HomeINTERNETफोटो कन्वर्ट करें Editable टेक्स्ट में - How to Convert Image to...

फोटो कन्वर्ट करें Editable टेक्स्ट में – How to Convert Image to Text

किसी इमेज / फोटो में लिखे हुए टेक्स्ट को क्या टेक्स्ट फॉर्मेट डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट किया जा सकता है ? अगर किया जा सकता है तो कैसे ? How to convert image to text ? ऐसे कई सारे सवाल लोगों के मन में उठते है .

दोस्तों कई बार हमे स्कूल , कॉलेज या ऑफिस के काम करते समय यह समस्या जरूर आती है जिसमे हमे किसी इमेज में texts देखकर लिखना पड़ता है और इसमें हमारा बहुत सारा कीमती टाइम बर्बाद हो जाता है .

अगर आप कोई डाटा एंट्री का काम करते है तब भी आपको यह समस्या जरूर आती है , लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ मेथड्स के बारे में बात करेंगे जिनसे आपका काम बहुत आसान हो जायेगा .

इस लेख में हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले जिनसे आप सिर्फ १ मिनट के अंदर किसी भी text image को editable text फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हो .

तो दोस्तों शुरू करते है हमारा आज का टॉपिक – How to convert image to text

Image को Editable Text में कैसे कन्वर्ट करें ?

दोस्तों किसी भी इमेज को जिसमे Text लिखा हो उस इमेज को Editable Text format में कन्वर्ट करना आज के समय में बहुत ही आसान काम है .

इंटरनेट पर आपको कई सारी ऐसी online OCR (Optical character recognition) websites , Apps और softwares मिल जायेंगे जो चुटकियों में किसी भी इमेज को Editable Text format में कन्वर्ट कर सकते है , online के अलावा ऑफलाइन Apps और softwares भी इसके लिए इंटरनेट पर मौजूद है .

यहाँ पर हम आपको 3 सबसे प्रसिद्ध मेथड्स बताने जा रहे है जिनसे आप किसी भी image/photo को Editable Text format में convert कर पाओगे .

1. Online image to text convert websites

Image to Text Convert करने के लिए यह मेथड सबसे आसान और कम समय वाला है क्योंकि इसमें आपको किसी भी App और software को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है .

Step 1 : सबसे पहले अपने ब्राउज़र में onlineocr.net यह वेबसाइट ओपन कर लें .

Step 2 : वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Select file पर जा कर Image को अपलोड करना है .

Online image to text convert websites

Step 3 : जैसे ही आप convert पर क्लिक करेंगे आपकी इमेज कुछ सेकंड्स में ही text फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगी , इमेज टेक्स्ट में कन्वर्ट होने के बाद आपको वहा पर निचे एक डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा वहां से आप तुरंत अपनी converted file डाउनलोड कर सकते है .

convert image to text

फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको इमेज का पूरा का पूरा टेक्स्ट मिल जायेगा जिसे आप एडिट भी कर सकते हैं और PDF , DOCS , TXT जैसे फॉर्मेट में उस टेक्स्ट को सेव भी कर सकते हैं .

दोस्तों यहाँ पर हमने onlineocr.net इस वेबसाइट से आपको बताया है को कैसे आप किसी इमेज को editable text format में कन्वर्ट कर सकते है . लेकिन इंटरनेट पर onlineocr.net यह एकमात्र वेबसाइट नहीं है जिससे आप यह काम कर सकते है इंटरनेट पर आपको ऐसी Free online OCR वाली बहुत सारी websites मिल जाएगी जो मिनटों में image to text कन्वर्ट कर देती है .

कुछ अन्य Free online OCR websites –
smallseotools.com
newocr.com
products.aspose.app
duplichecker.com

2. Online image to text convert apps

Image to text convert करने के लिए हम Apps का भी यूज़ कर सकते है प्लेस्टोर और appstore में कई सारे free image to text convert ocr वाले apps आपको देखने को मिल जायेंगे .

यदि आपके पास नया वाला स्मार्टफ़ोन है तो उसमे शायद आपको Scanner वाला Application देखने को मिल जायेगा क्योंकि आजकल के सभी नए स्मार्टफोन्स में Scanner App इनबिल्ड दिया होता है उस app की सहायता से आप image to text आसानी से कर सकते हो .

अगर आपके फ़ोन में Scanner वाला app नहीं मिल रहा है तो आप Playstore से उसे डाउनलोड कर सकते है टेंशन वाली कोई बात नहीं है .

यहाँ पर हम आपको Text Scanner [OCR] इस application की मदत से image to text कैसे कन्वर्ट किया जाता है उसके बारे में बताएँगे .

यह App आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेगा इसका size सिर्फ 5.3 MB का है और अभीतक प्लेस्टोर पर इसके 5 मिलियन+ डाउनलोड हो चुके है

अगर आप App की मदत से image to text convert करना चाहते है तो निचे वाले स्टेप्स फॉलो करें .

Step 1 : सबसे पहले Text Scanner [OCR] यह App प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है .

Step 2 : App डाउनलोड करने के बाद यह आपको कैमरा की परमिशन मांगेगा आपको उसे ALLOW कर देना है उसके बाद आपके सामने एक कैमरा ओपन हो जायेगा उससे आप नोट्स का या उस टेक्स्ट का फोटो ले सकते है जिसका आपको text निकालना है .

image to text convert app

Step 3 : फोटो स्कैन करने के बाद वह टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जायेगा जिसे आप save , edit और share भी कर सकते है और साथ ही में वह टेक्स्ट की ऑडियो भी सुन सकते है .

दोस्तों Text Scanner [OCR] यह एक अच्छा OCR एप्लीकेशन है लेकिन इसके अलावा भी प्लेस्टोर पर अलग अलग और शानदार apps भी उपलब्ध है जिनका आप यूज़ कर सकते है .

कुछ अन्य Free online OCR Apps –
Text Scanner – extract text from images
Image To Text
OCR Text Scanner – Image to Text : OCR
Image to Text & Translator

3. Microsoft OneNote

Image को Text में कन्वर्ट करने का हमारा तीसरा मेथड है माइक्रोसॉफ्ट का OneNote – Microsoft OneNote की सहायता से हम इमेज को Editable Text में convert करेंगे .

यह मेथड बिलकुल ऑफलाइन मेथड है इसमें आपको इंटरनेट कनेक्शन कोई जरुरत नहीं होगी , अगर आपके पास एक लैपटॉप/कंप्यूटर या कोई भी स्मार्ट डिवाइस है जिसपर माइक्रोसॉफ्ट की ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है तो आप इस मेथड से १ मिनट के अंदर ही इमेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते है .

वैसे तो सभी विंडोज की सिस्टम्स में OneNote डिफ़ॉल्ट रूप से इनस्टॉल होता है क्योंकि यह microsoft office के साथ ही आपको मिलता है .

अगर आपके सिस्टम में OneNote नहीं है तो आप उसे इनस्टॉल कर सकते है या हमारे दूसरे मेथड्स को try करके image को text फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते है .

How to convert image to text using Microsoft OneNote –

Step 1 : सबसे पहले आप उस इमेज को अपने कंप्यूटर पर ट्रांसफर कर लें जिसको आप टेक्स्ट फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते है , इमेज ट्रांसफर करने के बाद उसे अपने सिस्टम में ओपन कर ले .

Step 2 : अपने सिस्टम में Microsoft OneNote ओपन कर लें . अगर आपको Microsoft OneNote नहीं मिल रहा है तो अपने कीबोर्ड पर WIN + S प्रेस करें आपके सामने सर्च का ऑप्शन खुल जायेगा वहा पर आपको सर्च करना है ‘OneNote’ उसके बाद उसे ओपन कर लें .

Step 3 : OneNote ओपन करने के बाद आपको आपको ‘Insert’ ऑप्शन पर जाना है , Insert में जाने के बाद आपको वहा पर ‘Screen Clipping’ का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें .

Step 4 : Screen Clipping पर जाने से पहले ध्यान रहें की आपका इमेज ओपन हो , Screen Clipping पर क्लिक करने के बाद आप उस इमेज का clip लें , जैसे ही आप क्लिप ले लेंगे यह ऑटोमेटिकली OneNote में copy हो जायेगा अगर नहीं हुआ है तो आप उसे OneNote में manually भी कॉपी कर सकते है .

Step 5 : अब OneNote में कॉपी किये हुए picture पर आपको right click करना है , राइट क्लिक करने के बाद आपको ‘Copy text from picture’ पर क्लिक करना है .

Step 6 : Image के साइड में आपको जो ब्लैंक स्पेस दिखाई दे रहा है उसपर आपको राइट क्लिक करना है और Paste options में जा कर A वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है , जैसे ही आप उस A ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके इमेज का पूरा टेक्स्ट आपको साइड वाले ब्लेंक स्पेस में मिल जायेगा जिसे आप copy भी कर सकते है एडिट कर सकते है या word या नोटपैड पर सेव कर सकते हैं .

दोस्तों उम्मीद है How to convert image to text यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा इसमें हमे देखा की कैसे हम image को text में convert कर सकते है . अगर आपको ऊपर वाली किसी भी OCR image to text मेथड में दिक्कत आ रही है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending Stories