Google people Card क्या है – गूगल सर्च में अपना नाम लाए !

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Google people कार्ड क्या है. क्या आप भी चाहते है की गूगल में आपका नाम सर्च करे और सर्च करते ही आपके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आ जाये. तो आप ऐसा कर सकते है. दोस्तों गूगल ने एक ऐसी सर्विस ऐड की है जिसकी मदत से आप अपना नाम गूगल सर्च में ला सकते है !

- Advertisement -

और उस सर्विस का नाम है गूगल पीपल कार्ड. आप अपना खुद का गूगल कार्ड घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से बना सकते है. गूगल कार्ड बनाने के बाद यदि आप अपना नाम गूगल पर सर्च करते है तो आपका फोटो गूगल सर्च में दखाई देगा. यानि की गूगल आपके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे देगा. आज हम आपको बताएँगे की Google people कार्ड क्या है , Google people कार्ड कैसे बनाये , कौन इसे बना सकता है. तो चलिए शुरू करते है !

Google people कार्ड क्या है (what is google people card in hindi)

Google people कार्ड क्या है – गूगल ने एक नयी सुविधा लॉन्च की है. जिसका नाम है गूगल पीपल कार्ड. इस पीपल कार्ड की मदत से लोग अपने आप को गूगल पर सर्च करते सकते है. यदि आपने अपना खुद का गूगल कार्ड बनाया है और आप अपना नाम गूगल पर सर्च करते है तो आपके बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी सर्च रिजल्ट में आ जाएगी !

- Advertisement -

यह मुख्य रूप से व्यवसाइयों और फ्रीलांसरों के लिए बने वर्चुअल कार्ड है. लेकिन कोई अन्य व्यक्ति भी अपनी वर्तमान जानकारी देने के लिए भी इसका उपयोग कर सकता है. इस कार्ड का उपयोग लोगो को एक स्थान पर संग्रहीत कर उनकी सभी महत्वपूर्ण सटीक जानकारी के लिए वन-स्टॉप-डेस्टिनेशन देना है !

Google के अनुसार, यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को खोज पर एक वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड बनाने, उनकी वेबसाइट या सामाजिक प्रोफाइल को हाइलाइट करने और अपने स्वयं के बारे में जानकारी जोड़ने की अनुमति देती है पीपल कार्ड्स का उद्देश्य व्यक्तियों, उद्यमियों, भावी कर्मचारियों, स्व-नियोजित लोगों, फ्रीलांसरों की मदद करना है !

Google people कार्ड बनाने के लिए आवश्यक चीजे

  • आपके पास एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है .
  • आपके पास एक ईमेल आयडी होना आवश्यक है .
  • आपके पास गूगल अकाउंट होना आवश्यक है .
  • अगर आपका गूगल अकाउंट नहीं है तो आपको गूगल अकाउंट बनाना पड़ेगा. और अगर आपका गूगल अकाउंट है तो उसे आपको लॉगइन करना पड़ेगा .
  • इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपना मोबाइल नंबर देना आवश्यक है .

Google people कार्ड कैसे बनाये (how to make google people card in hindi)

हमने अभी तक जाना है की Google people कार्ड क्या है अब बात करते है Google people कार्ड कैसे बनाये के बारे में . दोस्तों गूगल पीपल कार्ड बनाना बहुत आसान है निचे दी गयी कुछ स्टेप्स अगर आप सही से फॉलो करते है तो आप आसानी से अपना Google people कार्ड बना सकते है जिससे आपका भी नाम गूगल सर्च में ऐड होगा .

STEP 1 – आपको सबसे पहले अपने फोन के अंदर गूगल को ओपन करना है और वह पर लिखना है Add me to sarch यह लिखने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है .

STEP 2 – सर्च करने के बाद आपके सामने गूगल की तरफ से एक रिजल्ट आएगा जिसपर लिखा होगा Add yourself to google Sarch. और आपको निचे एक ऑप्शन दिया जायेगा get started का आपको उसपर क्लिक करना है .

- Advertisement -

STEP 3 – क्लिक करने के बाद अगर आपने गूगल अकाउंट लॉगइन नहीं किया है तो लॉगइन का ऑप्शन आएगा और अगर आपने गूगल अकाउंट लॉगइन किया है तो आपको सीधा नेक्स्ट पेज पर भेज दिया जायेगा .

STEP 4 – उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा. जिसपर आपका नाम पहलेसे ही होगा. जिस नाम से आपने ईमेल बनाया था वही नाम आपका गूगल कार्ड पर होगा. उसके निचे आपको अपना लोकेशन डालना है. बाद में आपको आपके बारे में जानकारी आपको लिखनी है. आप चाहे तो अपने सोशल मिडिया अकाउंट का लिंक भी दे सकते है .

STEP 5 – यह सब इन्फॉर्मेशन भरने के बाद आपको निचे एक प्रिव्हीव का बटन दिखाई देगा. आपको उसपर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका गूगल पीपल कार्ड शो होगा यानि वह किस प्रकार दिखेगा .

STEP 6 – उसके निचे आपको सेव का बटन दिखेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करोगे आपका गूगल पीपल कार्ड सेव हो जायेगा. अब आपके सर्च करने पर आपकी सारि इन्फॉर्मेशन गूगल सर्च में आ जाएगी .

टिप – आप एक गूगल अकाउंट से एक ही गूगल पीपल कार्ड बना सकते है. सुरक्षा को देखते हुए Google People Card को One Card on One Account के आधार पर बनाया गया है।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप अपना गूगल कार्ड बना सकते है. लेकिन बहुत से लोगो की समस्या यह होती है की उनका गूगल अकाउंट नहीं होता. अगर आपका भी गूगल अकाउंट नहीं या फिर आपको गूगल अकाउंट बनाना नहीं आता. तो इसके लिए निचे गूगल अकाउंट बनाने प्रक्रिया विस्तार से समझाई गयी है. उसकी मदत से आप अपना गूगल अकाउंट बना सकते है !

Google account कैसे बनाये ?

दोस्तों गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है. जिसपर आपका OTP आएगा गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है. और वहा पर सर्च करना है क्रिएट जीमेल अकाउंट सर्च करने के बाद आपको निचे ऑप्शन मिलेगा क्रिएट यूवर गूगल अकाउंट का आपको उसपर क्लिक करना है !

क्लिक करने के बाद आपको सामने फॉर्म की तरह एक पेज ओपन हो जायेगा. आपको सबसे पहले अपना नाम डालना है उसके बाद आपको अपना लास्ट नेम डालना है. और याद रखे आपको अपना ओरिजनल नाम ही डालना है क्योकि इसी नाम से आपका गूगल कार्ड भी बनेगा. उसके निचे आपको अपना यूजर नेम डालना है. यूजर नेम भी आपको अपना नेम और सर नेम ही डालना है !

उसके निचे आपको अपना पॉसवर्ड डालना है. पासवर्ड ऐसा डाले जो आपको याद रहे. बाद में आपको निचे पॉसवर्ड को कन्फर्म कर लेना है. पासवर्ड कन्फर्म करने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है. नेक्स्ट करने के बाद आपको फोन नंबर का ऑप्शन मिलेगा. आपको अपना फोन नंबर डालना है और नेक्स्ट कर देना है !

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको वह OTP डाल कर वेरिफाई के बटन पर क्लिक कर देना है. क्लिक करने के बाद आपको गूगल की तरफ से वेलकम किया जायेगा. और उसके निचे आपको अपनी जन्म तिथि डालनी है. और अपना जेंडर सिलेक्ट कर लेना है और नेक्स्ट कर देना है !

जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करोगे आपका गूगल अकाउंट बन जायेगा. उसके बाद आप उस गूगल अकाउंट का उपयोग करके अपना गूगल पीपल कार्ड बना सकते है !

Google people कार्ड के फायदे

  • यह एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड की तरह है जो की डिजटियल तरीके से गूगल पर ऑनलाइन एविलेबल होगा .
  • अगर आप कोई बिजनेस करते है तो आपको लोग गूगल पर सर्च करके आपके और आपके बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन तरीके से ले सकते है .
  • आपको आपके नाम के साथ ही अपनी वेबसाइट ऐड करने का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे अगर कोई आपका नाम सर्च करता है तो उसे आपकी वेबसाइट भी दिखेगी जिससे आपको आपका बिजनेस बढ़ने में फायदा मिलेगा .
  • आप अपने सोशल मिडिया एकाउंट्स का लिंक भी अपने इस गूगल पीपल कार्ड में दे सकते हो जिससे लोग गूगल पर आपका नाम सर्च करके आपके सोशल मिडिया के साथ जुड़ सकते है .

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था Google people कार्ड क्या है और गूगल सर्च में अपना नाम कैसे लाए . आशा करते है आपको गूगल पीपल कार्ड के बारे सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी. और इसकी मदत से आप अपना गूगल सर्च में ला सकोगे. उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !

और साथ ही वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दे. ताकि आने वाले समय में आप कोई भी आर्टिकल मिस ना करे. क्योकि हम ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल आपके लिए रोजाना लाते रहते है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद !

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories