी जाग रहे थे। उनमें से एक बोला, “साले को ऊपर से पानी डालकर भिगोता हूं। “दूसरा बोला, “यार चुप-चाप सो जा क्यों लड़ाई करवाना चाहता है? साले को चिल्लाने दो।

“तीसरा बोला, “कृष्णकांत ने आवाज लगाई थी। साला वही खोलेगा ।” अब वह कृष्णकांत का नाम ले-लेकर आवाजें लगाने लगा था। कृष्णकांत के बगल के कमरे में एक लाला रहता था। वह थका-हारा आया था और ऐसे सो रहा था, जैसे वह घोड़े बेचकर सो रहा हो।

जब देर तक वह कृष्णकांत का नाम लेकर आवाजें लगाता रहा, तो आस-पड़ोस के लोग भी जाग गए। पड़ोसियों ने भी कृष्णकांत का नाम लेकर आवाजें लगाना शुरू कर दिया। अब तो उसे उठना ही पड़ा। अब कृष्णकांत सोचता रहा कि मैंने बेकार में आवाज लगा दी। उसके परिवार के लोगों में से कोई नहीं बोला। इस मकान में से कोई भी तो नहीं बोला।

मुझे बोलने की क्या जरूरत थी? जब बाहर लोग मेरा नाम लेकर पुकार रहे हैं। मुझे ही उठना पड़ा। अब में कभी आवाज नहीं दूंगा। यह सोचते हुए कृष्णकांत ने कुंडी खोली। हरभजन अंदर आया और ऊपर चला गया। कृष्णकांत कुंडी लगाकर बड़बड़ाता हुआ आया और बिस्तर पर लेटते हुए बोला, अच्छा जमाना आ गया-‘बोले सो कुंडी खोले’ ।

अन्य हिंदी कहानियाँ एवम प्रेरणादायक हिंदी प्रसंग के लिए चेक करे हमारा मास्टर पेजHindi Kahani

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories