DevOps क्या है और क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?

DevOps क्या है ? या DevOps का उपयोग कहा पर किया जाता है ? यह प्रश्न आपके मन में हमेशा आते होंगे तो आज हम इन्ही प्रश्नो के उत्तर देखने वाले है . जिसमे DevOps क्या है ?, DevOps कहा पर इस्तेमाल किया जाता है ? या DevOps क्यों इस्तेमाल किया जाता है ? यह सब देखने वाले है.

- Advertisement -

दोस्तों आपको तो पता ही है की , सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री विश्व की सबसे बड़ी इंडस्ट्री बन गयी है .और सबसे ज्यादा क्वालिटी,सिक्योरिटी और स्पीड सॉफ्टवेयर डेवलोपमेंट में ही आवश्यक है . इसीलिए DevOps का अविष्कार किया गया .DevOps की मांग तेजी से बढ़ने के कारन से devops engineers की मांग भी बढ़ रही है. काफी सारे devops engineers है जो devops tools सीखकर अच्छी नौकरी प्राप्त कर रहे है. devops engineers की सैलरी भी अच्छी-खासी होती है .

DevOps क्या है – What is DevOps Technology in Hindi

DevOps एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की प्रणाली है. जिससे सॉफ्टवेयर डेवलपर और information टेक्नोलॉजी(IT) प्रोफेशनल के बिच संचार, सहयोग और एकीकरण होता है. DevOps का उपयोग खास कर के उत्पाद या सेवाओं का तेजी से मूल्यांकन करने हेतु होता है. जिससे सेवा और उत्पाद की निर्मिति में आने वाली जोखिम कम कम होती है. इसके साथ ही कम खर्चा भी आता है और सेवा या उत्पाद की गुणवत्ता भी बढ़ जाती है.

- Advertisement -

DevOps में प्रोडक्ट डिलीवरी, क्वालिटी टेस्टिंग, फीचर डेवलोपमेंट और मेंटेनन्स पर ध्यान दिया जाता है जिससे विश्वसनीयता, सिक्योरिटी, फ़ास्ट डेवलोपमेंट और डेवलोपमेंट लाइफ साईकल में सुधार आता है. DevOps agile और दूसरे सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट प्रोसेस और कार्यप्रणाली का उपयोग करता है.

DevOps Technology kya hai

अगर DevOps का मीनिंग क्या होता है? यह प्रश्न आपको आया होगा तो, इसका मीनिंग होता है development और operations जिसमे development का Dev और operations का Ops लिया गया है .

DevOps क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?

DevOps की जरुरत क्यों पड़ी इसका मुख्या कारन है , डेवलपर्स & टेस्टर्स और ऑपरेशन टीम /बिज़नेस सर्विसेस के बिच का गैप. इन दोनों के बिच गैप के मुख्या कारन है –

  • डेवलोपमेंट सिस्टम और प्रोडक्शन सिस्टम दोनों ही अलग है .
  • कोड में बदलाव होने से प्रभाव .

इसी गैप को दुरुस्त करने हेतु DevOps की निर्मिती की गयी है. जिससे डेवलोपमेंट सिस्टम और प्रोडक्शन सिस्टम के बिच का गैप कम किया गया .जिसमे मुख्य रूप से निचे दिए गए बदलाव आये –

  • डेवलपर टीम Ops के साथ कम करने से कोड में होने वाले बदलाव के परिणाम को समज सकी .
  • DevOps के कारन अब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम Production Equivalent System के साथ और भी अच्छे काम कर सकती है.
  • DevOps के कारन डेवलोपमेंट प्रोसेस में ऑटोमेशन का उपयोग किया जाने लगा.
  • DevOps के कारन कम्युनिकेशन और सहयोग में वृद्धि आयी .

DevOps का इतिहास

सन २००९ में DevOps का पहला सम्मलेन आयोजित किया गया जो बेल्जियम के घेंट में था. इस सम्मलेन के संस्थापक थे पैट्रिक डेबिस ने की थी. यह अब धीरे-धीरे अन्य देशो में फैलते -फैलते पुरे विश्व में फ़ैल चूका है . और इसे भविष्य में इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी के नजरिये से भी देखा जा रहा है . जिसमे नए-नए बदलाव भी किये जा रहे है .जिससे DevOps आने वाले समय में और भी बेहतर हो .

- Advertisement -

DevOps toolchains

DevOps को एक क्रॉस फंक्शनल मोड माना जाता है .जसिमे विभिन्न प्रकार की मेथोडोलॉजी और टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है ,जिन्हे toolchains कहा जाता है.इन्ही toolchains को निचे दी गयी विभिन्न श्रेणियों में बांटा जाता है .

Coding– कोड को डेवलोप और टेस्ट, सोर्स कोड मैनेजमेंट टूल , कोड मर्जिंग.

Building– बिल्ड स्टेटस, कंटीन्यूअस इंटीग्रेशन टूल्स.

Testing– इसमें continues टेस्टिंग टूल का इस्तेमल किया जाता है जो बिज़नेस रिस्क पर quickly और वक्त पर फीडबैक देते है .

Packaging– अर्टिफैक्ट रिपॉजिटरी, एप्लीकेशन प्रे-डिप्लॉयमेंट स्टेजिंग.

Releasing– रिलीज़ अप्प्रोवल्स, चेंज मैनेजमेंट, रिलीज़ ऑटोमेशन.

Configuration– infrastructure as code.

Monitoring– ऍप्लिकेशन्स परफॉरमेंस मॉनिटरिंग और अंतिम उपभोक्ता की प्रतिक्रिया .

तो दोस्तों यह थी DevOps toolchains जिन्हे हमने विस्तार से देखा . इसमें अलग-अलग टूल्स को विभिन्न श्रेणी में रखा गया है .जो की मिलकर DevOps toolchains को बनाते है .

DevOps Automation

DevOps में अधिक से अधिक ऑटोमेशन का उपगोय किया जाता है. ऑटोमेशन करने के लिए containerization और virtual machine के माध्यम से रपैकजिंग प्लेटफॉर्म्स, ऍप्लिकेशन्स में reusable बिल्डिंग ब्लॉक्स किया जाता है. आईटी क्षेत्रो में DevOps की कार्यप्रणाली अनेक टूल्स पर निर्भर है. जो सिस्टम डेवलोपमेंट लाइफ सायकल के लिए अत्यावश्यक है.

  • Infrastructure as code
  • CI/CD
  • Test Automation
  • Containerization
  • Orchestration
  • Software Development
  • Software measurement

DevOps के लक्ष्य क्या है ?

हर नयी आने वाली टेक्नोलॉजी के पीछे कोई न कोई लक्ष जरूर होता है . तो वैसेही DevOps technology भी कुछ लक्ष पुरे करने हेतु ही बनायीं गयी है. निचे दी गयी सूचि में DevOps technology के प्रमुख लक्ष दिए गए है .

  • डेवलोपमेंट की प्रोसेस में गति प्राप्त हो.
  • गतिशील मार्केट के साथ चलना.
  • कोड में होने वाले बदलाव को समझना.
  • फेलियर के रेट को काम करना.
  • ऑटोमेटेड टेस्टिंग.
  • सॉफ्टवेयर का वर्शन कंट्रोल.

DevOps Tools कोनसे है ?- DevOps Tools List

DevOps एक प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी के रूप में सामने आ रही है. इसके कारन मार्केट में अनेक DevOps tolls भी आ रहे है .लेकिन आप निचे दिए गए टूल्स में से कोई उपयोग में ला सकते हो .मैंने जो टूल्स निचे दिए है वह २०२० में टॉप १० DevOps टूल्स है.

  • Slack
  • Jenkins
  • Phantom
  • Docker
  • Nagios
  • Ansible
  • Vagrant
  • BitBucket
  • GitHub
  • Sentry

DevOps Jobs

अगर जॉब की बात की जाये तो , DevOps एक प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी होने के कारण इसमें भविष्य में जॉब की संभावनाएं काफी ज्यादा है . आज भी अनेक लोग DevOps इंजीनियर के जॉब कर रहे है. इसके लिए आपके पास DevOps स्किल होना आवश्यक है. जिसमे आपको DevOps के टूल्स की जानकारी होनी चाहिए. अगर आप भविष्य में DevOps इंजीनियर बनाना चाहते हो तो आज सही DevOps के बारे में सीखना आरम्भ करे और DevOps टूल्स को भी सिखने की कोशिश करे .

तो दोस्तों यह थी कुछ जानकारी DevOps के बारे में जिसमे हमे देखा की ,DevOps क्या है ? – क्यों इस्तेमाल किया जाता है ? ,DevOps का इतिहास, DevOps तुलचैनस क्या है? DevOps ऑटोमेशन क्या है ?,DevOps के लक्ष्य क्या है ?, DevOps Tools कोनसे है ? और DevOps जॉब्स मिलने के लिए क्या करना जरुरी है इत्यादि .उम्मीद है आप लोगों को पोस्ट पसंद आयी होगी .अगर मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछना. अगर जानकारी फायदे की लगी हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना.
धन्यवाद !

अन्य पढ़े –

- Advertisement -

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories