HomeNEWSफ्लिपकार्ट पर कीमतों में भारी गिरावट! सैमसंग गैलेक्सी S22 5G पर 33...

फ्लिपकार्ट पर कीमतों में भारी गिरावट! सैमसंग गैलेक्सी S22 5G पर 33 हजार रुपये की छूट

इ-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी S22 5G पर भरी छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट पर आपको 33 हजार रुपये की छूट मिल रही है.

flipkart offer on samsung galaxy s22 get rs 33000 off

flipkart offer on samsung galaxy s22 get rs 33000 off– क्या आप अपने मोबाइल फ़ोन को अपग्रेट करने या फिर अपने घर में एक नाय उपकरण लाने के बारे में सोच रहे है? तो अब बिना बड़ी रकम को खर्च किये हुए आप अपने घर में नया स्मार्टफोन ला सकते है. क्या आप भी यह खबर देख कर चौक गए है? या फिर आपके मन में यह सवाल आ रहा है की यह खबर सच है या फिर झूट है, तो आपको बता दे की यह खबर बिलकुल सच है. (Modafinil) ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट फैन-फेवरेट एंड्रॉइड फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 22 पर भारी छूट दे रही है, जिसकी चर्चा लगभग सभी जगहों पर हो रही है.

Advertisement

Flipkart offer on samsung galaxy s22 get rs 33000 off

Samsung कंपनी ने हालही में अपनी S23 सीरीज़ लॉन्च की है, जिसे की लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया, 50MP से शुरू होने वाले ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ आती है. लेकिन S23 सीरीज़ लॉन्च के बाद कुछ दिनों में इसके पूर्ववर्ती की कीमत में भारी गिरावट आई है.

फ्लिपकार्ट Samsung galaxy s22 पर दे रहा है 38% छूट

आपको बता दे की दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन के लिए प्री-बुकिंग करना शुरू कर दिया गया है. तो अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आप फ्लिपकार्ट और अन्य इ-कॉमर्स websites से इस मोबाइल फ़ोन को खरीद सकते है. फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज पर 38% तक की छूट दे रही है.

कीमत घटकर मात्र 52,989 रुपये रह गई है

अगर आप बाजार में आने वाले सभी लेटेस्ट स्मार्ट phones की खबर रखते है तो आपको यह जरूर पता होगा की सैमसंग गैलेक्सी S22 5G की बाजार में मूल कीमत 85,999 रुपये है, फ्लिपकार्ट पर इसपर 38% की भरी छूट चल रही है यानि की 85,999 का मोबाइल अब आपको 52,989 रुपये मिलने वाला है. यह उन लोगो के लिए एक काफी अच्छा सौदा हो सकता है जो अपने स्मार्टफोन को अपग्रेट करने का सोच रहे है.

अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट

फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर डिस्काउंट डील दे रहा है जो की सभी लोगो के एक काफी अच्छी खुशखबरी है. ई-कॉमर्स दिग्गज 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है जो की मानो सोने पर सुहागा है.

सैमसंग गैलेक्सी S22 पांच रंगो में उपलब्ध है

सैमसंग गैलेक्सी S22 पर फ्लिपकार्ट ने 38% की छूट दे कर एक बहुत बड़ी खुशखबरी लोगो को दी है, लेकिन उसी के साथ एक खुशखबरी यह है की सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन 5 अलग-अलग रंगो में मौजूद है जिसमे फैंटम, व्हाइट, ग्रीन, फैंटम ब्लैक, पिंक गोल्ड सहित बोरा पर्पल रंग शामिल है. अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन के Cameras की तो 50PM वाइड-एंगल कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP टेलीफोटो कैमरा पीछे और 10MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

तो अगर आप भी भरी छूट का लाभ उठा कर सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आप Flipkart पर जा कर इसकी बुकिंग कर सकते है, जहा पर आपको 38% की भारी छूट मिलने वाली है.

Join to get news on whatsapp Join Now
Join to get news on telegram Join Now
Raj d Patil
Raj d Patilhttps://techyatri.com/
Raj , टेक यात्री के सह-संस्थापक और Senior Editor हैं. इन्हे तकनिकी और गेमिंग के बारे में लिखना अच्छा लगता है. राज, टेक्नोलॉजी को आसान शब्दों में लोगों तक पहुँचाने में विश्वास रखते है इसलिए वो अपना अधिकतम समय हाई क्वालिटी टेक्नोलॉजी लेख लिखने में बिताते है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

YOU MIGHT LIKE